Chatgpt

दोस्तों आज कल ChatGPT बहुत ट्रेंडिंग टॉपिक है। इंटरनेट सोशल मीडिया न्यूज़ चैनल पर हर कोई GhatGPT के बारे में बात कर रहा है। लोग अपनी अपनी राय दे रहे है की बहुत सारे coderऔर कंटेंट राइटर की जॉब खतरे में है ऐसे में आप जरूर सोचते होंगे की कि आखिर ये ChatGPT क्या है (ChatGPT in Hindi) और इसकी इतनी चर्चा क्यों हो रही है?

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको ChatGPT के बारे में विस्तार से संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपको ChatGPT पूरी तरह से समझ में आ जाएगा। साथ ही हम आपको ChatGPT कैसे काम करता है?, ChatGPTकैसे उपयोग करें?, ChatGPT के क्या लाभ है और क्या नुक्सान है ? के बारे में बताएंगे और इसे किसने और क्यों बनाया है आपको जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देरी के और जानते हैं ChatGPT की पूरी जानकारी –

ChatGPT क्या है? – What is ChatGPT in Hindi

आज कल सभी टेक वर्कर Programmer, coder और content writer के मन में एक ही सवाल है की ये Chatgpt क्या है ? What is chatgpt ? कही ये हमारी नौकरी तो नहीं ले लेगा ? तो दोस्तों आइये समझते है ये है क्या ChatGPT, जिसका फुल फॉर्म Chat Generated Pre-Trained Transformer है, एक AI आधारित चैटबौट है इस प्रकार हम कह सकते है ये एक इंटेलिजेंट चैट सॉफ्टवेयर है। अर्थात ये एक चैटबोत सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन जिसे text या text-to-speech के माध्यम से मनुष्यो से ऑनलाइन चैट करने या एक तरह से कहे तो उनको असिस्ट करने के लिए बनाया गया है।

ChatGPT – Chat Generated Pre-Trained Transformer

Generated का अर्थ होता है जनरेट किया हुआ या बनाने वाला ।
Pre-Trained का अर्थ है जो पहले से ही ट्रेन है और इसे ट्रेन करने की जरुरत नहीं है ।
Transformer का अर्थ होता है ऐसा मशीन लर्निंग मॉडल जो दिए गए टेक्स्ट को समझ लेता है ।

यह आपके सभी प्रश्नो के पॉइंट तो पॉइंट उत्तर देने में सक्षम है यहाँ तक की ये आपके लिए प्रोग्रामिंग कोडिंग, कंटेंट राइटिंग, इमेज बनाना, वीडियो बनाना आदि कार्य भी कर सकता है। यह आपके प्रश्नों के उत्तर देने, गलत और सही विचारों को पहचानने, अनुचित प्रश्नों को रिजेक्ट करने जैसी समझ हासिल है। यह एप्लीकेशन इतना इंटेलिजेंट है की ये अपने आप में सुधार कर रहा है जैसे जैसे इसको इनफार्मेशन मिलती जा रही है ।

इसे OpenAI द्वारा तैयार किया गया है। इस कंपनी की शुरुआत सैम अल्टमैन नाम के व्यक्ति ने एलन मस्क के साथ मिलकर 2015 में की थी हालांकि, तब ये एक नॉनप्रॉफिट कंपनी थी बाद में एलन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया यह । OpenAI के large language model GPT-3.5 पर काम करता है और supervised और reinforcement learning तकनीक (मशीन लर्निंग ) के साथ परिष्कृत है। GPT-3.5 एक autoregressive language model है जो मनुष्यो के जैसे- टेक्स्ट बनाने के लिए डीप लर्निंग का उपयोग करता है।

ChatGPT कैसे काम करता है?

ChatGPT, AI बेस्ड चैट बोट है एक Chat Generated Pre-Trained Transformer या machine learning model है, जो sequential data को प्रोसेस करता है और समझता है, जैसे कि प्राकृतिक भाषा टेक्स्ट है यह interconnected neurons का इस्तेमाल करते हुए काफी हद तक इंसानी दिमाग की तरह काम करता है, जो डाटा के पैटर्न को पहचान सकता है और आगे क्या होना चाहिए इसकी भविष्यवाणी कर सकता है।

इसे इंटरनेट से बड़ी मात्रा में लिए गए डाटा के द्वारा ट्रेंड किया गया है, जिसमें conversation भी शामिल है। इसे एक मशीन लर्निंग तकनीक जिसे Reinforcement Learning From Human Feedback (RLHF) कहा जाता है, से भी प्रशिक्षित किया गया है । जिसमें मानव प्रशिक्षकों ने AI Chatbot और यूजर दोनों की भूमिका निभा कर मॉडल को बातचीत के साथ प्रदान किया है। लर्निंग के इस तरीके से ChatGPT स्वाभाविक और मानवीय तरीके से उत्तर दे सकता है।

AI के जानकारों के अनुसार OpenAI का language model केवल टेक्स्ट पर नहीं, बल्कि उनके पीछे विचारों और अवधारणाओं पर internal representation बनाता है।

ChatGPT का उपयोग कैसे करें?

ChatGP के उपयोग करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट Chat.openai.com पर जाना होगा इसका अभी कोई ऐप उपलब्ध नहीं है। ChatGPT इस्तेमाल कैसे करना है, इसको जानने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले OpenAI की वेबसाइट पर जाएं.
  • आपके सामने “Introducing ChatGPT” वाला एक पेज ओपन होगा.
  • इसे scroll down करें और Try ChatGPT बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपको एक Log-in का विकल्प दिखाई देगा.
  • अब अपनी Email ID और password के साथ नया अकाउंट बनाएं.
  • इसके बाद आपको email verify करने के लिए कहा जाएगा.
  • वेबसाइट verification के लिए आपका phone number भी मांगेगी.
  • सेटअप पूरा होने के बाद, आप सर्च बार में टाइप कर कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.

Chat GPT के लाभ –


Chat GPT को इस्तेमाल करने के ढेर सारे लाभ हैं जैसे कि

  • Chat GPT यूजर के सवाल का सीधा और विस्तृत जवाब देता है ।
  • गूगल सर्च की भांति यूजर को जवाब ढूंढने के लिए अलग – अलग वेबसाइटों को विजिट नहीं करना पड़ता है एक साथ एक जगह पर सारी जानकारी मिल जाती है।
  • आप Chat GPT को बता सकते हैं कि आप अपने सवाल के जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं ।
  • अगर आपको आगे और भी जानकारी चाहिए तो आप add more करके और जानकारी हासिल कर सकते है ।
  • अभी आप बिल्कुल फ्री में Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Chat GPT के लिमिटेशन –

Chat GPT के फायदों के साथ अभी इसमें काफी कमियां भी हैं जैसे कि –

  • Chat GPT के पास सीमित डेटा है.
  • बहुत सारे ऐसे सवाल हैं जिनका Chat GPT सटीक जवाब नहीं देता है.
  • फिलहाल Chat GPT केवल English भाषा को समझता है और उसी में जवाब देता है.
  • Chat GPT के पास 2021 तक का ही डाटा है , इसलिए आपको इसमें इसके बाद की घटनाओं की सही जानकारी नहीं मिल पायेगी.
  • Chat GPT केवल Research Period तक ही फ्री में Available है, इसके बाद आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए चार्ज देना पड़ेगा.

FAQ:


Q:1 चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?
ANS: Chat Generative Pre-Trained Transformer
Q 2: चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
ANS: chat.openai.com
Q3: क्या ChatGPT फ्री है?
ANS: हाँ
Q4: chatgpt कैसे काम करता है
Ans: chatgpt का एक बहुत बड़ा डेटाबेस है जिसमे से वह chat Generative Pre-trained Transformer टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है और सभी उत्तर देता है
Q 5: चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ?
ANS: 30 नवंबर 2022

इन्हे भी देखे –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *