आजकल टीवी का युग बदल गया है डेली नयी नयी टेक्नोलॉजी आ रही है । पहले जमाने में CRT वाले टीवी आते थे फिर LCD टीवी, LED टीवी आए लेकिन 2008 में पहली बार स्मार्ट टीवी लॉंच हुआ । लेकिन इसके बारे में कुछ ज़्यादा जानकारी नही थी । लोगो के पास स्मार्ट टीवी के बारे में ज़्यादा इन्फर्मेशन नही है स्मार्ट टीवी एकदम एंड्राइड जैसा ही चलता है ।

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की

What Is Smart TV ? What is Andorid TV ?
Difference between Smart TV and Smart TV in Hindi?


हम सभी जानते है ऐंड्रोइड एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की मोबाइल और टॅबलेट पर चलते है जिसमे सभी ऐप को इनस्टॉल कर सकते है और सभी एंड्राइड ऐप चला सकते है।

इसमे रैम, रोम, प्रोसेसर होता है जैसा की एक कंप्यूटर में होता है और उसी तरह होता है इसीलिए इस टीवी को स्मार्ट टीवी नाम निकला गया है जिसको ऐंड्रोइड टीवी भी कह सकते है। ऐंड्रोइड टीवी एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करती है इस लिए उसे एंड्राइड टीवी कहा जाता है ।

तो दोस्तों जानते है एंड्राइड टीवी और स्मार्ट टीवी में कौन कौन से मुख्या अंतर है

स्मार्ट टीवी क्या है – What Is Smart TV In Hindi

स्मार्ट टीवी क्या है – जैसा की नाम से ही स्पष्ट है स्मार्ट टीवी वह है जो नॉर्मल टीवी से ज़्यादा स्मार्ट हो या नार्मल टीवी ये ज्यादा उन्नत हो और उसमे सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जैसे इंटरनेट कनेक्शन BlueTooth, WIFI, और आधुनिक टेक्नोलॉजी होती है

LED टीवी में भी आज कल काई ऑप्शन आने लग गये है। जैसे USB Port, HDTV Port, HDMI Port. काई नये नये ऑप्शन आ चुके है। इन्हे ज़्यादातर सभी लोग जानते है आजकल मोबाइल फोन की तरह टीवी भी आने लग गये है।

जिनमे हम ऐंड्रोइड ऐप, डाउनलोड और इनस्टॉल, इंटरनेट ब्राउज़र, गूगले असिस्टेंट, गूगल मैप आदि चला सकते है. इन टीवी में हम कोई भी मूवी , चॅनेल, न्यूज़, यूट्यूब आदि ऐप चला सकते है

स्मार्ट टीवी में कोई भी कुछ भी ऑनलाइन देख सकते है पहले लोग डिश पर चैनल देखने के लिए रीचार्ज करना पड़ता था लेकिन स्मार्ट टीवी में इंटरनेट दाता से सब कुछ फ्री में देख सकते है।

जिसमे WIFI, bluetooth, Hotspotऔर ऐंड्रोइड सपोर्ट जैसे फीचर्स आने लगे है इसलिए इसका नाम स्मार्ट टीवी Smart TV दिया है

सभी स्मार्ट टीवी ऐंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम से नही बने होते है कुछ टीवी Tizen OS से बने होते है कुछ टीवी WebOs से बने होते है। इन ऑपरेटिंग सिस्टम की लिमिट होती है और कुछ लिमिट तक ऐप्स रन होते है जैसे सॅमसंग के कुछ स्मार्ट टीवी ।

जिस प्रकार मोबाइल स्मार्ट सॅमसंग z1, सैमसंग z2, सैमसंग z4 etc. वैसे सॅमसंग के कुछ टीवी जो तिज़ें ओस से बने होते है. जिसमे कुछ लिमिट तक ऐप इनस्टॉल कर पाते है वो आंड्राय्ड टीवी नही होते है इसलिए इन्हे आंड्राय्ड टीवी नही कह सकते है.

एंड्राइड टीवी क्या है – What is Android TV in Hindi?

एंड्राइड एक स्मार्ट टीवी ही होता है और यह स्मार्ट टीवी की तरह ही काम करती है लेकिन जो मुख्या अंतर है वो यह है की एंड्राइड टीवी एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनी होती है और वो एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही वर्क करती है।

एंड्राइड टीवी पर आप सारे एंड्राइड ऐप चला सकते है आप आंड्राय्ड टीवी पर एंड्राइड ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल भी कर सकते है। ऐंड्रोइड टीवी में आप APK को भी इनस्टॉल कर सकते है। ऐंड्रोइड टीवी में गूगले प्ले स्टोर होता है जहा से आप सारे ऐप इनस्टॉल कर सकते है ऐंड्रोइड टीवी में आप गेम्स भी खेल सकते है।

Smart TV स्मार्ट टीवीAndroid TV – एंड्राइड टीवी
सभी स्मार्ट टीवी एंड्राइड टीवी नहीं होते है। इस प्रकार के टीवी एंड्राइड टीवी होते है।
स्मार्ट टीवी अपने कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम पर WebOs, etc वर्क करता है। Android TV एंड्राइड मुख्यतः एंड्राइड OS पर चलते है।
Smart TV सारे ऐप नहीं चलते हैAndroid TV सारे ऐप चलते है
स्मार्ट टीवी एंड्राइड टीवी की तुलना में सस्ते होते हैएंड्राइड टीवी स्मार्ट टीवी की तुलना में महंगे होते है।
स्मार्ट टीवी (Smart TV) को एंड्राइड टीवी में कन्वर्ट करने के लिए अलग से एंड्राइड TV बॉक्स लगवाना पड़ता है। Android TV mein Android TV Box ki jaroorat nahi hoti hai.

एंड्राइड TV बॉक्स क्या है -Android TV Box Kya Hota Hai? Isse Android TV Kaise Banaye?

एंड्राइड टीवी बॉक्स क्या होता है – जनरल टीवी में ऐंड्रोइड टीवी बॉक्स लगाकर ऐंड्रोइड टीवी बना सकते है। यह एक एक छोटा सा बॉक्स होता है जिसको USB केबल ओर HDMI केबल से टीवी में कनेक्ट कर सकते है और अपनी टीवी को ऐंड्रोइड टीवी की तरह चला सकते है ।

इन्हे भी देखे –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *