Telegram App Kya Hai –

टेलीग्राम एक बहुत ही पॉपुलर मेसेजिंग ऐप है। हम अपने दोस्त ओर ग्रूप में अपने मेसेज को Shareकर सकते है। टेलीग्राम ऐप सबसे पॉपुलर मेसेजिंग ऐप है टेलीग्राम ऐप को 10,00,00,000 से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है ।

Telegram को दो Russian भाइयो Pavel Valerievich Durov and Nikolai Durove ने Android Phone के लिए डेवेलोप किया था। टेलीग्राम को 14 अगस्त 2013 को IOSके लिए लॉंच किया गया था । और एंड्राइड फोन के लिए 20 ओक्टोबर 2013 को लॉंच किया गया था ।

Telegram Cloud पर बनी एक इन्स्टेंट मेसेजिंग और Voice Over IP (इंटरनेट प्रोटोकॉल) सर्विस है । टेलीग्राम एक ऐसी ऐप है जिसका डाटा आपके मोबाइल डिवाइस में स्टोर ना होकर टेलीग्राम के सर्वर पर होता है।

दोस्तो आप टेलीग्राम ऐप को अपने मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप आदि में भी इनस्टॉल कर रन कर सकते हो और टेलीग्राम वेब ऐप मीन्स इसके वेब वर्शन को भी आप अपने कंप्यूटर में आसानी से रन कर सकते हो। टेलीग्राम का उपयोग आप 13 लॅंग्वेजस में कर सकते हो।

जैसा की दोस्तो आप जानते है मार्केट में फ़ेसबुक, व्हाट्सप्प भी मेसेजिंग ऐप है लेकिन इन तीनो में से टेलीग्राम ही सबसे बढ़िया ऐप है।

जैसा की हमने आपको इसके फीचर क़ॉम्पयर करके बताया है

FEATURES
TELEGRAM
WHATSAPP
FACEBOOK
Multiple Profile Pictures
Yes
No
NO
Secret Chat
Yes
No
No
Bots
Yes
No
No
Proxy Server
Yes
No
No
Use Multiple Accounts
Yes
No
No
Lock Your Chats
Yes
No
No

ऊपर बताये गए फीचर्स के कारण Telegram App खासा पॉपुलर ऐप है ।

Telegram App Ke Features Best Features

1. Telegram Use Multiple Telegram Accounts
2. Secret Chats – अगर आप ज़्यादा सेक्यूरिटी चाहते है टेलीग्राम आपको सेक्यूरिटी देता है
3. Send And Receive Large Files – आप 1GB तक की फाइल Share कर सकते है
4. Speed – ये अब तक का सबसे फास्टेस्ट मेसेजिंग ऐप
5. Data Storage – मेसेज को सभी डिवाइस पर एक साथ आक्सेस कर सकते है

दोस्तों आशा करता हूँ आपको टेलीग्राम ऐप की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हुए होगी। टेलीग्राम ऐप को ऊपर बताई गयी स्टेप्स का उपयोग करके टेलीग्राम ऐप इनस्टॉल करे और उसका उपयोग शुरू करे।

इन मोबाइल ऐप के बारे भी जाने –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *