Google Lens Kya haiGoogle Lens Kya hai Hindi

दोस्तों गूगल लेंस एक एप्लीकेशन है जो गूगल द्वारा विकसित किया गया है। आप Google लेंस को अपने फ़ोन के द्वारा भी एक्सेस कर सकते हैं। Google लेंस मुख्यतः एडवांस मशीन लर्निंग और AI से मिलकर बना एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से यह दी गयी फोटो को पहचानता है और उससे जुड़ी हुई जानकारी हमें इंटरनेट पर सर्च करके उपलब्ध कराता है।

इसके लिए आपको अपने फ़ोन पर गूगल लेंस का ऐप इनस्टॉल करना पड़ेगा । जिस से आप इस एप्लीकेशन को उपयोग कर सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस एप्लीकेशन को उपयोग कर सकते हैं और इसके क्या लाभ है ।

Google Lens क्या है? What is Google Lens in Hindi


Google Lens App एक एडवांस प्रकार का AI(Artificial intelligence) Application है जिसमें Camera से फोटो Click करके उस Click की गयी Photo की संपूर्ण जानकारी निकाल सकते हैं। Google Lens को जो भी इमेज प्रदान की जाती है उसको वो image के Text, अलग अलग प्रकार की आकृति, पेड़ पौधे फल फूल जानवर इलेक्ट्रॉनिक बिल्डिंग आदि की जानकारी निकल लेता है।

Google Lens App कैसे Download करें?

  • अपने मोबाइल में Play Store को Open करें।
  • सर्च बॉक्स में Google Lens सर्च करें।
  • अब Google Lens App पर क्लिक करें और install पे क्लिक करें।
  • install करने के बाद ओपन करें।

Google Lens App कैसे काम करता है? – How Google Lens App Works

Google Lens ऐप से ली गयी फोटो या इमेज को Google Lens का एडवांस AI बेस्ड सॉफ्टवेयर आपकी Image को स्कैन करके अपने DataBase में Compare करता है और उस इमेज से सम्बंधित सारी इनफार्मेशन को वेब पेज पर दिखता है। Google Lens image के टेक्स्ट को रीड कर लेता है जिससे हम उसे किसी भी भाषा में बदल सकते हैं।

Google Lens के मुख्य फीचर – Google Lens Main Features

  • Text को copy कर सकते हैं।
  • बारकोड और Qr Code को स्कैन कर सकते हैं।
  • Text को Translate कर सकते हैं।
  • फूलों और फल का पता लगा सकते हैं।
  • पेड़ पौधों के बारे में सारी जानकारी दे सकता है
  • सभी प्रकार के जानवर की भी जानकारी दे सकता है
  • किसी प्रोडक्ट के बारे में स्कैन करके पता कर सकता है
  • किसी प्रोडक्ट को स्कैन कर उसको ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Google Lens के लाभ नीचे दिये गए है –

  • Google Lens से आप ना सिर्फ फोटो को स्कैन करके किसी भी वस्तु इमेज के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • Google Lens से आप किसी भी Text को Direct इमेज मे कॉपी कर सकते है.
  • गूगल लेंस आपके लिए किसी अनजान देश में भी उपयोग आएगा जहा की भाषा आप नहीं जानते है तो आप इसको ट्रांसलेट करके पढ़ सकते है
  • Google Lens से आप किसी जानवर या पौधे या फल या सब्जी की फोटो से सम्बंधित सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है.
  • आप बिज़नस कार्ड से किसी नंबर को सिर्फ लेंस से स्कैन कर सेव कर सकते हैं.
  • आप किसी ऐतिहासिक Building, संग्रहालय आदि के बारे में स्कैन करके जान सकते हैं.
  • बारकोड का इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रोडक्ट के बारे मे जान सकते है, जैसे वह प्रोडक्ट आपके आप – पास कहाँ मिलेगा, उसकी प्राइस आदि.

गूगल लेंस के कमिया -Limitation of Google Lens in Hindi –


गूगल लेंस एक बहुत ही बढ़िया ऐप है लेकिन ये कभी कभी काम नहीं करता है जिससे इसके उपयोग करने वाले को कुछ परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है। Google Lens के फायदों के साथ – साथ इसकी कुछ कमिया भी है जो कि निम्नलिखित हैं –

  • Google Lens धुंधले टेक्स्ट को पढने में असमर्थ है।
  • आप जिस प्रोडक्ट को ढूंड रहे हैं उसी से सम्बंधित प्रोडक्ट को गूगल लेंस नहीं ढूंड पाता है।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *