जावास्क्रिप्ट एक बहुत पॉपुलर स्क्रिप्टिंग भाषा है यह Client Side पर Execute होता है इसलिए इसे क्लाइंट साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज भी कहते है। JavaScript एक ओपन तथा क्रॉस प्लेटफार्म है । यह वेब डेवलपर स्किल का एक अनिवार्य पार्ट है। अगर आपको अच्छा वेब डेवलपर बनाना है तो तीन मुख्य भाषाओं की आवश्यकता होती है जैसे की एचटीएमएल, सीएसएस और जावास्क्रिप्ट और PHP।

जावास्क्रिप्ट क्या है (What is JavaScript in Hindi)

जावास्क्रिप्ट का शार्ट नाम Js है। JavaScript एक web Scripting लैंग्वेज है जो की किसी भी वेबपेज पर Dynamic Effect लगाने के काम आता है। लेटेस्ट सर्वे के अनुसार जावास्क्रिप्ट दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाली प्रोग्रामिंग भाषा है।

जावास्क्रिप्ट में लिखे गए प्रोग्राम का एक्सटेंशन .js होता है, यह Object Oriented Capacity के साथ आती है यह एक Interpreted प्रोग्रामिंग भाषा हैं । इसे डाइनैमिक प्रोग्रामिंग भाषा के नाम से भी जाना जाता है क्यों की किसका उपयोग Dyanami Effect इफ़ेक्ट लगाने के लिए भी किया जाता है, जावास्क्रिप्ट मे बनाए गए प्रोग्राम को स्क्रिप्ट कहते हैं इस स्क्रिप्ट को plaintext के फॉर्म मे Provide & execute किया जाता हैं। HTML और CSS के बाद जावास्क्रिप्ट वर्ल्डवाइड वेब की तीन महत्वपूर्ण तकनीक मे से एक हैं।

जावास्क्रिप्ट का फ़ाइल एक्सटेंसन .js होता है। JavaScript एक ओपन तथा क्रॉस प्लेटफार्म है अर्थात इसका इस्तेमाल Windows, Mac आदि अनेक ऑपरेटिंग सिस्टम में किया जा सकता है ।

JavaScript का उपयोग सर्वर प्रोग्राम तथा वेब ब्राउज़र में Cookies के निर्माण में भी किया जा सकता है ।

जावास्क्रिप्ट के मानक ECMAScript के द्वारा तय किये जाते है । इन मानकों को ECMA-262 Specifications के नाम से जाना जाता है ।

जिसे आज से लगभग बीस साल पहले वेब पेजों पर डायनामिक इफ़ेक्ट लगाने के लिए किया गया था। JavaScript को “Brendan Eich” नामक व्यक्ति ने “Netscape Communication” के रूप में शुरू किया।

जावास्क्रिप्ट का पूर्व नाम Mocha Live Script था। परन्तु बाद में Netscape द्वारा इसके नाम को जावास्क्रिप्ट में बदल दिया गया. Java, Scheme Self से प्रेरित होकर इस भाषा को बनाया गया था। यह स्क्रिप्ट गूगल क्रोम, फायरफॉक्स, सफारी आदि लगभग सभी प्रसिद्ध वेब ब्राउज़रों में कार्य करती है।

जावास्क्रिप्ट को सीखना बहुत आसान है लेकिन इसका मास्टर बनना कठिन होता है। क्योंकि इसका उपयोग अलग अलग प्रकार के उद्देश्यों के लिए किया जाता है जो केवल वेबसाइट की कार्यक्षमता बढ़ाने से लेकर गेम और वेब-आधारित सॉफ्टवेयर चलाने तक का काम करता है।

इसका अधिकतर उपयोग Dynamic Effect, Game और Mobile ऐप डेवलपमेंट के लिये किया जाता है। JavaScript का लाभ यह है कि ये सभी Web Browsers को समर्थन करती है।

जावास्क्रिप्ट की मुख्या विशेषताएँ

JavaScript एक ओपन तथा क्रॉस प्लेटफार्म है

  • JavaScript के द्वारा हम वेबसाइट में Dynamic Web Page Create कर सकते है इसके माध्यम हम Dynamically Web Page के Content को Update कर सकते है।
  • JavaScript के द्वारा हम Web Page को Interactive Look दे सकते है।
  • JavaScript का Execution बहुत तेज होता है क्यूंकि यह Client Side पर Execute करता है।
  • JavaScript के जरिये हम उपयोगकर्ता को Web Page पर Logical या Mathematical Operations Perform करने की Facility Provide करा सकते है।
  • JavaScript का अधिकतर उपयोग Form Validation मे किया जाता है क्यूंकि JavaScript का Interaction Server से बहुत कम होता है जिससे Execution बहुत तेज होता हैऔर ये स्क्रिप्ट केवल क्लाइंट साइड पर ही चलती है ।

ज्यादा जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *