Chatgpt4Chatgpt4

आजकल Chatgpt ने तहलका मचा रखा है। यह एक तरह से मनुष्य का पर्सनल AI बेस्ड वर्चुअल अस्सिटेंट है के रूप में उपयोग कर रहे है इसका सटीक और फ़ास्ट रिस्पांस सबको लुभा रहा है।

इसका उपयोग करके लोग गाने, कविताएं लिखने, कंप्यूटर कोड, Content Writing, Application Writing, Digital Marketing, SEO, Youtube Video, Study Work, Home Work तैयार करने भी काम आ रहा है और अपने विभिन्न प्रकार के कामो में उपयोग में ला रहे है।

एक के बाद एक AI बेस्ड ChatBot आरहे है OpenAI ने November 30, 2022 को Artificial Intelligence Based Program ChatGPT को launch किया था। जिसने आते ही से पॉपुलर हो गया था और इसने दुनिया में अब तक सबसे तेज और ज्यादा से ज्यादा Users का ध्यान आकृष्ठ किया था। इतनी तेजी से पॉपुलर होने वाला पहला Digital Program (Web App/ App/ Technology) बन गया है।

GPT4 क्या है और ये कब लांच हुआ है ? What Is Chatgpt4 and Launch

Open AI ने हाल ही में 14 March 2023 ChatGPT का नया वर्जन लॉन्च किया है। जो की ChatGPT3 की तुलना में बेहतर और अधिक सटीक बताया जा रहा है। Open AI का कहना है कि GPT-4 से बेहतर लैंग्वेज मॉड्यूल तैयार किया जा सकता है GPT-4 को Microsoft Azure AI सुपरकम्प्युटर्स पर ट्रैंडेड किया गया है। ChatGPT-4 क्रिएटिव और टेक्निकल राइटिंग टास्क को जनरेट और एडिट कर सकता है। इस चैटबॉट की सबसे खास बात यह है कि यह टेक्स्ट के साथ तस्वीरों को भी हैंडल कर सकता है।

GPT-4 का मतलब “generative pretrained transformer 4” है। इसका अर्थ है की है कि यह ओपनAI सॉफ्टवेयर का चौथा संस्करण है। यह यूजर को उनके सवालों का डिटेल जवाब देता है। इसके लिए यह पूरे इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियां इसके पास होती हैं।

GPT4 Features and Advantages –

Chat GPT4 कई विशेषताओं और फीचर से भरपूर है जो इसे Chatgptऔर अन्य AI based chatbot से अलग बनाते हैं। इसी को और अधिक इम्प्रूवमेंट के साथ Multi modal का इस्तेमाल करे OpenAI ने GPT-4 को विकसित किया है जो की ChatGPT से 500गुना Advance Program (AI) है। Chatgpt4 के फीचर निम्न लिखित है

  • ChatGPT-4 का एक सबसे खास फीचर यह है कि यह न सिर्फ शब्द बल्कि तस्वीरों को भी हैंडल कर सकता है।
  • इसे मल्टी मॉडल टेक्नोलॉजी कहा गया है। कोई यूजर पिक्चर के साथ टेक्स्ट इसे सब्मिट कर सकता है दोनों को प्रोसेस करने के बाद ये आपको रिजल्ट प्रदान करता है।
  • जिससे यह ज्यादा से ज्यादा सटीक जवाब और उच्च गुणवत्ता वाली जानकारी और कंटेंट प्रदान करने में सक्षम है।

  • इसकी Speed और कम Latency इसे सबसे तेज मॉडल बनाती है, और इसकी नई संदर्भों में सीखने और अनुकूलित होने की क्षमता इसे और लचीला और बहुमुखी बनाती है।

GPT4 का उपयोग कहा किया जा सकता है


कहा जारहा है की GPT-4 के इस्तेमाल से बहुत सारी Industries में प्रभाव होंगे जैसे:-

मार्केटिंग : GPT4 विज्ञापनों के लिए उत्कृष्ट सामग्री तैयार करने में मदद कर सकता है।

प्रोग्रामिंग एंड ऐप्लिकेशन – यह तेजी से कोडिंग कर सकता है और उच्च कोटि के प्रोग्राम जल्दी से जल्दी तैयार कर सकता है जो की Error फ्री होते है।


कंटेंट राइटिंग और मीडिया: इसका उपयोग जल्दी से Content लिखने और प्रकाशित करने में मदद कर सकता है।


स्वास्थ्य सेवाएं: यह उत्पादन, वितरण और ग्राहक सेवा को सुगम बनाने नए नए रसूर्च और बीमारियों का पता लगाने और उनका बेहतर इलाज खोजने में मदद कर सकता है।


वित्तीय सेवाएं: इसका उपयोग तेजी से वित्तीय रिपोर्ट और फ्यूचर प्लान तैयार करने में मदद कर सकता है।


शिक्षा: यह विद्यार्थियों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी अपडेटेड और जटिल समस्या में उनके समाधान के लिए वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में मदद कर सकता है ।


कला और संगीत: इससे कलाकार अपनी शैली में नई सृजनात्मक रचनाएं नयी लेटेस्ट टेक्नॉलजी बेस्ड बढ़िया और बिना जयदा समय गवाए बना सकते हैं।


वाणिज्यिक क्षेत्र: यह संभव है कि ग्राहक सेवा अधिक समझदार अधिक बेहतर और वर्चुअल अस्सिटेंट के रूप में और अधिक उपयोगकर्ता अधिक मदद प्रदान कर सकता है।

Future of GPT4 –


GPT4 का फ्यूचर बहुत ही उज्जवल है। ये मनुष्य के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है इस से मनुष्य का टाइम बहुत बचने वाला है। प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है, और भविष्य में इसका विकास और सुधार जारी रहने की उम्मीद है। जैसे-जैसे एआई तकनीक और अधिक उन्नत होती जाती है, जीपीटी4 जैसे भाषा प्रसंस्करण मॉडल और भी अधिक शक्तिशाली और उपयोगी होते जाएंगे, जिससे मनुष्य -एआई के उपयोग को नई संभावनाएं लेकर आएगा हैं।

OpenAI vs GPT-4 :-

Open AI ने अब ChatGPT का नया वर्जन लॉन्च किया है । जिसे ChatGPT के कंपारिसन में बेहतर और अधिक सटीक बताया जा रहा है ।

  • यह Ghatgpt से 500 गुना ज्यादा पावरफुल है।
  • GPT-4 को Microsoft Azure AI सुपरकम्प्युटर्स पर ट्रैंडेड किया गया है
  • यह Chatgpt से ज्यादा acurate और फ़ास्ट परफॉरमेंस है
  • Chatgpt और ChatGPT-4 का एक मुख्या अंतर ये है कि यह न सिर्फ Text बल्कि इमेजेज को भी हैंडल कर सकता है।
  • Chatgpt4 मल्टी मॉडल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है ।

Chatgpt4 Limitation –

GPT-4 में अभी भी कई लिमिटेशन हैं जिन्हें दूर करने के लिए हम काम कर रहे हैं, जैसे कि सामाजिक पूर्वाग्रह, मतिभ्रम और प्रतिकूल संकेत।

जैसे-जैसे समाज इन मॉडलों को अपनाता है, हम पारदर्शिता, उपयोगकर्ता शिक्षा और व्यापक एआई साक्षरता को प्रोत्साहित करते हैं और सुविधा प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य हमारे मॉडल को आकार देने में लोगों के इनपुट के अवसरों का विस्तार करना भी है।

FAQ

क्या GPT-4 फ्री है?

ChatGPT की तरह ही ChatGPT 4 को भी एक्सेस किया जा सकता है इसके लिए आपको ओपन एआई की वेबसाइट पर ही जाना है. हालांकि, इसे एक्सेस करने के लिए आपके पास ChatGPT Plus मेंबरशिप होनी चाहिए. इस मेंबरशिप के लिए हर महीने 20 डॉलर की फीस ली जा रही है. 

GPT-4 की ट्रेनिंग कैसे हुई है ?

GPT-4 को Microsoft Azure AI Supercomputers पर ट्रैंडेड किया गया है

GPT-4 ने कोई एग्जाम पास किये है ?

OpenAI ने उन एग्जाम की लिस्ट भी रोलआउट की है जिन्हें GPT-4 ने पास कर लिया है। कंपनी ने इसके एग्जाम स्कोर को भी शेयर किया है। GPT-4 ने LSAT में 88%, SAT मैथ में 89% स्कोर, GRE क्वांटिटेटिव में 80 प्रतिशत, GRE वर्बल में 99% और राइटिंग में 54 फीसदी स्कोर अपने नाम किया है.

इन एआई टूल्स को भी देखे –

Conclusion :-

पहले ChatGPT और अब GPT4 की लॉन्चिंग AI और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसकी उन्नत विशेषताएं और क्षमताएं इसे व्यवसायों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के लिए समान रूप से एक शक्तिशाली उपकरण बनाती हैं। जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ती जा रही है, हम नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग में और भी अधिक सफलता देखने की उम्मीद कर सकते हैं, और GPT4 हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

आशा है आपको Chatgpt4 से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होंगी। अच्छा लगा तो Comment करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *