मोबाइल पार्ट्स के फुल फॉर्म लिस्ट

GSM : Global System Mobile

GSM का पूरा नाम global systems for mobile communication है। यह मोबाइल नेटवर्क के लिए एक second generation (2G) स्टैण्डर्ड है। GSM को Europeans ने बनाया था। यह एक डिजिटल cellular technology है जिसका प्रयोग mobile में voice तथा data services को ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है।

CDMA : Code Division Multiple Access

CDMA का full form Code Division Multipleएक्सेस है। ये एक digital cellular technology है जो की spread spectrum technique का उपयोग करता है।

GPRS : General Packet Radio Service

जनरल पैकेट रेडियो सर्विस (GPRS) एक पैकेट मोबाइल डेटा सेवा है, जो 2G सेल्युलार संचार प्रणाली की मोबाइल संचार की वैश्विक प्रणाली (GSM), साथ ही साथ 3G प्रणाली में उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।

SIM : Subscriber Identification Module

सिम कार्ड एक स्मार्ट कार्ड है जिसका उपयोग मोबाइल फोन में क्लाइंट (user) की पहचान करने के लिए किया जाता है sim card के अन्दर एक माइक्रोचिप लगी होती है जो कुछ एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन के लिए आवश्यक होती है।

UEM : Universal Energy Manager

पावर IC को हम UEM (Universal Energy Manager) IC, Main IC के नाम से भी जानते है

LCD : Liquid Crystal Display

‘लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले’ जिसे एलसीडी भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का डिस्प्ले है जो टेक्स्ट, छबि, विडियो आदि को एलेक्ट्रानिक विधि से प्रदर्शित करने के काम आता है।

MMC : Multimedia Card

ROM : Read Only Memory

ROM का मतलब Read Only Memory है। वह मेमोरी जिससे हम केवल read कर सकते हैं लेकिन उस पर नहीं write सकते। इस प्रकार की मेमोरी नॉन-वोलाटाइल है।

RAM : Random Access Memory

RAM का फुल फॉर्म “Random Access Memory” है। रैम कंप्यूटर की प्राथमिक मेमोरी या मुख्य मेमोरी होती है। RAM को वोलेटाइल मेमोरी भी कहते है। पॉवर ऑफ होने या बिजली जाने पर रैम में मौजूद डाटा नष्ट हो जाता है।

HDD : Hard Disk Drive

C.P.U : Central Processing Unit

USB : Universal Serial Bord

R.F : Radio Frequency8899

UFS : Universal Flashing system

I.F. IC : Intermidiate Frequency IC / Haggar IC

LED : Light Emiting Diode

LDR : Light Depended register

PWR : Power

CHR : Charger

PLL : Phase Lock Loop

AC : Alternate Current

BGA : Ball Grid Array

A.F : Audio Frequency

RF : Radiio Frequency

RTC : Real Time Clock

PFO : Power Frequency /
Amlifier Oscilator

IMEI : International Mobile Equipment Identity

IMEI को हम The International Mobile Equipment Identity या फिर अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या के नाम से जानते है । IMEI नम्बर में उस मोबाइल से सम्बंधित सभी जानकारियां दी गयीं होतीं हैं जैसे बनाने की डेट, बनाने वाली कंपनी का नाम इतियादी। अपने फ़ोन से *#06# डायल करके इस नंबर को प्राप्त किया जा सकता है

ANT : Antena

PCB : Printed Circuit Board

एक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है जिसका उपयोग उपकरणों में किया जाता है ताकि मैकेनिकल सपोर्ट और इसके इलेक्ट्रॉनिक घटकों के बीच सूचना आदान प्रदान किया जा सके। यह नॉन- कंडक्टिव मटेरियल हैं, जैसे फाइबर ग्‍लास या प्लास्टिक की विभिन्न शीटों को मिलाकर बनाया जाता है, जो आसानी से तांबे के सर्किट्री को होल्‍ड करता है।

DC : Direct Current

VIB : Vibrator

+ve : Positive

-ve : Negative

I/P : Input

O/P : Output

SSB : Single Side Band

PDC : Personal Digital Callular

SAR value (specific absorption rate)

SAR का फुल फॉर्म Specific Absorption रेट होता है सार वैल्यू वह rate होती है जो फोन से निकली वेव्स को तथा इंसान के शरीर द्वारा सोखने वाली तरंगों को मापता है।

ज्यादा जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *