आजकल फेसबुक भी एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है अगर आप अपनी मोबाइल फोन की गैलरी में फ़ेसबुक वीडियो डाउनलोड करना चाहते है। फ़ेसबुक डिफॉल्ट रूप से फ़ेसबुक वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है लेकिन वीडियो फोन की गलरी में सेव नही होती है।

अगर आप अपने फोन की गैलरी में फ़ेसबुक वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो आपको फ़ेसबुक वीडियो downloader ऐप या कोई थर्ड पार्टी वेबसाइट का उपयोग करना होगा।

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की फ़ेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे किया जाता है। इसके अलावा कुछ फ़ेसबुक वीडियो downloader App के बारे में भी बताऊंगा जिससे आप आसानी से फ़ेसबुक वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे ? -How To Download Facebook Video

Faceb Book Video download करने के लिए काई सारी 3rd पार्टी वेबसाइट आती है जहा पर आप फ़ेसबुक वीडियो का लिंक कॉपी करके Pasteकर देंगे तो वो आपको वीडियो डाउनलोड डाउनलोड लिंक प्रदान करते है ।

Facebook Video Download करने के लिए  fbdown.net  एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है जहा से आप फ़ेसबुक वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है। आपको बस इस वेबसाइट पर जाकर फ़ेसबुक वीडियो का लिंक कॉपी करके पेस्ट करना है और ये वीडियो डाउनलोड लिंक प्रदान कर देगा।

Facebook Video Downloader List

  • fbdownloader
  • 4K Video Downloader
  • FBDOWN.net
  • GetfVid
  • KeepVid
  • ClipGrab
  • Savefrom.net
  • FB Video Saver
  • FileVid

In Facebook Video Downloader का उपयोग करके आप आसानी से फ़ेसबुक के वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाले ऐप लिस्ट – Facebook Video Downloader Apps List

दोस्तो अगर आप फ़ेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के लिए Facebook Downloader ऐप का सर्च कर रहे है तो कुछ पॉपुलर ऐप है जो फ़ेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने में आपकी हेल्प कर सकते है।

Vidmate

Vidmate एक बहुत ही बढ़िया और पॉपुलर downloading ऐप है । इसकी हेल्प से आप youtube, facebook, Instagram, Twitter जैसे platform से वीडियो ब्राउज और डाउनलोड कर सकते है

Videoder

Facebook video download करने के लिए videoder भी बहुत बढ़िया ऐप है यह ऐप आपको फेसबुक से कोई भी वीडियो आपकी फ़ोन गैलरी में डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है।

Vidmate की तरह आप youtube, facebook, Instagram, twitter जैसे socialmedia platform की वीडियो browse और donwload कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *