domain authority

डोमेन अथॉरिटी क्या है ? – What Is Domain Authority(DA) Kya Hai

Domain Authority जिसे हम शॉर्ट में DA भी कहते है। ये एक सर्च इंजन रॅंकिंग स्कोर होता है जिसे MOZ कंपनी ने बनाया है। जो यह बताता है की आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन में कितनी अच्छी है। डोमेन अथॉरिटी DA का स्कोर 1 -100 होता है। आपकी वेबसाइट का DAजितना ज़्यादा होगा उसका मतलब ये है की आपकी वेबसाइट की Rank उतनी अच्छी होगी और उतना ही अच्छा ट्रॅफिक आपकी वेबसाइट पर आएगा। DA SEO के 200 फॅक्टर में से एक Factor है। जो की आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को एफेक्ट करता है।

दोस्तो हर एक वेबसाइट का DA अलग अलग होता है। वेबसाइट अगर न्यू है तो उसका DA कम होता और वेबसाइट जितनी पुरानी होगी उसका DA उतना ही उच्छा होगा। आपकी वेबसाइट का DA स्कोर जितना ज़्यादा होगा आपको उतना ही ज़्यादा सर्च इंजन से ऑर्गॅनिक ट्रॅफिक मिलेगा।

How To Check DA

Internet पर बहुत सारे टूल्स है जिसका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट या डोमेन का DAचेक कर सकते है। सबसे बेस्ट DA Checcker टूल है MOZ company का MOZ Open Site Explorer यह एक बहुत ही पॉपुलर और बहुत बढ़िया टूल है। इस टूल का उपयोग करके आप अपने वेबसाइट ओर ब्लॉग का DA चेक कर सकते है।

एक और बहुत बढ़िया टूल है ahref बहुत ही बढ़िया टूल है जोकि आपकी वेबसाइट के काई सारे Seo Factor की जानकारी देता है। ये टूल पेड टूल्स है इसमे आप पाय करके आप की वेबसाइट का DA डोमेन Authority का पता कर सकते है।

वेबसाइट के डोमेन अथॉरिटी को कैसे इम्प्रूव करे Website Ke Domain Authority Ko Kaise Improve Kare

अगर किसी वेबसाइट और ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी अच्छी नही है तो आप उसको इंप्रूव कर सकते है आप नीचे दिए गये निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके DA इंप्रूव कर सकते है

  1. Link Building Se – आपकी वेबसाइट पर जीतने ज़्यादा से ज़्यादा बैक लिंक होंगे आपकी ब्लॉग वेबसाइट की DAउतनी अच्छी होगी । इसलिए अपनी वेबसाइट की बैक लिंक बढ़ाए और ध्यान रखे backलिंक अच्छी क्वालिटी वेबसाइट से ही ले तभी आपकी वेबसाइट की DAऔर Rank सुधरेगी।
  2. Interlinking – अपनी वेबसाइट के विबीनना पेजस या ब्लॉग पोस्ट की लिंक करने को इंटर लिंकिंग कहते है ये जितनी अच्छी या ज्यादा से ज़्यादा होगी उतनी आपकी वेबसाइट का DA अच्छा होगा।
  3. Comment Karke – अपनी वेबसाइट से रिलेटेड निश और फोरम पर कॉमेंट करे इससे आपकी वेबसाइट को Dofollow लिंक मिलेगा जो आपकी वेबसाइट की Rankingको इंप्रूव करने में उपयोगी होगा।
  4. Improve Website Loading Speed – वेबसाइट की स्पीड जितनी अच्छी होगी उतना आपको फायदा होगा ज्यादा से ज़्यादा यूज़र आपकी वेबसाइट को विज़िट करेंगे और आपकी वेबसाइट का बाउन्स Rate कम से कम होगा।
  5. Social Media Marketing – आज कल आपके वेबसाइट के कॉंटेंट को Viral करने के लिए सोशियल मीडीया बहुत Important रोल प्ले कर रहा है इसलिए अपनी वेबसाइट की प्रेज़ेंट को आप सोशियल मीडीया जैसे Facebook, twitter, Linkdin, Instagram बदाए यहा से आपकी वेबसाइट को रफ़्फेरल ट्रॅफिक मिलेगा जो आपकी वेबसाइट को Rank करने में काफ़ी उपयोगी साबित होगा।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *