JSON Kya HaiJSON Kya Hai

JSON Kya Hai, Full Form in Hindi, What is JSON in Hindi, JSON Full Form, JSON का Full Form क्या हैं, JSON का फुल फॉर्म क्या है, Full Form of JSON in Hindi, What is JSON, JSON किसे कहते है, JSON का फुल फॉर्म इन हिंदी, JSON का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, JSON की शुरुआत कैसे हुई, दोस्तों क्या आपको पता है, JSON की फुल फॉर्म क्या है, अगर आप ये सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है, क्योंकि आज हम इस पोस्ट में आपको JSON की पूरी जानकारी हिंदी भाषा JSON In Hindi में देने जा रहे है. तो दोस्तों JSON फुल फॉर्म इन हिंदी में और इसका पूरा इतिहास और उपयोग को जानने के लिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े।

JSON क्या है – What is JSON in Hindi

JSON एक text-based data interchange format होता है इसको प्रमुख रूप से structured data को इंटरनेट पर विभिन्न प्रोग्रामिंग लगगे के द्वारा ट्रांसफर करने के लिए ही किया गया है ।

JSON का Full Form – JSON Full Form In Hindi

JSON का पूरा नाम javascript object notation (जावास्क्रिप्ट ऑब्जेक्ट नोटेशन) है । JSON फाइल का प्रमुख उपयोग डाटा Exchange करने के काम में आने वाला का एक Format है।

इसका उपयोग Server और वेब Application के बीच में डेटा ट्रांसफर किया जाता है । JSON एक data exchange फॉरमेट है तथा इसका उपयोग XML के विकल्प के रूप में किया जाता है । इस text format को मनुष्य भी पढ़ सकता है और machine भी read कर सकती है ।

नीचे एक उदाहरण प्रदान की गयी है एक object name “Mymobile” जिसे की define किया गया है दोनों JSON फॉर्मेट में

JSON Format Example –

{
“Mobile”: {
“name”: “Mymobile”,
“components”: {
“processor”: “snapdragon 8 gen 3”, “ram”: “8GB”, “storage”: “64 GB”
}
}
}

यह String, Number, Array तथा Boolean को Support करता है। Json केवल UTF-8 Encoding को Support करता है। यह language independent होती है अर्थात् इसको किसी भी भाषा में लिखा जा सकता है जैसे:- Java, Php, C++ आदि इसको Pharse करना आसान होता है और यह Comment को Support नही करता है।

Douglas Crockford अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्रामर है जिन्हो ने द्वारा 2000 के दशक में JSON को develop किया था। यह कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नही है। इसको किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखा जा सकता है। इसके फाइल का Extansion .json होता है। यह Array और Object को Support करता है। इसको लिखना और पढ़ना आसान होता है।

JSON की विशेषताएं

JSON की प्रमुख विशेषताएं निम्न प्रकार है

1- JSON को इस्तेमाल करना काफी आसान है।
2- यह लगभग सभी Browser को Suppprt करता है।
3- JSON पढ़ने और लिखने में आसान होता है इसके फॉर्मेट को कोई भी मनुष्य आसानी से पढ़ सकता है ।
4- यह Light Weight होता है।
5- JSON प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Independent है।

JSON Elements In Hindi

एक JSON फाइल बहुत सारे elements से मिलकर बनती है नीचे आपको फाइल के सभी elements को बताया गया है:-

1:- Array ([)- Json फाइल में, square bracket ([) जो है वह Json array के रूप में प्रस्तुत करता है ।

2:- objects ({)- curly bracket के द्वारा ऑब्जेक्ट को दर्शाया जाता है ।

3:- key- एक JSON object एक key को contain किये रहता है जो कि एक string होती है प्रत्येक key की एक वैल्यू होती है बहुत सारें keys मिलकर JSON object को create करते है ।

4:- value- प्रत्येक key की एक वैल्यू होती है जो कि string, integer या double आदि हो सकती है ।

For Example

{
”contacts”: [
{ ”name”:”sunil” , ”contact”:”9425794489″ },
{ ”name”:”rahul” , ”contact”:”8770033188″ },
{ ”name”:”mahendra” , ”contact”:”9344998855″ },
{ ”name”:”anil” , ”contact”:”9598736902″ }
]
}

{ ”name”:”sunil” , ”contact”:”9425794489″ } – यह एक ऑब्जेक्ट को दर्शाता है क्यों की ये ({) के अंदर आता है ।

इस ऑब्जेक्ट में “name” एक key है और “sunil” वैल्यू है ।

दोस्तों अगर आपके लिए Json की यह पोस्ट अच्छी और जानकारी से भरी लगी हो जिस से आपके ज्ञान में वृद्धि हो रही हो तो इसे अपने friends के साथ भी share अवश्य करें तथा आपके कोई भी questions हो तो comment section में बताइये धन्यवाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *