Instagram Reels Kya Hai ? – इंस्टाग्राम रील्स का उपयोग करके आप 15 सेकेंड का शॉर्ट वीडियो बना सकते है। इंस्टाग्राम रील्स में फिलटर्स और म्यूज़िक भी आड कर सकते है। इंस्टाग्राम रील्स वीडियो में ऑडियो, एफेक्ट और न्यू क्रियेटिव टूल्स और अपनी क्रियेटिविटी का उपयोग करके इसको और अधिक एंटेरटनमेंट और सुंदर बनाया जेया सकता है। इंस्टाग्राम फीड पर अपने फॉलोवर के साथ Reels वीडियो Share भी कर सकते है।

इंस्टाग्राम रील्स भी टिकटोक जैसा है इंस्टाग्राम रील्स का उपयोग करके आप 15 सेकेंड का वीडियो क्रीट कर सकते है । Instagram यूज़र अपने इश्स 15 सेकेंड की वीडियो क्लिप रेकॉर्ड और एडिट कर सकते है। साथ ही आप इसमे कोई म्यूज़िक भी लगा सकते है। इस वीडियो को आप अपनी स्टोरी, फीड और रील्स में शेयर कर सकते है।

Instagram Reel कैसे बनाये

अगर आप इंस्टाग्राम रील्स का उपयोग करके वीडियो createकरना चाहते है तो ये बहुत आसान है। इंस्टाग्राम रील्स इंस्टाग्राम की एक नयी फीचर है। यह “Story” मेनू के बगल में है।

इंस्टाग्राम रील वीडियो क्रियेट करने के लिए इंस्टाग्राम Storiescameraकॅमरा ओपन करे। आपको 3 ऑप्शन Live, Story और Reels.

आपको Reel Option पर क्लिक करना है यहा आपको कई सारे Option दिखाई देंगे ।

Audio – आप इंस्टाग्राम म्यूज़िक लाइब्ररी से अपनी वीडियो के म्यूज़िक सेलेक्ट कर सकते है या अपनी खुद की ओरिजिनल ऑडियो का उपयोग कर वीडियो बना सकते है। जब आप अपनी ओरिज्णल ऑडियो के साथ रील Shareकरते है तो टिक टोक की तरह दूसरे लोग भी आपकी ऑडियो का उपयोग करके रील बना सकते है।

AR Effects – आप अपने रील्स के लिए इफेक्ट्स सेलेक्ट कर सकते है ।

Timer and Countdown – आप अपने किसी भी क्लिप की रेकॉर्डिंग के लिए टाइमर सेट करे एक बार जब आप रेकॉर्ड दबाते है तो रिकॉर्डिंग शुरू होने से पहले आपको 3-2-1 की गिनती दिखाई देती है।

Speed – इस ऑप्शन से आप अपने वीडियो की रेकॉर्डिंग स्पीड (0.3x, 0.5x, 1x, 2x, 3x) सेट कर सकते है

सारा कुछ सेट्टिंग करने के बाद अब अपनी वीडियो रेकॉर्डिंग स्टार्ट करने के लिए White Circular icon आइकान पर क्लिक करे।

इसके अलावा आप अपनी गैलरी से वीडियो सेलेक्ट कर सकते है। इस तरह आप बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम रील्स का उसे करके टिक टोक की तरह शॉर्ट वीडियो क्रियेट कर सकते है।

Instagram Reels को शेयर कैसे करे

जब आपकी इंस्टाग्राम रील रेडी हो जाए तो शेयर स्क्रीन पर जाए जहा आप अपनी रील को ड्राफ्ट में सेव कर सकते है। कवर इमेज भी चेंज कर सकते है caption और Hashtag भी जोड़ सकते है और अपने फ्रेंड्स को tagकर सकते है।

अपनी रील को अपने फॉलोवर्स के साथ Shareकर सकते है या आप अपनी रील्स को एक्सप्लोर में Shareकर सकते है। जहा से आप अधिक व्यूस प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा जब आप रील्स Share करे उसमे Hashtag का उपयोग करे जिससे जब कोई उस Hashtag पर क्लिक करे तो आपकी वीडियो भी दिखे ।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *