Youtube Short Video creation platformYoutube Short Video creation platform

YouTube Shorts क्या है – YouTube Shorts In Hindi

How to use YouTube Shorts । How to make YouTube Shorts Video। YouTube Shorts video length all details in Hindi । How to trend youtube shorts

आजकल Short video बहुत ज्यादा ट्रेंड्स में है और पॉपुलर हो रहे है । सारे लोग भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं, यूट्यूब ने भी अपना शार्ट वीडियो क्रिएशन प्लेटफार्म लांच कर दिया है यह प्लेटफार्म टिकटोक जैसा ही है, आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की YouTube Shorts क्या है? और यूट्यूब शार्ट में विडियो कैसे बनाया जा सकता है।

तो अगर आप क्रिएटिव है और कुछ करने का जज्बा है और अपनी क्रिएटिविटी बहुत सारे लोगो तक पहुंचना चाहते है तो तो यूट्यूब का या नया फीचर्स शॉर्ट्स आपके लिए ही बना है । आप भी अपने मोबाइल और अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग करके शार्ट बना सकते है और यूट्यूब शार्ट पर अपलोड करके लोगो को अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते है । इसका इस्तेमाल करके आप यूट्यूब में शार्ट वीडियो या कम समय के वीडियोस बना भी सकते है और दूसरे वीडियोस को शार्ट करके शॉर्ट्स के रूप में अपलोड भी कर सकते है। तो आइये जाने Youtube Shorts क्या है।

YouTube Shorts क्या है

YouTube Shorts एक शार्ट वीडियो क्रिएशन प्लेटफार्म है जहा पर यूजर 15 सेकंड या उससे कम के टुटोरिअल,फैक्ट्स, जानकारी, फनी, शिक्षाप्रद, कॉमेडी, creative, डांस या किसी भी तरह के एंटरटेनिंग वीडियोस बना सकते है और अपने video को क्रिएट करके पोस्ट करके दूसरे विजिटर को दिखा सकते है । यह केवल यूट्यूब मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध है। इस तरह से यूट्यूब शार्ट एक शार्ट वीडियो बनाने का टूल है। जिस तरह से TikTok पर users short timing के videos बनाते हैं और उसकी पॉपुलरिटी को देखते हुए YouTube Shorts का बनाया गया है।

YouTube Shorts में विडियो कैसे बनाएं?

YouTube Shorts में विडियो कैसे बनाएं, इसमें वीडियो बनाना बिलकुल आसान है, इसके लिए आपको यूट्यूब ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा इस ऐप का उपयोग करके आप Youtubeshortबना सकते हैं, तो चलिए दोस्तों जानते है निचे दिए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से पढ़ें और जाने की, YouTube Shorts में विडियो कैसे बनाएं।

1- सबसे पहले तो अपनी YouTube App को Play Store में जा कर के डाउनलोड करले यदि पहले से इन्टॉलेंड है तो लेटेस्ट वर्शन से Update करलें

2- अब आपको अपने मोबाइल में YouTube Application open करें एवं Sign in करें। इसके बाद ऐप ओपन करने के बाद आपको निचे एक Plus (+) का आइकॉन दिखाई देगा उस बटन में क्लिक करें।

3- जब आप Plus (+) बटन में क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको एक Create a Short वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें।

4- अब यहाँ पर आपको वीडियो रिकॉर्ड करना है, या फिर अपलोड करना है, आप दोनों कर सकते हैं। अगर आप वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते है, तो उसके लिए आपको निचे रेड वाली बटन में क्लिक करना होगा, और लेफ्ट साइड में बटन से आप फ्रंट और बैक कैमरा के लिए स्विच कर सकते हैं।

5- अगर आप कोई Short Video वीडियो को अपलोड करना है, तो इसके लिए आपको निचे राइट साइड में एक Upload वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करके आप अपने Mobile से कोई भी Short Video वीडियो को अपने चैनल में अपलोड कर सकते हैं।

6 – अगर आपको आपके वीडियो में कोई म्यूजिक ऐड करना है तो, उसके लिए आपको ऊपर दीगयी Add Music वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा, जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

7- अगर आपको आपके वीडियो में टाइमर लगाना है, और वीडियो रिकॉर्ड करना है, तो उसके लिए आप Timer बटन में क्लिक कर सकते हैं, जो राइट साइड में दीगयी है।

8- अगर आपको आपके वीडियो में स्पीड को मैनेज करना है, तो वो भी आप Speed बटन में क्लिक करके कर सकते हैं, वो भी राइट साइड में दीगयी है। Shorts Playing Speed को Increase कर सकते है।

9 – Undo पर क्लिक कर के recorded video को delete कर सकते है।

10 – अब Next पर click करें, यहाँ shorts preview भी देख सकते हैं।  जहाँ पर आप वीडियो को ट्रिम कर सकते हैं, और साथ ही दिए गए इफ़ेक्ट का भी यूज़ कर सकते हैं, इसके साथ ही आप आप वीडियो का Shorts Title Add करें (max 100 characters) में ही होना चाहिए और उसका डिस्क्रिप्शन भी डाल सकते हैं।

इस तरह से आप आसानी से अपना यूट्यूब शार्ट वीडियो बना कर अपने चैनल पर अपलोड कर सकते है ।

YouTube Shorts Duration & Resolution

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो की 60 second साइज (youtube shorts size ratio) जानने के बाद Youtube Short Ratio के बारे में बात करना जरूरी है कि आप कितने रेशियो में यूट्यूब से वीडियो बनाना चाहेंगे जिससे यूट्यूब पर अपलोड करते समय आपको परेशानी ना हो यूट्यूब ने इसके लिए एक 9:16 ratio है किया है इस Ratio में यदि आप Youtube shorts बनाते हैं तो आप इसे youtube पर अपलोड कर सकते हैं अन्यथा यह अपलोड नहीं होंगे एक स्टैण्डर्ड size होता है

Youtube शार्ट videoवीडियो 9:16 aspect रेश्यो और 1920 पिक्सेल x 1080 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ वर्टीकल रेश्यो में छोटे होने चाहिए। जिसे हर एक youtuber फॉलो करना चाहिए है |

Youtube Shorts वीडियो कहाँ पर दिखाई देते हैं?


YouTube ने नयी Short video की row को add किया है YouTube के homepage पर short videos के लिए है यही पर आपको YouTube Shorts के content आपको दिखने वाले हैं ।

वैसे तो आपको शार्ट वीडियो के ऑप्शन सामने ही दिखाई देते होंगे ।

Youtube Shorts आपको अपने यूट्यूब चैनल एक सेक्शन Shorts दिखाई देगा, जहाँ पर Shorts लिखा होगा और वहां पर निचे आपको वीडियो दिखाई देंगे, आपको जिस भी वीडियो को देखना हो, आप उसमे क्लिक करके देख सकते हैं। और फिर स्क्रॉल कर के नेक्स्ट वीडियो भी देख सकते हैं।

FAQ

Q. यूट्यूब शॉर्ट्स Video का Size क्या है?

Ans. यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो का साइज 60 Second है।

Q. क्या यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते हैं?

Ans. जी हाँ आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते हैं।

Q. क्या यूट्यूब शार्ट को ट्रेंड्स में लाना कठिन हैं?

Ans. जी नहीं बस कंटेंट बढ़िया और एंगेजिंग होना चाहिए।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की YouTube Shorts क्या है? और YouTube Shorts में विडियो कैसे बनाएं, या कैसे अपलोड करें? अगर आपके कोई यूट्यूब शार्ट से रिलेटेड शार्ट हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम उसका उत्तर जल्द से जल्द प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *