Deepfake In HindiDeepfake In Hindi

Deep Fake एक प्रकार का वीडियो या इमेज है जिसमें किसी व्यक्ति का चेहरा किसी दूसरे व्यक्ति के चेहरे से बदल दिया जाता है। दोनों इमेज एक जैसी लगती है नार्मल यूजर इसको पहचान नहीं सकता है इसको करने के लिए Artificial Intelligence (AI) and Machine Learning का उपयोग किया जाता है। Deepfake टेक्नोलॉजी का उपयोग किसी भी इमेज या वीडियो में कर सकते है ।

डीप फेक क्या है ? What Is Deep Fake In Hindi ? Deep Fake Kya Hai

डीपफेक एक edited वीडियो होता है जिसमें किसी अन्य के चेहरे को किसी अन्य के चेहरे से बदल दिया जाता है। डीपफेक वीडियोज इतने सटीक होते हैं कि आप इन्हें आसानी से पहचान नहीं सकते। किसी भी इंसान का डीपफेक वीडियो बनाया जा सकता है। डीपफेक वीडियो बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग की भी मदद ली जाती है।

सर्वप्रथम डीप फेक ऐआई टेक्नोलॉजी टर्म का उपयोग सिंथेटिक मीडिया द्वारा किया गया है एक Reddit यूजर के द्वारा साल 2017 में डीप फेक को prachalit किया था । यह यूजर सेलिब्रिटी के फेस को सुपर इंपोज करके अश्लील वीडियो बनाने के लिए किया गया था जिसमे किसी भी अश्लील वीडियो की इमेज को किसी भी सेलिब्रिटी की इमेज से बदल दिया गया और इस वीडियो को वायरल किया गया इसके लिए उसने डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था, अन्य लोगों को भी इस टेक्नोलॉजी के बारे में पता चला साल 2020 के आसपास में दुनिया के अधिकतर लोग इस टेक्नोलॉजी से परिचित हो गए और वह इसका इस्तेमाल अपने हिसाब इंटरटेनमेंट से करने लगे।

डीपफेक वीडियो और वीडियो दोनों रूप में हो सकता है। इसे एक स्पेशल मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके बनाया जाता है जिसे डीप लर्निंग कहा जाता है। डीप लर्निंग में कंप्यूटर को दो वीडियोज या फोटो दिए जाते हैं जिन्हें देखकर वह खुद ही दोनों वीडियो या फोटो को एक ही जैसा बनाता है।

इसके द्वारा डेवेलोप किये गए वीडियो और इमेज बिलकुल एक जैसे होते है इनमे बहुत ही समानता होती है इसको पहचानना बहुत ही मुश्किल होता है।

डीप फेक एडिटेड इमेजेज और वीडियो में हिडेन लेयर्स होते हैं जिन्हें सिर्फ एडिटिंग सॉफ्टवेयर ही पहचान कर सकता है । अर्थात डीपफेक, रियल इमेज-वीडियोज को बेहतर रियल फेक फोटो-वीडियोज में बदलने की एक प्रक्रिया है। डीपफेक फोटो-वीडियोज फेक होते हुए भी रियल दीखते हैं।

Deep Fake वीडियो को कैसे बनाया जाता है? (How To Make Deep Fakes Video Or Image In Hindi?)

एक डीप फेक वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले उन दो लोगों की काफी सारी तस्वीरे ली जाती है, जिन्हें आपस में बदलना होता है। यह तस्वीरे हर एंगल से ली हुई होती है। इसके बाद इन तस्वीरों को एक साथ एक AI algorithm की मदद से scan किया जाता है, जिसे encoder कहा जाता है।

इस algorithm की मदद से दोनों व्यक्तियों की तस्वीरों में समानताएं खोजी जाती है, और प्रक्रिया में तस्वीरों को composeकरने के लिए उन्हें उनकी साझा सामान्य विशेषताओं में compress कर दिया जाता है।

इसके अलावा एक दूसरे AI algorithm का भी इस्तेमाल होता है, जिसे decoder कहा जाता है। इसकी मदद से compress किए हुए तस्वीर से चेहरे को recover किया जाता है।

क्योकि यहाँ दो अलग-अलग चेहरे होते है, इसलिए एक decoder को पहले इंसान के चेहरे को recover करने के लिए ट्रेन किया जाता है, और दूसरे decoder को दूसरे चेहरे को।

अब चेहरे को एक दूसरे फेस के साथ बदल दिया जाता है ऐसा करने के लिए, बस encoded चित्रों को “गलत” decoder में feed किया जाता है।

उदाहरण के लिए, व्यक्ति Xके चेहरे की एक कंप्रेस इमेज व्यक्ति Yपर ट्रैंडेड decoder में feed कर दी जाती है। जिस कारण decoder फिर व्यक्ति Yके emotionऔर वेक्टर के साथ व्यक्ति Yके चेहरे का रीजेनरेट कर देता है। एक हाई क्वालिटी का video प्राप्त करने के लिए, इस प्रक्रिया को हर फ्रेम पर दोहराया जाता है।

डीप फेक वीडियो या इमेज को बनाने के लिए कई सारे सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन टूल उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप कुछ ही मिनट में डीप फेक वीडियो बना सकते है जैसे कि Deepfakeweb, MyHeritage, DeepFaceLab, Deep Art, Face Swap Live, FaceApp, FaceMagic, Avatarify, FacePlay, DeepBrain और Hive Moderation इत्यादि

Deepfake Video कौन बनाता है? Who Create Deep Fake Video In Hindi ?


एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज से जुड़े हुए लोग कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट से लेकर मनोरंजन शौकिया उत्साही लोग अपना नाम करने के लिए, या मजे के लिए ये इस तरह के वीडियो बनाते है, visual effects स्टूडियो से लेकर पोर्न प्रोड्यूसर तक, हर कोई आज इन्हें बना रहे है। धनी और पावरफुल लोग अपनी दुश्मनी निकालने के लिए या लोगो को बदनाम करने के लिए पैसा खर्चा करके भी डीप फेक वीडियो बनाते है ।

इन्हें सरकारों द्वारा भी बनाया जाता है भी किसी भी पॉपुलर व्यक्ति का नाम ख़राब करने के लिए उनका अश्लील डीप फेक वीडियो बनाया जाता है यह उनकी ऑनलाइन रणनीतियों के प्रचार के हिस्से के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

Top 5 Deep Fake वीडियो बनाने वाले AI टूल की लिस्ट ( Top 5 AI Deep Fake Tools In Hindi)

Deepfakesweb AI Tool

Deepfakesweb AI यह एक बहुत ही पॉपुलर डीप फेक वीडियो मेकर टूल है जिसका उपयोग करके आप अपना या किसी और व्यक्ति का भी हाई क्वालिटी डीप फेक वीडियो या इमेज बना सकते है यह एक पेड टूल है इसका इसका प्रति घंटा चार्ज 4$ है

DeepFaceLab AI Tool

डीपफेसलैब डीपफेक वीडियो या इमेज बनाने के लिए बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है। 95% से अधिक डीपफेक वीडियो DeepFaceLab के साथ बनाए जाते हैं। यह टूल ओपन सोर्स और फ्री है इसको डाउनलोड करके आप भी डीप फेक वीडियो बना सकते है।

AI or Not AI Deep Fake Tool

एआई या नॉट एक ऑनलाइन सर्विस है जो यूजर को जल्दी और सटीक रूप से यह निर्धारित करने में मदद करती है कि कोई फोटो या इमेज एआई द्वारा बनाई गई है या किसी मानव द्वारा बनाई गई है। इस टूल के द्वारा आप इमेज जेनेरेट करके किसी और व्यक्ति की इमेज से रेप्लस कर सकते है ।

यदि इमेज एआई के द्वारा generate की है है, तो हमारी सेवा उपयोग किए गए AI मॉडल (mid-journey, stable diffusion, या DALL-E) की पहचान करती है।

Lensa AI Deep Fake AI Tool

लेंसा एआई एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है जो आपके या किसी और के एआई पोर्ट्रेट बनाने के काम में आता है । इस टूल का उपयोग कर के आप किसी की इमेज को दूसरे की इमेज में बदल सकते है किन्तु ये बिल्कुल डीपफेक नहीं है कि यह आपका चेहरा दूसरे लोगों के शरीर पर या वीडियो में डाल देगा। हालाँकि, लेंसा एआई में कुछ सेल्फी से आपके फोटोरिअलिस्टिक पोर्ट्रेट बनाने की बेहद शानदार क्षमता है। इसके अलावा, ऐप सुपरहीरो, एनीमे और अन्य सहित कई शैलियों में चित्र बनाता है।

Reface AI Deep Fake AI Tool –

Reface AI एक डीपफेक इमेज या gif बनाने के लिए बहुत पॉपुलर ऐप है या इसका उपयोग आप मज़ेदार GIF मेम्स बनाने में आपकी मदद करता है पहले ये Doublicat नाम से आता था । अब Doublicat के डेवलपर्स ने ऐप का नाम बदलकर Reface AI के बाद Reface कर दिया है। रिफेस एआई के बैकेंड में जेनरेटिव एडवरसैरियल नेटवर्क (जीएएन) है। ऐप का उपयोग करने के लिए, आपको बस अपनी तस्वीर खींचनी है और फिर वह GIF चुनना है जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं। इस टूल का उपयोग करके आप किसी का भी डीप फेक इमेज बना सकते है ।

Deep Fake Video की पहचान कैसे करे

Deep Fake video की पहचान करना आसान भी है और कठिन भी है। यदि कोई video Deepfake की अत्यधिक एडवांस टेक्नोलॉजी से बना हुआ होता है एक सरसरी नजर में नार्मल यूजर को उसका पता नहीं लगा सकते, इसका पता करने के लिए विशेषज्ञों या फेक वीडियो डिटेक्शन टूल की मदद लेना पड़ता है।

इसका पता लगाने के लिए आपको video को slow motion में ध्यान से देखना होगा और यदि वीडियो में किसी तरह का या कुछ त्रुटि आये ग्लिच, परछाई या चेहरे की बनावट में कुछ गड़बड़ी नजर आता है तो आप समझ सकते हैं की वीडियो डीपफेक से बना हुआ है।

FAQ

Q : डीप फेक टेक्नोलॉजी कब डेवलप की गई?

Ans : 1990

Q : भारत में डीप फेक टेक्नोलॉजी फ्री है क्या?

Ans : हां फ्री और पेड दोनों तरह के है

Q : डीप फेक वीडियो डिटेक्शन वाला टूल कौन सा है?

Ans : sensity

Q : क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से डीप फेक वीडियो बना सकते हैं?

Ans : हां

Q : क्या डीप फेक टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल हो सकता है?

Ans : जी हां!

इन एआई टूल्स को भी देखे –

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा Deep fake AI Tool In Hindi पसंद आया होगा और आपका ज्ञान वर्धन हुआ होगा आपको कुछ नए नए Deepfake AI tools जानने को मिला होगा। अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ share जरूर करें और अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे comment करें। धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *