Website Speed Test Karne Ke Liye Top 5 Best Tools

Website SpeedChecker Tool | Website Speed Test Tools

वेबसाइट की Popularity में वेबसाइट स्पीड भी एक इम्पोर्टेन्ट फॅक्टर होता है। यह आपकी वेबसाइट के ट्रॅफिक, Pageviews, Conversion, Salesऔर Bounce Rate को बहुत अधिक प्रभावित करता है । इसलिए वेबसाइट लोडिंग स्पीड को करते रहना चाहिए और उसमे इंप्रूव्मेंट करना आवश्यक है।

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को चेक करने के लिए काई सारे ऑनलाइन टूल उपलब्ध है जो पूरी वेबसाइट का अनॅलिसिस करते है और बताते है की आपको वेबसाइट के किस फॅक्टर में इंप्रूव्मेंट करने की ज़रूरत है। वेबसाइट के किन एलिमेंट को लोड करने में ज़्यादा टाइम लग रहा है जैसे इमेज, स्क्रिप्ट फाइल, वीडियो आदि। .

वेबसाइट ऑनलाइन टेस्ट टूल वेबसाइट के किस किस फॅक्टर को अनॅलिसिस करती है

  • Load times, page sizes, Aur requests check karte hai
  • Different geographical locations Se Website performance Check Karte hai
  • HTTP Headers check karte hai
  • Redirects Check karte hai
  • Minification files ke liye check karte hai
  • Time to First Byte (TTFB) Analyze karte hai

15 Website Speed Test Tools Ki List

यहा पर हम 15 बेस्ट वेबसाइट स्पीड टेस्टिंग टूल्स की लिस्ट प्रदान कर रहे है। सभी टूल्स की अपनी एक यूनीक फीचर्स और रिपोर्टिंग के साथ आते है। आपको जो टूल अच्छा लगे उसका उपयोग आप अपनी वेबसाइट को अनॅलिसिस के लिए उपयोग कर सकते है।

1. GTmetrix – Website Speed Checker Tool

GTmaitrix एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट स्पीड चेकर टूल है जिसे साईट Performance चेक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह पेज स्पीड ​​और yslow दोनो metrix की जाँच करता है और F से A तक ग्रेड प्रदान करता है । ये Tool visually काफ़ी itractive टूल्स है हर फॅक्टर का visually रेप्रेज़ेंटेशन करता है ।

यह आपकी वेब स्पीड को अनॅलिसिस करके रिज़ल्ट को PageSpeed, YSlow, Waterfall, Timings, Video aur History पाँच अलग अलग section में दिखता है ।

इस में आप एक फ्री अकाउंट बना सकते है जो आपको टेस्ट के लिए लोकेशन्स, ब्राउज़र्स, कनेक्षन स्पीड्स बदलने के लिए अनुमति देता है।

2. Pingdom

Pingdomएक बहुत फेमस और पॉपुलर वेबसाइट स्पीड चेकर टूल है। ये एक फ्री टूल है। आप इसमे डिफरेंट लोकेशन्स सेट करके पेज लोड टाइम टेस्ट कर सकते है। यह टेस्ट रिज़ल्ट को डिफरेंट सेक्शन में शो करता है जैसे Page size by content type, page size by domain, requests by content type, and requests by domain.

3. Google’s PageSpeed Insights

PageSpeed Insights Google ke official Website speed test tool hai. Jo Aapki Site speed ko behatar banane mein madad karta hai. Yah aapki website ko 1-100 tak greade deta hai.

Yah PageSpeed Desktop aur mobile dono ke liye Performance report deta hai. Iski report mein Higher score batata hai ki aapki website achhi tarah se optimize hai. Agar aapki website ka score 85 yaa usse upar batata hai to iska arth ye hai ki website ki parformance achhi hai.

4. KeyCDN Website Speed Test

KeyCDN yah bhi ek free website speed checker tool hai. Isme aap 14 different locations se apni website ki speed Analyze kar sakte hai. Yah tool result ko Requests, content size, aur loading time ke alag alag section mein dikhata hai.

5. WebPageTest

WebPageTest एक और Badiyaवेबसाइट स्पीड टेस्ट टूल है जो डिफरेंट लोकेशन्स और डिफरेंट ब्राउज़र से वेबसाइट स्पीड टेस्ट करने की फेसिलिटी प्रवाइड करता है।

इसमे आप अड्वॅन्स्ड टेस्टिंग कर सकते है यह आपके रिज़ल्ट का एक अच्छा ओवरव्यू देता है।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *