CCTV की फुल फॉर्म क्लोज सर्किट टेलीविजन Closed Circuit Television होता है। CCTV Camera अपने सामने होने वाली सभी घटना को रिकॉर्ड करता है इसमें कैमरा, डिस्प्ले मॉनिटर, रिकॉर्डिंग डिवाइस कंप्यूटर एक दुसरे से सीधे जुड़े होते हैं । CCTV वीडियो को DVR (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) या NVR (नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर) पर रिकॉर्ड किया जाता है ।

इसमें सारी रिकॉर्डिंग को Main सर्वर कंप्यूटर को Send करता रहता है Main कंप्यूटर इसकी सभी रिकॉर्डिंग को अपनी Hard-disk में Save कर लेता है, जब कभी इस Recording की जरुरत होती है तो इसको चला कर देख सकते है की उस जगह क्या हुआ था । CCTV Live चलता है इसे आप अपनी स्क्रीन पर Live भी देख सकते है पर अगर आपके Camera के सामने किसी प्रकार की घटना हुई है और उस वक्त आप वहां नहीं थे तो रिकॉर्डिंग की मदद से आप उसे भी देख सकते है।

CCTV Camera सिग्नल या रिकॉर्डिंग डिवाइस पर सिग्नल भेजने या प्रसारित करने के लिए वायर्ड या वायरलेस ट्रांसमिशन का उपयोग करता है इसकी सबसे विशेषता यह है की यह वीडियो, ऑडियो या दोनों को प्रसारित कर सकता है। CCTV Camera में कम रोशनी की छवियों को रिकॉर्ड करने के लिए रात में दृष्टि क्षमता भी होती है।

यह एक तरह का वीडियो कैमरा होता है इसका मुख्या काम निगरानी करना और गतिविधियों पर नजर रखना इसको सामान्य तौर पर यह बैंक, सड़क, टर्मिनल, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट, दुकानों में या स्कूलों में लगाए जाते हैं।

CCTV Camera क्या है

CCTV कैमरा का फुल फॉर्म है Closed-circuit television camera होता है जिसका उपयोग सबसे पहले सन 1942 मे जर्मनी मे रॉकेट लौंच पर किया गया था इसका परफॉरमेंस इतना बढ़िया और उपयोगी था जिससे इसको काफी प्रचार और प्रसार मिला इसके बाद इसका उपयोग पूरे दुनिया मे सिक्योरिटी और निगरानी के लिए हर जगह किया जाने लगा।

यह एक तरह का विशेष कैमरा होता है जिसे आप अपने घर दुकान ,ऑफिस ,इत्यादि जगहों पर लगा सकते है इसके अलावा आज इसका उपयोग आपको हर जगह देखने को मिल जाएगा जैसे बैंक ,रेल्वे स्टेसन ,एयरपोर्ट रोड इत्यादि।

इस कैमरा का उपयोग सुरक्षा एवं किसी भी गतिविधियों पर नजर रखने हेतु किया जाता है यह कैमरा 24 घंटा ऑन रहकर अपने सामने हो रहे गतिविधियों को लाइव वायरलेस या वायर के मदद से किसी भी टीवी पर विडिओ के रूप मे दिखाता है। और उसको रिकॉर्ड करके भी अपने सर्वर पर रख सकता है।

CCTV camera के प्रकार

CCTV camera के प्रकार टेक्नोलॉजी के अनुसार

टेक्नोलॉजी के अनुसार CCTV camera को 4 प्रकार के बताये गए है –

  • एनालॉग CCTV कैमरा (Analog CCTV Camera)
  • आईपी CCTV कैमरा (IP CCTV camera)
  • वायरलेस CCTV कैमरा (Wireless CCTV Camera)
  • एच डी CCTV कैमरा (HD CCTV Camera)

CCTV camera के प्रकार इनके उपयोग के अनुसार –

  • इनडोर और आउटडोर
  • डे- नाइट डोम कैमरा
  • डोम सीसीटीवी कैमरा
  • बुलेट कैमरा
  • इन्फ्रारेड डोम सीसीटीवी कैमरा

इनडोर और आउटडोर – इनडोर कैमरा घर और ऑफिस के अंदर की सुरक्षा के लिए बनाया गया है वहीं, आउटडोर कैमरा को strong quality का बनाया जाता है। जिसके चलते वह बाहर के हर मौसम जैसे सर्दी गर्मी बरसात को झेल सके। आउटडोर डोम सिक्युरिटी कैमरें wheather proof होते है वे हर मौसम और तापमान पर कर सकते है।


डे- नाइट डोम कैमरा– हमें सीसीटीवी कैमरा की जरूरत होती है की वो दिन और रात दोनों समय में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। हालांकि अधिकांश सीसीटीवी डोम कैमरें डे/नाइट कैमरे ही होते है। इस प्रकार के कमेरो में एक इमेजिंग चिप का इस्तेमाल किया जाता है। जो बिना इन्फ्रारेड लाइट के कम रोशनी में भी अच्‍छी इमेज कैप्‍चर कर सकते है। हालांकि इन कैमरा में इन्फ्रारेड लाइट नहीं होती है। जिसके चलते वह पूरे अंधेरे में इमेज कैप्‍चर नही कर सकते हैं। अगर आप दिन रात के लिए सीसीटीवी कैमरा चाहिए तो आप इंफ्रारेड लाइट वाला ले।

डोम सीसीटीवी कैमरा – डोम सीसीटीवी कैमरा घर की सुरक्षा के लिए काफी लाभ दायक होते है क्योकि इस प्रकार के कैमरों को सीलिंग माउंटेड या छत पर ब्रैकेट में फिट किए जाते जा सकते हैं। जो फील्ड व्यू और ऐप्‍लीकेशन की आवश्यकता पर निर्भर करता है। इसे खासतौर पर घरों, कैसीनो, रिटेल स्‍टोर और रेस्तरां के अंदर निगरानी रखने के लिए लगाया जाता है। डोम कैमरे अलग अलग जगह के अनुसार मिनी और माइक्रो वर्जन में आते हैं।

बुलेट कैमरा सीसीटीवी – बुलेट कैमरा को एक कवर में रखा जाता है, जो देखने में लंबे सिलेंडर के आकार का होता है। इस प्रकार के कमेरो का उपयोग आउटडोर इस्तेमाल के लिए बनाए जाते हैं। इन्‍हे रेजिडेंशियल और कमर्शियल जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है। बुलेट कैमरा विभिन्‍न आकार और क्षमता के साथ आता है। यह कमरे मैनुअल ज़ूम लेंस और हाई रेंजे कैपेसिटी जैसे फीचर के साथ भी आते है। इनमें आम तौर पर ऑटोमेटिक बैकलाइट कंपनसेशन फीचर होता है। जो कैमरा के इलेक्ट्रॉनिक शटर को ऑटोमेटिक एडजस्ट करता है, जिससें कंट्रास्टिंग लाइट में भी देखा जा सकता है।

इन्फ्रारेड डोम सीसीटीवी कैमरा – यह कैमरे “नाइट विजन” के लिए सबसे बढ़िया होते हैं। क्यों की इनमे इन्फ्रारेड कैमरे दिन के दौरान हाइ रेजोल्यूशन कलर वीडियों रिकॉर्ड करते है। इनमें आईआर लाइट एमिटिंग डाइओड या एलइडी कि सीरीज होती है, जो कैमरा को इन्फ्रारेड मोड में स्विच करता है। इन्फ्रारेड मोड में यह कैमरा ब्लैक एंड वाइट इमेज कैप्‍चर करता है। इस प्रकार के कमेरो को ज्यादा पॉवर की जरूरत होती है।

CCTV Camera के लाभ

सीसीटीवी कैमरे के लाभ निम्न लिखित है –

  1. इसका मुख्या उपयोग सिक्योरिटी के लिए जाता है
  2. सीसीटीवी का उपयोग करके घर या ऑफिस और दुकानों पर आसानी से नजर रखी जाती है।
  3. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन पर भी देख सकते है ।
  4. Market में हर तरह के सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध है, जिसे अपनी जरुरत के हिसाब से खरीदा जा सकता है।

निष्कर्ष – आज कल कैमरा CCTV सिक्योरिटी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है। अगर आप अपने घर या ऑफिस से दूर है तो उसपर निगरानी के लिए CCTV कैमरा अवश्य लगवाए। इससे आप कई सारी परेशानियों से बच सकते है और अपनी दूकान और घर की लाइव अपडेट जानकारी रख सकते है । दोस्तों अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा हो इसकी जानकारी उपयोग है तो अपने सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम पर शेयर करे।

ज्यादा जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *