LTE का फुल फॉर्म long-term इवैल्यूएशन । यह एक प्रकार का टेलीकम्युनिकेशन होता है । LTE एक वायरलेस ब्रॉडबैंड की तरह है LTE को 4G भी बोला जाता है। LTE टेक्नोलॉजी की मदद से आपके फ़ोन पर 4g चलता है । इसकी इंटरनेट स्पीड डाउनलोड करने की 100MBPS और अपलोड करने की 50MBPS होती है। LTE एक स्मार्टफोन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है | जबसे स्मार्टफोन का चलन बढ़ा है तब से इंटरनेट का उसे भी बढ़ा है और बिना इंटरनेट के आप का स्मार्ट फ़ोन किसी काम का नहीं है । इंटरनेट हो और साथ में फ़ास्ट इंटरनेट भी चाहिए । एलटी आपको 4G स्पीड का आनंद देता है जिससे आप बिना रुके। वीडियोस ऑडियोज गेम्स और काफी सारी चीजें डाउनलोड कर सकते हैं

LTE के प्रमुख फीचर्स क्या है?

डाउनलोड स्पीड– LTE के डाउनलोड स्पीड 1gbps है और अपलोड स्पीड में 50mbps. LTE एक ब्रॉडबैंड की तरह है। जो हाई स्पीड का प्रदान करता है । आपको इसे इस्तेमाल करके एक ब्रॉडबैंड का ही आनंद मिलता है!

वायरलेस इंटरनेट – LTE एक वायरलेस इंटरनेट है जो आपको 4G नेटवर्क का आनंद देता है। इसकी स्पीड एक वायरलेस ब्रॉडबैंड के तरह होती है। आपको डाउनलोड या अपलोड फ़ास्ट और आसानी से होता है ।

4G टेक्नोलॉजी एंड नेटवर्क-LTE एक 4G टेक्नोलॉजी और नेटवर्क है जिससे हमें कभी इंटरनेट स्पीड में कमी नहीं होगी। जैसे कि ऊपर बताया इसके स्पीड। 1gp डाउनलोड स्पीड और 50mbps अपलोड स्पीड होती है।

दुनिया भर में एलटीई स्पीड: पूरी दुनिया में इसकी एवरेज स्पीड 17.4 mbps और 50mbps है।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *