Sharechat ऐप बहुत ही पॉपुलर ऐप है इसको करोडो लोग उपयोग करते है क्योकि इसमे आपके टाइम पास और मनोरंजन करने के लिए काई सारी वीडियोस, फोटोस ऑडियो फाइल्स लेटेस्ट न्यूज़ गुड मॉर्निंग मैसेज आदि देखने को मिल जाती है। ये सारे वीडियोस फाइल बिल्कुल फ्री होती है और आप इन्हे अपने दोस्तों के साथ भी व्हाट्सप्प में शेयर कर सकते है।

Sharechat के द्वारा आप अपने खुद के वीडियो और फोटोस भी बना सकते है और इसको sharechatपर उपलोआड कर सकते है। Sharechatअप ऐप में Likee ऐप और Tiktok ऐप जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएँगे।

आज भी sharechat ऐप बहुत सारे लोगो के लिए नया है इसलिए हम इस पोस्ट में आपको Sharechatअप ऐप के फीचर और sharechat का उपयोग कसे करे उसकी पूरी जानकारी देंगे और इससे पैसे कैसे कमाए ये भी बताएँगे।

Sharechat ऐप क्या है

Sharechatअप ऐप एक वीडियो स्टेटस ऐप है। Sharechatशरेचत ऐप में काई सारे वीडियो फोटोस और मेसेज देखने को मिलते है। जिसे आप अपने दोस्तो के साथ Share भी कर सकते है। Sharechat ऐप को IIT कानपुर के छात्रों द्वारा बनाया गया है और इसको Year2015 में लॉंच किया गया था।

Sharechat ऐप में रिजिस्टर होके आप अपना अकाउंट भी बना कर आपके द्वारा बनाए गये बैनर , पोस्टर, वीडियो, टिक्कटोक वीडियो आदि को shareकर सकते है।

Sharechat में आप जीतने कॉंटेंट Share करोगे आप उतने ही पॉपुलर हो जाओगे। अगर आप सोशियल मीडीया में पॉपुलर होना चाहते है तो Sharechat में ज़्यादा से ज़्यादा कॉंटेंट Shareकरे । Sharechat बिल्कुल फ्री ऐप है इसका उसे आप आसानी से गूगल प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते है।

Sharechat ऐप को डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे

Step1- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर ” Sharechat App ” को सर्च करे ओर नीचे दिए गये डाइरेक्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे

Step2- Sharechat ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे

Step3- Sharechat ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करे और उसमे रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बनाये

Sharechat ऐप में अकाउंट कैसे बनाए –

दोस्तो Sharechat में अकाउंट बनाना ज़रूरी है क्यो की बिना अकाउंट बनाये आप को चला नहीं सकते हो। क्यो की जो भी वीडियो डाउनलोड करेंगे वो आपके अकाउंट में ही होग। जो भी मेसेज Shareकरेंगे वो आपके अकाउंट से ही होगा इस लिए इसमें अकाउंट बनाना ज़रूरी है। तो दोस्तों फटाफट इसमें अकाउंट बनाओ और इसको उसे करना शुरू करदो

Sharechat में रेजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास आपका मोबाइल नंबर और मोबाइल होना चाहिए। इन दोनो का उपयोग करके आप आसानी से अकाउंट बना सकते है।

Step1- सबसे पहले Sharechat ऐप ओपन करके लैंग्वेज सेलेक्ट करे

Step2- जैसे ही आप अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करते है उसके बाद एक फॉर्म ओपन होता है जिसमे आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी है

Step3- पर्सनल डिटेल्स में naam, gender, mobile number, email etc आदि की जानकारी मांगी जायेगी उसको भरदे।

Setp4- साड़ी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन को क्लिक करे

Setp5- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही एक OPTआपके मोबाइल पर आएगा जिसको आपको वेरीफाई करना होगा

Setp6- Opt Verifyवेरीफाई होने के बाद आपका अकाउंट शरिचत में बन जाएगा अब आप अपने अकाउंट से लॉगिन करके आप Sharechat का उपयोग कर सकते है।

ShareChat ऐप से पैसे कैसे कमाए

दोस्तो आप Sharechat का उपयोग करके पैसे भी कमा सकते है। Sharechat में पैसे कमाने लिए आपको ज़्यादा कुछ नही करना है बस आप जैसे Sharechat नॉर्मल उपयोग करते है उसको ही वैसे ही उपयोग करना है।

Sharechat में जो भी Sharechat की वीडियो है आप whatsapp पर शेयर करते है उससे ही आपकी अर्निंग होती है।

Sharechat में फिलहाल वॉलेट नही है जैसे आप इस ऐप को अपडेट करेंगे यह फीचर देखने को मिल जाएगा।

Sharechatमें आपके द्वारा earn किये गये रुपये को withdrawal करने की जरूरत नही होती है क्यो की Sharechat रेजिस्ट्रेशन के टाइम आपने जो मोबाइल नंबर दिया था उसमे Paytm होना चाहिए। आपकी सारी अर्निंग डिरेक्ट उस Paytmअकाउंट मे सेंड कर दी जाती है।

इन मोबाइल ऐप के बारे भी जाने –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *