दोस्तो आज के इस ट्यूटोरियल में जानेंगे की गूगल सर्च कॉन्सोल टूल क्या है इसका उपयोग हम कैसे करते है गूगल सर्च कॉन्सोल कैसे हमारी वेबसाइट के ट्रॅफिक को बढ़ाने और वेबसाइट में आयने वाली इशू को भी फिक्स करने के काम आता है।

Google Search Console क्या है – WHat Is Google Search Console

Google Search Console गूगले सर्च कॉन्सोल को गूगल सर्च एंजिन द्वारा बनाया गया है। गूगल सर्च कॉन्सोल को हम एक टूल भी कह सकते है । गूगले सर्च कॉन्सोल टूल एक Performance Tracker टूल है जिससे आप अपनी वेबसाइट की परफॉरमेंस चेक कर सकते है की आपकी वेबसाइट गूगले सर्च एंजिन पर कैसा पर्फॉर्म कर रही है।

गूगले सर्च कॉन्सोल अकाउंट से आप अपनी वेबसाइट के बारे में वॅल्युवबल इनसाइट मिल सकते है जैसे Crawl errors, Ranking keywords, Impression.

GOOGLE SEARCH CONSOLE में मिलने वाले फंक्शन Google Search Console Function List

  • Dashboard
  • Massage
  • Structure Data
  • Rich Card
  • Data Highlighter
  • HTML Improvements
  • Amp(ACCELERATED MOBILE PAGES)
  • Search Analytics
  • Link To Your Site
  • Internal Links
  • Manual Action
  • International Targeting
  • Mobile Usability
  • Index Status
  • Block Resources
  • Remove Urls
  • Crawl Errors
  • Crawl Stats
  • Fatch As Google
  • Robots.txt Tester
  • Sitemap
  • Url Perameters
  • Security Issue
  • Web Tools

यदि आपकी वेबसाइट में कोई भी एरर्स होती है, तो गूगले सर्च कॉन्सोल द्वारा आपके रिजिस्टर ईमेल आईडी पर मेल किया जाएगा। जिसके कारण आपको उन एरर्स के बारे में जल्दी पता चल जाएगा जिन्हे आपको ठीक करना है।

GOOGLE SEARCH CONSOLE में एकाउंट्स कैसे बनाये

GOOGLE SEARCH CONSOLE में अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

Step 1 – सबसे पहले आप गूगल सर्च इंजन में सर्च कीजिये GOOGLE SEARCH CONSOLE और फिर keyword में एंटर बटन क्लिक करे ।

Step 2 – आप जैसे ही Enter button प्रेस करते है। आपको Google Search Console का पहला लिंक मिल जायेगा आप उसपर क्लिक करे ।

Step 3 – Click करेने के बाद आपके सामने Google Search Console का एक पेज खुलकर सामने आएगा जिसमे आपको एक “start” function मिलेगा आप उसपर क्लिक करे ।

Step 4 – “start”  Function पर क्लिक करने के बाद आपके सामने gmail login panel आएगा । आप इस gmail login panel पर वही gmail id और password एंटर करे जिस gmail id का उपयोग करके Google Search Console में आपको करना है ।

Step 5 –  gmail का login panel खुलने के बाद आपके सामने एक Google Search Console का एक पेज आएगा । जिसके अंदर आपको अपनी website or blog url एंटर करना है । फिर  “Add Property” function पर क्लिक करना है । जैसे ही आप “Add Property” function पर क्लिक करते है आपकी वेबसाइट Google Search Console account mein में ऐड हो जाती है। 

वेबसाइट को GOOGLE SEARCH CONSOLE से Veriy कैसे करे

Step 1- GOOGLE SEARCH CONSOLE अकाउंट की सेट्टिंग में आपको जाना है वह आपको “Verify Details” function मिलेगा आप उसपर क्लिक करे । 

Step 2- आप जैसे ही  “Verify Details” function पर क्लिक करते है , तो आपको website “verify” करने के बहुत से प्रकार के तरीके मिलेंगे । आप इनमे से किसी भी एक तरीके का उपयोग कर सकते हो जो आपको सरल लगे । 

Step 3- आप जैसे ही किसी एक तकनीक का selection करते हो आपको एक कोड code google code google के अंदर दिया जाएगा आप इस कोड को अपने blog website or blog में <head> section में लगा कर  “verify” function पर क्लिक करे क्लिक करते ही आपकी website or blog google search engine से जुड़ जायेगी ।

दोस्तो आशा करता हू गूगल सर्च कॉन्सोल क्या है और कैसे वेबसाइट ब्लॉग गूगल से जुड़ता है और कैसे कोई वेबसाइट ब्लॉग वेरिफाइ होती है आप को ये सभी बाते अच्छे से समझ में आ गयी होगी और प्रदान की गयी जानकारी आपके लिए काफ़ी उपयोग साबित हुए होगी ।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *