VoLTE का फुल फॉर्म है वॉइस ओवर लोंग टर्म एवोल्यूशन (Voice Over Long Term Evolution ) यह एक हाई स्पीड वॉयरलैस कम्युनिकेशन है। मोबाइल में अच्छी क्वालिटी का वौइस् कम्युनिकेशन प्रदान करता है। और साथ ही मोबाइल में एक ही समय में वॉइस और डेटा का उपयोग करने की क्षमता प्रदान करता है । VOLTE एक बेहतर गुणवत्ता वॉइस कॉल देता है। एक ही समय में आवाज और डेटा का उपयोग करने की क्षमता और अधिक नेटवर्क देता है जो बेहतर नेटवर्क में तब्दील हो जाते हैं।

VoLTE के प्रमुख फीचर्स

वॉयस और डाटा कॉल एक साथ– VoLTE का एक बहुत ही अच्छा फीचर है के यह कॉल के साथ-साथ डाटा का इस्तेमाल करने की क्षमता रखता है। इससे हमें किसी के अर्जेंट मैसेज का रिप्लाई करने में कोई प्रॉब्लम नहीं आती।

बेहतर क्वालिटी वॉइस कॉल: VoLTE में वॉइस क्वालिटी बढ़ती है और आपको अच्छे से सुनाई देता है। साथ-साथ आपको डाटा इस्तेमाल करने में भी कोई परेशानी नहीं आती।

कुछ ही फोन में पाया जाता है– VoLTE कुछ ही फोन में पाया जाता है। जैसे आईफोन सैमसंग गैलेक्सी फोन रिलायंस फोन। उम्मीद रखते हैं VoLTE को अच्छे से जान गए हैं।

कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं– VoLTE में अच्छी स्पीड के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता जो इंटरनेट आपके पास मौजूद है उसी में आपकी वॉइस कॉल और वीडियो कॉल की क्वालिटी बढ़ जाएगी।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *