आज के इस सोशल मीडिया के युग में सभी लोग एक दूसरे से फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प के जरिये एक दूसरे से जुड़े हुए है। आज कल बातचीत और फोटो शेयरिंग सबसे ज्यादा व्हाट्सएप के द्वारा जयदा होती है। सभी के फ़ोन पर आपको व्हाट्सएप मिल जाएगा। अगर आपका फ़ोन कही गुम हो जाता है या ख़राब हो जाता है तो आप के जोभी जरूरी फोटो व्हाट्सएप पर है सभी चले जाएंगे। इसलिए हमको WhatsApp Chat का बैकअप रखना चाहिए।

आज हम आपको बताएँगे की आप WhatsApp का Backup कैसे लें, जब भी आपके फ़ोन पर कोई प्रॉब्लम आये या वो कही गुम हो जाए तो आप अपने WhatsApp messages, photos या video delete होने पर वापस ला सके।

जो सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका है वो है Google Drive में WhatsApp backup लेना यह बस मिंटो में हो जाता है और यह पूरी तरह से free सर्विस है जो गूगल द्वारा प्रदान की गयी है। गूगल ड्राइव में आपके फ़ोन का Backup लेने के लिए आपका Android Google drive के साथ synchronize होना चाहिए। अगर नहीं है तो आप गूगल ड्राइव में अकाउंट बना कर उसको synchronize करले।

WhatsApp Chat का बैकअप कैसे ले?

  1. सबसे पहले अपने Mobile में Whatsapp को Open करना है
  2. WhatsApp चाट screen के top-right में three dots पर click करें और Settings में जाएं।
  3. Settings के के अंदर जाए जहाँ आपको चैट ऑप्शन, अकाउंट नोटिफिकेशन स्टोरेज एंड डाटा आदि दिखेगाऔर Chats option पर click करें।

4. Chats के Next पेज पर Chat Backup के Option पर Click करें।

5. Chat Backup में आपको Back up to Google Drive में जाकर आप अगर रोज बैकअप लेना चाहते है तो “Daily”, हफ्ते में एक दिन तो “Weekly”, अगर महीने में एक दिन तो“Monthly” को select करें ।

6. Google Account से Gmail id select करें ।

7. Include Videos में से वीडियो backup के लिए इसे On करें ।

इन सब सेटिंग को करने के बाद आपको BACK UP के बटन पर क्लिक करें और कुछ मिंटो में आपके WhatsApp का backup गूगल ड्राइव ले लिया जाएगा जाएगा।

अगर आप गूगल ड्राइव पर एक साल तक व्हाट्सप्प का कोई बैकअप नहीं लेते है तो ऑटोमेटिकली रूप से आपके Google Drive account से हटा जाएंगे हैं।

WhatsApp बैकअप कैसे Restore करें?


जब आप नए फोन पर WhatsApp install करना चाहते हैं, तो आपके बैकअप के माध्यम से आपके सभी messages और media को restore करने की प्रक्रिया एक दम आसान है। जिस गूगल अकाउंट से आपने अपने व्हाट्सप्प का बैकअप लिया है उसमे लॉगिन करे।

  • WhatsApp को Play Store से WhatsApp install करें।
  • इसे open करें और अपना फोन नंबर verify करें।
  • सेटअप के दौरान Restore पर click करें।
  • Next पर tap करें और WhatsApp बैकअप के पूरा होने का वेट करे ।


WhatsApp का बैकअप लेने से आप अपने account और data को एक नए डिवाइस पर आसानी से लोड कर सकते हैं ।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *