PDFPDF

दोस्तों आपने अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कही न कही और कभी न कभी पीडीऍफ़ फाइल का उपयोग तो किया ही होगा चाहे वो ई-बुक हो या ई-टिकट हो इसका उपयोग हर जगह हो रहा है। पीडीऍफ़ एक बहुत ही पॉपुलर उपयोगी और ट्रांस्फ़ेरेबल है। पीडीऍफ़ फाइल आसानी से एक फाइल से दूसरी फाइल में कन्वर्ट होने वाला ।

PDF क्या है और ये क्यों उपयोगी है

PDF एक डॉक्यूमेंट का फॉर्मेट होता है, जिसका फुल फॉर्म PDF Ka Full Form – Portable Document Format फॉर्मेट
PDF को सन 1990 में Adobe सॉफ्टवेयर कम्पनी द्वारा बनाया गया है। आज जितने भी ई-बुक,ई-बिल, ई-टिकट आते है वे सभी PDF फ़ॉर्मेट में होते है। PDF एक Popular E-book फ़ॉर्मेट है। इसके सॉफ्टवेर का नाम Adobe Reader रखा गया. इसके द्वारा हम डॉक्यूमेंट को पढ़ सकते है और किसी के साथ शेयर भी कर सकते है।

शुरुआत में सन 1993 से लेकर जुलाई 2008 तक PDF फोर्मेट पर केवल ADOBE कंपनी का ही हक़ था, लेकिन 1 जुलाई 2008 को इस कंपनी ने एक लाइसेंस जारी किया जिसे Public Patent License कहा जाता है । इस लाइसेंस के तहत PDF को royalty free क्र दिया गया। इसके बाद पीडीऍफ़ को कोई भी कंपनी या संस्था आसानी से उपयोग कर सकती है।

शुरआत में पीडीएफ का अधिकतर उपयोग कंप्यूटर में ही होता था। आजकल PDF फ़ॉर्मेट को सभी डिवाइस जैसे-computer, Mobile, Tablet में Open करना बहुत आसान होता है और इसका साइज भी काफी कम होता है। इसके लिए आपको अलग से कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं करना पड़ता है और आप PDF फ़ॉर्मेट आसानी से प्रिंट और सेव भी कर सकते है।

PDF Ka Full Form – Portable Document Format

अगर हमें कभी बहुत बड़ा डॉक्यूमेंट या बहुत सारी इमेज या फोटो किसी को भेजना हो तो एक-एक करके भेजने में बहुत परेशानी होगी और बहुत समय भी लगेगा। लेकिन हम इन डाक्यूमेंट्स या इमेज को PDF File में Convert कर दें, तो ये छोटा हो जायेगा और साइज भी कम हो जाएगा और आसानी से पीडीऍफ़ बन भी जाएगा|

पीडीएफ फाइल के लाभ निम्न लिखित है –

  • पीडीऍफ़ पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉर्मेट है जैसा कि इसके नाम में ही Portable शब्‍द है इसका मतलब यही है कि इसे एक से दूसरी जगह ले जाना बहुत आसान है ।
  • पीडीएफ फाइल को password से protect किया जा सकता है इसको आसानी से सिक्योर किया जा सकता है जिसका डॉक्यूमेंट है वो ही देखे पासवर्ड प्रोटेक्ट करके कर सकते है।
  • आजकल किसी भी Document को PDF converter की सहायता से PDF में बदला जा सकता है।
  • किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कंप्‍यूटर और मोबाइल में खोला सकता है ।
  • PDF को Print करना बहुत आसान है यहां तक कि Both Sides और Booklet Printing भी आप PDF को आसानी से कर सकते हैं ।
  • PDF file काफी बड़े Document को बहुत छोटे आकार में Compress कर के स्टोर है।

दोस्तों आपको भी PDF File बनाना है लेकिन आपको नहीं पता की PDF File को कैसे बनाते है तो चलिए हम आपको बताते है How To Make PDF File In Hindi

PDF File कैसे बनाते है

PDF File को कंप्यूटर में तीन तरह से बनाया जा सकता है:

  • Adobe Photoshop के द्वारा
  • Microsoft Word (Ms Word) के द्वारा
  • फ्री ऑनलाइन PDF क्रिएटर के द्वारा

Microsoft Word (Ms Word) के द्वारा


Microsoft Word से PDF File बनाना बहुत ही आसान है, नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे –

Step 1 – Ms-Office में जाकर MS-Word ओपन करे ।

Step 2: सबसे पहले आप जिस फाइल को PDF File बनाना चाहते है उसे Ms Office में Open करें, Open होने के बाद File Menu पर क्लिक करें ।


Step 3: File Menu पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे Option आएंगे उसमे से आप Save As पर क्लिक करें ।


Step 4: क्लिक करने के बाद आपसे File का नाम पूछा जाएगा वो डाले उसके नीचे Save As Type का Option होगा जिसमे आपको PDF पर क्लिक करना होगा ।

Step 5 : क्लिक करने के बाद अब Save बटन पर क्लिक कर के फाइल को Save कर दें, आपकी PDF File बन कर तैयार है ।

Adobe Photoshop के द्वारा


Adobe Photoshop से आप अपने डाक्यूमेंट्स और फोटो को PDF File में कन्वर्ट कर सकते है, यह process भी बहुत आसान है नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे –

Setp 1 : Abobe Photoshop Open करे ।

Step 2: सबसे पहले आप जिस फाइल को PDF File बनाना चाहते है उसे Photoshop में Open करें, Open होने के बाद File Menu पर क्लिक करें ।
Step 3: File Menu पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई आप्शन होंगे उसमे से आप Save As पर क्लिक करें ।
Step 4: क्लिक करने के बाद आपसे File का नाम पूछा जाएगा वो डाले उसके नीचे Save As Type का आप्शन होगा जिसमे आपको Photoshop PDF (*.PDF, *.Pdp) पर क्लिक करना होगा ।

Step5 : क्लिक करने के बाद अब Save बटन पर क्लिक कर के फाइल को Save कर दें ।

फ्री ऑनलाइन PDF क्रिएटर के द्वारा

दोस्तों इन दोनों के आलावा जो आज कल ज्यादा प्रचलित तरीका है है Free Online PDF Creator पर जाकर भी फ़्री में अपनी कोई भी pdf file create कर सकते हो, और उसको download कर सकते हो।

मुख्या ऑनलाइन पीडीऍफ़ फाइल क्रिएटर निम्न लिखित है –

PDF Maker

PDF Online

Free Online PDf Creator

दोस्तों इस तरह आप समझ चुके होंगे कि What Is PDF In Hindi? पीडीएफ फाइल क्या है? और पीडीएफ़ फ़ाइल कैसे बनाये? अब जानते है पीडीएफ file को कैसे open किया जाता है?

Pdf File कैसे ओपन होती है ?


दोस्तों आज भी बहुत सारे लोगों को कंप्यूटर और फाइल्स के फोर्मेट की अधिक जानकारी नहीं है. और जब कोई पहली बार अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर कोई pdf फाइल डाउनलोड करता है तो उसे खोलने में बहुत परेशानी होती है।

इसीलिए आपको पता होना चाहिए की अगर आप pdf फाइल को पढना या ओपन करना चाहते हैं तो आपके कंप्यूटर या स्मार्ट फोन में adobe reader नाम का सॉफ्टवेयर होना बहुत जरुरी है। यह सॉफ्टवेर बिलकुल फ्री में आप डाउनलोड कर सकते हैं ।

मोबाइल फ़ोन में पीडीऍफ़ फाइल कैसे ओपन करे –

मोबाइल फ़ोन में पीडीऍफ़ फाइल ओपन करने के लिए पीडीऍफ़ रीडर ऐप का उपयोग करते है –

अगर आप अपने स्मार्ट फ़ोन में pdf file खोलना चाहते है तो आपको इसकी पीडीऍफ़ रीडर app को डाउनलोड करना होगा जोकि गूगल के प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाती है । आजकल के नए फोन में पहले से ही pdf reader ऐप मौजूद होता है।

PDF File Kya Hoti Hai और PDF File Kaise बनाते है और कैसे ओपन करते है आशा करता हूँ आपको अच्छे से समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, अपने दोस्तों और पारिवारिक मित्रो के साथ शेयर करे।

अगर आपके मन में पीडीऍफ़ फाइल से सम्बंधित अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करेगी।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *