php8.1

PHP का फुल फॉर्म है PHP – Hypertext Preprocessor है। एक Open Source Server side scripting language है। PHP का उपयोग Dynamic वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है। अर्थात ऐसी वेबसाइट जिसमे आप डाटा डाटाबेस में सेव रेटरीवे कर सकते हो।

PHP एक Scripting Language है जिसका उपयोग Web Applications और Webpage को Server Side मे Control करने के लिए किया जाता है । यदि आप web development सीखना चाहते हैं तो आपको PHP जरूर आना चाहिए । क्यों की आज कल जितने भी ओपनसोर्स CMS जैसे WordPress, Joomla , Laravel इत्यादि सभी PHP पर बने है ।

दोस्तों इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे आज हम आपको PHP के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कई सारे सवाल जैसे PHP क्या है? What is PHP in Hindi? (PHP kya hai in Hindi) PHP की प्रमुख विशेषताएं क्या है? इसके क्या उपयोग हैं? यह काम कैसे करता है । सभी सवालों के उत्तर आपको मिल जायेगा ।

PHP को 1994 में Rasmus Lerdorf द्वारा बनाया गया। Rasmus Lerdorf ने शुरुवात में इसे अपने Online resume को track करने के लिए बनाया था। जिसका नाम उन्होंने Personal Home Page Tool (PHP) रखा। इसे 1995 में लॉन्च किया गया था। इंटरनेट पर कई वेबसाइट हैं जो PHP में ही बनी है है । आजकल के जितने भी Popular CMS है वो सभी PHP Based है। PHP 8.1.4 PHP का नवीनतम संस्करण है, जिसे 17 March 2022 को रिलीज़ किया गया था ।


PHP की प्रमुख विशेषताए (Features of PHP) –

  • PHP एक interpret की गई भाषा है अर्थात इसको compilation की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • PHP अन्य scripting भाषाओं ASP और JSP की तुलना में तेज़ है
  • PHP एक सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग Language है जिसकी मदद से Dynamic Webpage या Web एप्लीकेशन बना सकते है। इससे आप अपने वेबसाइट को डेटाबेस से कनेक्ट करके डाटा का आदान प्रदान कर सकते है।
  • PHP एक object-oriented भाषा है।
  • PHP एक open-source स्क्रिप्टिंग भाषा है।
  • PHP कई प्रोटोकॉल का support करता है। जैसे की HTTP , LDAP , IMAP
  • Cookies को Send और Receive करने के लिए भी php का उपयोग होता है।
  • PHP की सहायता से Email Send कर सकते है।
  • PHP से Database में कई (CURD)ऑपरेशन जैसे की Insert,Delete,Update का सकते है।
  • PHP डाटा को एन्क्रिप्ट करने में भी मदद करता है और फॉर्म Validation PHP की सहायता से कर सकते है।
  • हलाकि आज के समय में कई Backend Languages मौजूद है पर PHP , HTML के साथ Embedded होती है इससे सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
  • Execute हो जाने के बाद PHP Code Html के रूप में Show होता है। डाटाबेस में जो भी Element होते है उसे PHP के द्वारा Modify, Delete, Edit किया जा सकता है।
  • PHP सीखने के लिए एक दम सरल और आसान है।
  • PHP कीकम्युनिटी काफी बड़ी और एडवांस है जहा पर आपको सभी समस्याओ और प्रॉब्लम का सलूशन मिल जाता है ।

Why use PHP

  • PHP एक server-side स्क्रिप्टिंग भाषा है, जिसका उपयोग MySQL डेटाबेस के साथ dynamic web applications को डिजाइन करने के लिए किया जाता है।

  • यह dynamic कंटेंट, डेटाबेस और साथ ही वेबसाइट के लिए session tracking को हैंडल करता है।
  • आप PHP में session बना सकते हैं।
  • यह cookies variable तक पहुँच सकता है और cookies भी सेट कर सकता है।
  • यह डेटा को encrypt करने और validation लागू करने में मदद करता है।
  • PHP कई प्रोटोकॉल जैसे HTTP, POP3, SNMP, LDAP, IMAP और कई अन्य का समर्थन करता है।
  • PHP भाषा का उपयोग करके, आप अपनी वेबसाइट के कुछ पृष्ठों के access के लिए उपयोगकर्ता को नियंत्रित कर सकते हैं।
  • PHP को install करना और set up करना आसान है, यही मुख्य कारण है कि PHP सीखने के लिए सबसे अच्छी भाषा है।
  • PHP forms को Manage कर सकता है, जैसे कि – forms का उपयोग करके उपयोगकर्ताओं से डेटा collect करना, इसे डेटाबेस में सहेजें और उपयोगकर्ता को उपयोगी जानकारी लौटाएं। उदाहरण के लिए – Registration form, Signup Form

Advantages Of PHP In Hindi


PHP Language के बहुत सारे लाभ है ये लाभ निम्न लिखित है –

PHP को अलग-अलग Platform पर Run कराया जा सकता है। जैसे – Linux, Unix, Windows, Mac, Os X आदि।


यह Php लैंग्वेज सीखने में भी बहुत आसान है।


PHP Language बिल्कुल फ्री है। इसे आप PHP की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।


जो भी सर्वर आज हम इस्तेमाल करते है यह उन सभी के लिए अनुकूल है। जैसे – Apache, Iis Etc.

PHP आसानी से MySQL और Apache दोनों के साथ इंटरफेस करती है।


PHP के द्वारा कई बड़ी e-commerce websites developed की गई है। जैसे Amazon, Flipkart etc. इन websites के पास अच्छा database होता है। जिसके कारण इन Websites को एक good database management system की जरूरत होती है। इसके लिए PHP में एक build-in module होता है। जो आसानी से database में connect करने में मदद करता है।

PHP Language कैसे सीखें?


PHP इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Programming language है। PHP की मदद से Powerful Website बना सकते है। PHP सीखने में ज्यादा कठिन नही है। बस PHP सीखने के लिए थोड़ा समय देना होगा। PHP सीखने के लिए नीचे बताये गए steps को फॉलो करे।

PHP को इनस्टॉल कैसे करे ?

सबसे पहले PHP में वर्क करने के लिए PHP को इनस्टॉल करना जरूरी है कई सारे वेब सर्वर सॉफ्टवेयर आते है जो विंडोज और एप्पल बेस्ड IOS ऑपेरेटिंग सिस्टम के लिए आते है इसको इनस्टॉल करके आप PHP इनस्टॉल कर सकते है और उनपर वर्क कर सकते है । सबसे पॉपुलर XAMPP है इसको आप डाउनलोड करके अपने सिस्टम पर इनस्टॉल कर सकते है यह आपके सिस्टम में Apache, Mysql और PHP इनस्टॉल कर देगा ।

इसके द्वारा आप PHP में जितना भी काम करेंगे वह सब डाटा आपका इस server पर store रहेगा। आपको free web server व paid web server दोनों ही internet पर मिल जाएंगे।

PHP काम कैसे करता है ?

PHP को HTML में लिखा जाता है पर इसे Execute करने के लिए Server install होना चाहिए। जिसे हम वैम्प/XAMP कहते है।
PHP को एक प्रकार से Software भी कह सकते है जो Web Server में Install होता है। और User के Request करते ही Data को कुछ ही Seconds में Browser में भेजता है।

यह Process total दो भाग में विभाजित होती है।

Copy Mode : इसमें Plain HTML को Final Output में Copy करा जाता है।

Interpret Mode : इसमें PHP Script का Execution होता है और उसे Output में जोड़ दिया जाता है।

PHP में Comments कैसे करे ?

कई बार PHP में Programming करते समय Comment करने की जरूरत पड़ती है। यह Comment किये गए पार्ट को Compiler Read नहीं करता। PHP में Comment करने के दो तरीके है। Single Line Comment and Multi Line Comment

1 ) Single Line Comment : PHP में Single Line Comment “//” यह Symbol से की जाती है। इससे Single Line को Comment कर सकते है।
Ex :
<?php

// This is Technovichar Website

?>

2 ) Multiline Comment : PHP में Multiline Line Comment “/* */” यह Symbol से की जाती है। इससे Multiple Line को Comment कर सकते है।

Ex :

PHP में First Program कैसे बनाये ?

PHP में first Simple Hello World Program कैसे बनाते है उसकी Detail यहाँ पर दी गई है।

<?php echo “hello World”; ?>

Output : Hello World

PHP के Program को HTML में Embed कैसे करे ??

PHP Program को HTML में Embed करने के लिए Simple HTML File Create करने के बाद उसमे Hello World वाला Program insert करना है।

PHP में Data Type ?

PHP कई Different Data Types को Support करता है। जिसकी List यहाँ पर दी गयी है

String
Integer
NULL
Float
Double
Boolean
Array
Object
Resource

PHP के हानि नुक्सान

PHP में कई बार Large Application को Manage करना मुश्किल हो जाता है।

Developers के मुताबिक Errors Handling करने में PHP की क्षमता बहुत कम होती है।

PHP Framework या Tools का ज्यादा उपयोग करने से Online Applications के Performance पर खराब असर पड़ता है।

किसी भी Programming Language के अपने अपने फायदे और नुकशान होते है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है की PHP का Use नहीं होता।

PHP में बनाये गए बड़े बड़े प्रोजेक्ट Projects की डिटेल्स ?

  • E Commerce Website / Application
  • शॉपिंग कार्ट
  • डायनामिक वेबपेज
  • कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम
  • होटल मैनेजमेंट ,
  • Movie टिकट बुकिंग सिस्टम जैसे कई और Projects PHP की सहायता से आप बना सकते है।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

One thought on “PHP क्या है ? PHP की संपूर्ण जानकारी हिंदी में”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *