IPL Kya HaiIPL Kya Hai

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक प्रसिद्द T20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच है। यह टूर्नामेंट केवल 20-20 ओवर का होता है इसलिए क्रिकेट-प्रेमियों के बीच यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसमें भारत समेत कई अन्य देशों के खिलाड़ी भी भाग लेते हैं। आईपीएल की हर एक टीम भारत के अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करती है। यदि आप नहीं जानते कि IPL क्या है? आईपीएल क्या है (What is IPL) ? आईपीएल (IPL) का फुल फॉर्म क्या है ? IPL ka full form kya hai? इसकी शुरुआत कब हुई ? इसके नियम क्या क्या है ? आईपीएल में टीम कैसे बनती है ? आईपीएल की टीम कौन कौन सी है ? आईपीएल में कितना इनाम मिलता है ? इसमें खिलाड़ियों का ऑक्शन कैसे होता है ? इस लेख में हम आपको हिंदी में आईपीएल (IPL in Hindi) से जुड़े सारे प्रश्नो के उत्तर और आईपीएल से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेंगे ।

आईपीएल क्या है (What is IPL)

यह दुनिया भर में क्रिकेट का सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिकेट लीग हैं जिसका हर साल क्रिकेट प्रेमी इंतजार करते हैं। यह भारत में एक बहुत ही पॉपुलर टूर्नामेंट हैं जिसे के लगभग 80 परसेंट युवा लोग इस टूर्नामेंट को पसंद भी करते हैं। आईपीएल भारत में खेला जाने वाला सबसे पॉपुलर Twenty20 Cricket League है, जो हर साल March से May के बीच खेला जाता है । भारत के 8 राज्यों की कुल 08 टीम भाग लेती थी लेकिन 2022 से अब आईपीएल में 10 टीमों के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जायेगा । जो की भारत के दस अलग-अलग राज्यों से निकाली जाती है। भारत के अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों द्वारा खेला जाता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के द्वारा इसका संचालन किया जाता है।

IPL का फुल फॉर्म क्या है – IPL ka full form kya hai


IPL को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता हैं। क्यों की इसमें सारी दुनिया के बड़े से बड़े खिलाडी हिस्सा लेना चाहते है। आईपीएल का फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier Leage )होता हैं ।

आईपीएल का शुरुआत कब हुई –

IPL मैच दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हैं इसीलिए यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग हैं। आईपीएल का शुरुआत 2008 में हुआ था और इसका सबसे पहला जो T-20 मैच था वह 18 अप्रैल 2008 को हुआ था।

 इसमें कुल 59 मैच खेले गये थे। पहले आईपीएल मैच में या IPL 1 में आठ टीमों ने भाग लिया था। 2008 के मैच में सबसे पहला IPL की ट्रॉफी जिस टीम ने जीती थी वह राजस्थान रॉयल्स था। हर साल आईपीएल की टीमों की संख्या बढ़ती-घटती रहती है।

2008 के बाद से अभी तक हर साल IPL यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग होता हैं । इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने का श्रेय ललित मोदी को माना जाता है । ललित मोदी ही 2008 में इस लीग के फाउंडर और पूर्व कमिश्नर थे।

2023 का आईपीएल भारत में शुरू होने वाला हैं इसमें कुल १० टीम भाग लेंगी। इसमें जिस टीम की जीत होती है उन्हें करोड़ों रुपए का इनाम मिलता हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में कई ऐसे नए नए खिलाड़ी उभर कर आते हैं ।

जिन्हें कि लोग पहले से कम ही जानते हैं लेकिन आईपीएल में उनके द्वारा दिखाई गयी बढ़िया परफॉरमेंस उनकी अच्छी पहचान बना देती है और ऐसे खिलाडी आगे चलकर भारत के क्रिकेट टीम में भी उन्हें जगह मिल जाता हैं।

आईपीएल में कौन-कौन सी टीम शामिल हैं –

IPL में भाग लेने वाली टीमों की लिस्ट –

S. NoIPL Team Name
1Chennai Super kings
2Mumbai Indians
3Kolkata Knight Riders
4Delhi Capitals
5Sunrisers Hyderabad
6Rajasthan Royals
7Royal Challengers Bangalore
8Punjab Kings
9Gujrat Titans
10Lucknow Super Giants

आईपीएल में कब किस टीम ने जीत हासिल किया – IPL Winner Team List


IPL में हर साल कोई ना कोई टीम जरूर जीतता हैं तो उसके बारे में भी जानकारी रखना जरूरी है तो आइए नीचे हम लोग जानते हैं किस साल किस टीम ने जीत हासिल किया –

2008-राजस्थान रॉयल्स
2009-डेक्कन चार्जर्स
2010-चेन्नई सुपर किंग्स
2011-चेन्नई सुपर किंग्स
2012-कोलकाता नाइट राइडर्स
2013-मुंबई इंडियंस
2014-कोलकाता नाइट राइडर्स
2015-मुंबई इंडियंस
2016-सनराइजर्स हैंदराबाद
2017-मुंबई इंडियंस
2018-चेन्नई सुपर किंग्स
2019-मुंबई इंडियंस

2020-मुंबई इंडियंस

2021-चेन्नई सुपर किंग्स

2022- गुजरात टाइटंस


अभी तक आईपीएल में जिस टीम ने सबसे ज्यादा जीत हासिल किया हैं वह हैं मुंबई इंडियंस, मुंबई इंडियंस के टीम ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन आईपीएल में दिखाया हैं ।

आईपीएल के नियम – IPL Rules In Hindi

  • आईपीएल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का चयन 5 विधियों से किया जा सकता है। खिलाड़ियों के चयन के लिए हर साल नीलामी का आयोजन किया जाता है।
  • हर टीम में 16 खिलाड़ी होते हैं, जिनमें 4 खिलाड़ी विदेशी होते हैं। इसके अलावा एक फिजियोथेरेपिस्ट और एक कोच भी होता है। IPL टीम द्वारा विदेशी खिलाड़ियों का चुनाव अंत में किया जाता है।
  • हर आईपीएल क्रिकेट टीम में कम से कम एक नए खिलाड़ी को शामिल करना होता है।
  • 2023 में आयोजित होने वाले आईपीएल मे बीसीसीआई नियमों में परिवर्तन कर सकता है। इस साल 2023 में बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल में “पॉवर प्लेयर” नियम को लाने का विचार किया जा रहा है।
  • इस नियम के अनुसार, विकेट गिरने के बाद या ओवर समाप्त होने के बाद एक टीम के द्वारा मैच में कभी भी खिलाड़ी को बदला जा सकता है। इस नियम को लाने का अंतिम निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लिया जा सकता है।
  • पॉवर प्लेयर नियम लागू होने के बाद टीमों को अंतिम 11 खिलाड़ियों की जगह 15 खिलाड़ियों को चुनना होगा, जिससे ज़रूरत पड़ने पर खिलाड़ी बदलें जा सकें।

IPL 2023 Schedule – IPL 2023 Schedule in Hindi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने IPL 2023 के एक आधिकारिक कार्यक्रम मैं यह घोषणा की कि 2023 का यह इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल का सोलवा संस्करण आने वाले का 20 मार्च से शुरू 28 मई 2023 को यह टूर्नामेंट समाप्त होगा । आईपीएल के इस अपकमिंग एडिशन में 10 प्रतिभागी फ्रेंचाइजी कुल 74 मैचों खेलने के बाद ही आईपीएल ट्रॉफी किसको मिलेगी ये निर्णय हो पायेगा ।

इस लेख में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं हम आशा करते हैं कि आप लोगों को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट लिखकर अपना राय जरूर बताएं और अपने परिवार के मित्रो को शेयर जरूर करें ।

इन्हे भी पढ़े –

One thought on “आईपीएल क्या है ? आईपीएल की पूरी जानकारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *