पाइथन क्या है? – What Is Python In Hindi

पाइथन Python एक Interpreted, High Level कंप्यूटर Programming Language है जिसका उपयोग AI, Mobile App, Machine Learning, Data Analytic, Application Program आदि में किया जाता है। यह एक Object Oriented Language है । पाइथन File का एक्सटेंशन .py होता है ।

एक dutch प्रोग्रामर वैन रोसुम ने 1980 के दशक में नई स्क्रिप्ट विकसित करना शुरू किया और Python को Guido Van Rossum ने 1990 के दशक में विकसित किया था । इस प्रारंभिक रिलीज़ में Module-3 की मॉड्यूल प्रणाली है। बाद में, इस प्रोग्रामिंग भाषा को Python नाम दिया गया ।

यह बहुत ही अच्छी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है क्योंकि इसके द्वारा बहुत तेजी से एप्लीकेशन को विकसित किया जा सकता है क्योकि इसके पास बहुत बड़ी लाइब्रेरी का कलेक्शन है। और एप्लीकेशन को तेजी से निर्माण इसलिए किया जा सकता है क्योंकि यह dynamic typing तथा dynamic binding के options देता है ।

पाइथन के मल्टीपल लाइब्रेरी और फ्रेमवर्क होते हैं, जिनहे इस्तेमाल करके डेवलपर्स अपने प्रोजेक्ट्स को बहुत आसनी से डेवलप और मेंटेन कर सकते हैं। इसके अलावा, पाइथन का इस्तेमाल बहुत सारे फील्ड में किया जाता है, जैसे कि वेब डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिसिस, और बहुत सारे और फील्ड होते है।

पाइथन का प्रयोग ज्यादातर विडियो गेम की प्रोग्रामिंग करने, artificial intelligence, neural networks, natural language generation आदि में किया जाता है । बहुत सारी बड़ी कंपनियां भी python का प्रयोग करती है जैसे:- youtube, quora, instagram, तथा google आदि ।

पाइथन का प्रयोग और महत्व – Uses And Importance Of Python

Python में अनेक प्रकार के एप्लीकेशन विकसित कर सकते है:-

1- Artificial Intelligence (AI) And Machine Learning – पाइथन एक बहुत ही सरल और पॉपुलर इसका उपयोग मशीन Learning और AI Project में किया जाता है।

2-Data Analytic में भी पाइथन भाषा का इस्तेमाल किया जाता है।

3-Data Visualization – पाइथन भाषा की Flexibility के कारण इसका उपयोग Data Visualization में भी किया जाता है ।

4- Web Development -वेब एप्लीकेशन में पाइथन का उपयोग Backend को strong करने के लिए किया जाता है ।

5– Gaming Application– विभिन्न प्रकार के गेमिंग एप्लीकेशन बनाने के लिए भी Python का इस्तेमाल होता है ।

6- ERP एप्लीकेशन – विभिन्न प्रकार के ERP एप्लीकेशन बनाने के लिए भी Python का इस्तेमाल होता है ।

7- ग्राफिकल एप्लीकेशन – विभिन्न प्रकार के ग्राफिकल एप्लीकेशन बनाने के लिए भी Python का इस्तेमाल होता है ।

8-Desktop Application – विभिन्न प्रकार के Desktop एप्लीकेशन बनाने के लिए भी Python का इस्तेमाल होता है आदि ।

पाइथन के वर्तमान वर्शन – Current Versions Of Python

सन् 1991 में पाइथन को launch किया गया था जनवरी 1994 में पाइथन का पहला edition python 1.0 निकाला गया इस edition में इसके नए features जैसे:- lambda, map, filter आदि आये थे ।

अभी पाइथन का new version 3.11.5 market में उपलब्ध है ।

पाइथन के लाभ – Advantage of Python Language in Hindi

  • पाइथन एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा है ।
  • इसके कोड को लिखना, पढना और समझना आसान है ।
  • पाइथन को C, C++, तथा java प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में आसानी से integrate कर सकते है ।
  • पाइथन का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं ।
  • पाइथन एक Open Source प्रोग्रामिंग भाषा है ।
  • यह एक Portable Language है पाइथन के Same Source Code में बिना किसी बदलाव के किसी भी Operating System में इस्तेमाल किया जा सकता है ।

पाइथन एक open source प्रोग्रामिंग भाषा है यह बिलकुल फ्री है तथा इसके लिए किसी भी लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती ।क्योंकि पाइथन GPL (general public license) के अंतर्गत उपलब्ध है इसके नए version को पाइथन की official वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इसका डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है :-

डाउनलोड पाइथन

ज्यादा जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

ये पाइथन के ऊपर पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और ये आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी । इससे आपकोअच्छा Python In Hindi के बारे में जानने में मदद होगी। अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे अपने मित्रो और रिलेटिव से शेयर करना न भूलें I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *