दोस्तो आज कल हर कोई स्मार्ट फोन का उपयोग करता है और Youtube आज कल हर किसी के मोबाइल में मिल जाता है। Youtube गूगल का एक पॉपुलर वीडियो प्लॅटफॉर्म है। Youtube ऐप सभी मोबाइल में Bydefault आता है। yotuube ऐप दुनिया में सबसे ज़्यादा उपयोग किया जाने वाला ऐप है।

जबसे इंटरनेट चीप हुआ है तबसे इंटरनेट का उपयोग भी बढ़ा है और साथ ही साथ Youtube का उपयोग भी बढ़ा है। आजकल इंटरनेट टेक्नालजी में भी इम्प्रूवमेंट हुआ आजकल 4G इंटरनेट टेक्नालजी आ चुकी है और 5G इंटरनेट टेक्नालजी आने वाली है। इससे Youtubeपर वीडियो देखना भी आसान हुआ है। और अधिक से अधिक लोग Youtube पर जाकर वीडियो देख रहे है। Youtube की viewership तेज़ी से बढ़ी है और नये नये क्रियेटर भी अपने अपने चैनल बना कर आए है।

अगर आपकी इंटरनेट स्पीड बढ़िया है तो Youtube पर ऑनलाइन वीडियो देखना आसान है लेकिन वीडियो डाउनलोड करना बड़ा कठिन है। Youtubeअप ऐप से वीडियो डाउनलोड करना ईज़ी है लेकिन वो यूट्यूब ऐप पर ही डाउनलोड होती है।

यूट्यूब के बहुत सारे यूज़र यूट्यूब से वीडियो How to download video from youtube instantly कैसे डाउनलोड करे हमेशा सर्च कर ते रहते है दोस्तो आज हम आपको यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करे उनके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

यूट्यूब से मूवी डाउनलोड कैसे करे – How To Download Movie From Youtube

यूट्यूब से मूवी डाउनलोड करने के कई सारे तरीके है पर यहा हम मुख्या मेथड जैसे Youtube movie download ऐप द्वारा, Youtube movie without app, Direct youtube से मूवी डाउनलोड करना बताएँगे जिससे आप यूट्यूब से movie डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन की वीडियो गैलरी मेमोेरी कार्ड में डाउनलोड कर सकते है।

To chaliye Dosto Shuru Karte hai ...

ऐप के द्वारा यूट्यूब से मूवी डाउनलोड – Youtube Movie Video Download By Apps

यूट्यूब से मूवी डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका ऐप द्वारा यूट्यूब से मूवी डाउनलोड करना है । गूगले प्ले स्टोर में काई सारे ऐप अवेलबल है। जिनका उपयोग करके आप आसानी से यूट्यूब से वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

काई बारी ऐसे ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी नही मिलते है तो गूगले में सर्च कर इनस्टॉल कर सकते है। यहा मैं बेस्ट यूट्यूब मूवी डाउनलोड ऐप की लिस्ट नीचे देने जा रहा हू –

बेस्ट यूट्यूब मूवी डाउनलोडर ऐप – Best Youtube Video Downloader Apps

1. YouTube Go Apps

2. TubeMate Apps

3. Videoder App

4. SnapTube App

5. InsTube App

6. VidMate App

7. NewPipe App

8. YouTube Downloader for Android

9. YTD Video Downloader for Android

10. OGYouTube App

11. YMusic App

12. KeepVid App

13. GetTube App

14. arkTube App

15. TubeX App

उपर बताए गये सबसे पॉपुलर Youtube movie Downloader App है जिनको अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल करके यूट्यूब से मूवी डाउनलोड कर सकते है।

ऐप के द्वारा यूट्यूब मूवी डाउनलोडर ऐप – Apps Se Youtube Video Download Kaise Kare

Step-1 सबसे पहले उपर बताई गयी लिस्ट में किसी भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे।

Step-2 अब आपको यूट्यूब की जिस वीडियो को डाउनलोड करना है या उसका लिंक कॉपी करे या फिर उसको ऐप पर सर्च करे।

Step-3  अब आप उस वीडियो पर क्लिक करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है

Step-4 वीडियो को क्लिक करने के बाद वीडियो डाउनलोडिंग फॉर्मेट अर्थात क्वालिटी सेलेक्ट करे।

Step-5  अब आपकी वीडियो या मूवी डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी और कुछ ही मिंटो बाद मोबाइल में सेव हो जाएगी।

इस प्रकार आप किसी भी एप्लीकेशन या फिर ऐप को डाउनलोड करके आसानी से किसी भी वीडियो या मूवी Youtube से डाउनलोड कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *