दोस्तों आज कल सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक है क्रिप्टो करेंसी आज कल हर जगह हर कोई क्रिप्टो करेंसी की ही बात कर रहा है तो क्या आप भी जानना चाहते हैं Cryptocurrency क्या है? (What is Cryptocurrency in Hindi) क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती है ? क्रिप्टो करेंसी की क्या टेक्नोलॉजी है ? आप क्रिप्टो करेंसी की खरीद बिक्री कैसे कर सकते है ? उसको खरीद कर लोग कैसे अमीर बनते है ? तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े हम आपको Cryptocurrency के बारे में सभी जानकारी देंगे ।

आखिर ये Cryptocurrency क्या है (What is Cryptocurrency in Hindi)? क्या कारण है सभी Cryptocurrencies को खरीद रहे है और इसके बारे में बात कर रहे है। बहुत ही कम समय में Cryptocurrency ने financial market में अपना सिक्का जमा लिया है।

Cryptocurrency क्या है?

Cryptocurrency एक तरह की डिजिटल करेंसी है, जो केवल digital form में मौजूद होता है जोकि पूरी तरह वर्चुअल है जिसका एक्सिस्टेंस कंप्यूटर पर ही है और इसमें पेमेंट मेथड पूरी तरह से ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में किया जाता है। Cryptocurrency को साइबर कैश भी कहा जाता है । क्रिप्टोकरेंसी को आप वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency) या डिजिटल करेंसी (Digital Currency) भी कह सकते है ।

Cryptocurrency पूरी तरह से वर्चुअल है इसको आप न तो देख सकते हैं, न छू सकते हैं, क्योंकि फिजिकल रूप में क्रिप्टो करेंसी एक्सिस्टेंस नहीं है । इसलिए इसे वर्चुअल करेंसी भी कहा जाता है । क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने वालो को काफी अच्छा return मिल रहा है इसलिए ये कुछ सालों में काफी प्रचलित हो गयी है और इसको कई देश अपने यहाँ लीगल टेंडर करने वाले है।

आपने बिटकॉइन के बारे में तो सुना ही होगा जो की पहली क्रिप्टो करेंसी है। आज की डेट में 8000 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी मार्किट में है । अब क्रिप्टो करेंसी बेस्ड एक नई payment system का प्रचलन बढ़ रही है जिसमे आप अपने सभी पेमेंट क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से भी करसकते है।

क्रिप्टो के इतिहास की बात करे तो क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत 2009 में हुई थी जो “Bitcoin” थी। इसको जापान के Satoshi Nakamoto नाम के एक इंजीनियर ने बनाया था। शुरुआती दौर में यह उतनी प्रचलित नहीं थी, किन्तु धीरे-धीरे इसके रेट आसमान छूने लगे।

क्रिप्टो की एक छोटी पार्ट को सटोसी भी कहते है जैसे 1 डॉलर में 100 सेंट् होते है और एक रुपये में 100 पैसे होते है वैसे ही 1 सटोसी में 10 मिलियन सटोसी होते है।

क्रिप्टो करेंसी मुख्या टर्म्स –

क्रिप्टोकरेंसी को अच्छी तरह से समझने के लिए इसमें उपयोग में आने वाले कुछ मुख्या terms के बारे में हमें पता होना चाहिए –

Ledger– वित्तीय transactions (debits और credits) का लेखा जोखा रखने के लिए जिस डॉक्युमेंट इस्तेमाल किया जाता है उससे Ledger कहते हैं।

Peer-to-Peer network– यह नेटवर्क तब बनता है, किसी नेटवर्क में दो या दो से अधिक PC जुड़े होते हैं और बिना किसी सर्वर कंप्यूटर के संसाधनों को साझा करते हैं।

Blockchain– यह एक decentralized, डिस्ट्रिब्यूटेड ledger के रूप में परिभाषित किया जाता है जो अपरिवर्तनीय और पारदर्शी तरीके से digital asset को रिकॉर्ड करता है।

Cryptography– Code के उपयोग के माध्यम से सूचना और संचार का method है, ताकि जिनके लिए यह जानकारी भेजी गई केवल वही, इसे पढ़ और संसाधित कर सकें।

Mining– क्रिप्टोक्यूरेंसी में transaction की पुष्टि करने और उन्हें public ledger में जोड़ने की प्रक्रिया को mining कहा जाता हैं. इस कार्य को करने वाले व्यक्ति को, “Miners” कहते हैं, जो एक जटिल कम्प्यूटेशनल समस्या को हल करते हैं।

क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती है ?

क्रिप्टोकरेंसी Blockchain टेक्नोलॉजी पर काम करती है । यानि कि इसमें लेन-देन का रिकॉर्ड ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से रखा जाता है। जो की पूरी तरह से सिक्योर और अप्रवर्तनीय होता है साथ ही Powerful Computers द्वारा इसकी निगरानी की जाती है, जिसे Cryptocurrency Mining कहा जाता है। जो Block में रखा जाता है। और इस Block की Security और Encryption का काम Miners का होता है। इसके लिए वे एक Cryptographic पहेली को हल कर Block के लिए उचित hash (एक कोड) ढूँढते हैं।

जब कोई माइनर सही hash ढूँढ़कर Block को सुरक्षित कर देता है। तो उसे Blockchain में जोड़ दिया जाता है और Network में मौजूद अन्य Nodes (Computers) द्वारा उसे Verify किया जाता है। इस प्रोसेस को Consensus कहा जाता है।

अगर Consensus में Block के Secure होने की पुष्टि हो जाती है और वह सही पाया जाता है। तो उसे Secure करने वाले Miner को Crypto coins दिए जाते हैं। यह दरअसल एक Reward होता है, जिसे Proof of Work कहा जाता है।

Cryptocurrency कितने प्रकार की है?

1.Bitcoin

Bitcoin दुनिया से सबसे पहली Cryptocurrency है जिसे Satoshi Nakamoto ने 2009 में बनाया था ये एक digital currency है जिसे की केवल online ही goods और services खरीदने के लिए इस्तमाल किया जाता है। यह एक De-centrallized currency है जिसका अर्थ है की इसपर Government या किसी भी इंस्टीटुएशन का सीधे तौर पर कोई कण्ट्रोल नहीं होगा यह De-centrallized होगी। अगर हम आज की बात करें तो इसका मूल्य अब काफी ज्यादा बढ़ गया है जो की अब लगभग 46 Lacks के करीब है एक Bit coin का मूल्य।

क्रिप्टोक्यूरेंसी के लाभ –

  • क्रिप्टोकरेंसी पूरी तरह से सुरक्षित होने की वजह से धोखाधड़ी की उम्मीद बहुत कम है।
  • बैंक की तुलना में transaction cost बहत ही कम है।
  • इसका लेनदेन 24X7 होता है दिन या रात के किसी भी समय लेनदेन कर सकते हैं, और खरीद और निकासी की कोई सीमा नहीं है।
  • मुद्रा विनिमय में उतार-चढ़ाव, और इसी तरह की जटिलताओं के बिना एक देश से दूसरे देश में ट्रांसफर किए जा सकता है।
  • बहुत सारे digital wallets है, जिनके वजह से क्रिप्टो करेंसी को खरीदना,बेचना और इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान है।

क्रिप्टोक्यूरेंसी के नुकसान –

  • क्रिप्टो करेंसी का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है एक तरह से ये वर्चुअल है , इसका मुद्रण नहीं किया जा सकता है।
  • इसको कंट्रोल करने के लिए कोई Central authority ना होने की वजह से इसका प्रॉपर रेगुलेशन और शिकायत का निराकरण सही से नहीं हो पाता है।
  • क्रिप्टो करेंसी उपयोग गलत कामों जैसे हथियार की खरीद-फरोख्त, ड्रग्स, कालाबाजारी आदि के लिए आसानी से किया जा सकता है।
  • इसकी कीमत में कभी बहुत अधिक तेजी और गिरावट देखने को मिलता है, जिसकी वजह से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना जोखिम भरा सौदा है।
  • यदि कोई ट्रांजैक्शन आपसे गलती से हो गया तो आप उसे वापस नहीं मंगा सकते हैं।

क्रिप्टोक्यूरेंसी में कैसे निवेश करें?

क्रिप्टो में निवेश करने के लिए बहुत सारे वेबसाइट या apps जिनके मदद से आप क्रिप्टोकरेंसी जैसे Bitcoin, Shiba inu Coin Dogecoin आदि में निवेश, खरीद, बेच सकते हैं.

  • CoinMarketCap
  • Coinbase
  • Wazirx
  • CoinSwitch Kuber
  • Coincdx
  • Unocoin
  • Zebpay

दोस्तों आशा करता हूं क्रिप्टोक्यूरेंसी के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी और इसने आपके नॉलेज को बढ़ाई होगी । यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *