AI Kya Hai In HindiAI Kya Hai In Hindi

आज के समय में हम AI तकनीक का real-time उपयोग कर पा रहे है और ये फ्यूचर टेक्नोलॉजी न होकर वर्तमान समाये में घटित हो रही है जो हर क्षेत्र में काफी परिवर्तन ला रही है । फिर चाहे वह मोबाइल फोन हो या म्युजिक सुनने वाला स्पीकर हो या वेब डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग, फोटोग्राफी, मेडिकल आदि के हर क्षेत्र में AI बेस्ड टूल आ रहा है और ये सभी AI तकनीक के आधार पर कार्य करती है।

आजकल AI (Artificial Intelligence) एक ट्रेंडिंग टॉपिक है क्यों की AI Based Tool Chatgpt4 Openai कंपनी द्वारा विकसित किया है और गूगल बार्ड AI ने तहलका मचा दिया है, अभी ये सारे टूल इम्प्रूवमेंट स्टेज में वर्क कर रहे है जब ये पूर्ण रूप से विकसित होंगे तो आप इनका एक पावरफुल रूप में देख पाएंगे । अब AI एक फ्यूचर टेक्नोलॉजी न होकर आज के दौर में इम्प्लीमेंट हो रही है और आप इसके उपयोग को देख पा रहे है । आपने इन टूल का उपयोग किया होगा तो आपको पता होगा की ये बिल्कुल इंसानों की तरह सोचने-समझने और निर्णय लेने के काबिल हैं। लेकिन सवाल यह है कि यह Artificial Intelligence है क्या? इसका उपयोग किन किन क्षेत्रो में हो रहा है ? और यह कैसे काम करती है? साथ ही इसका हमारे दैनिक जीवन में क्या उपयोग है? और इसका भविष्य क्या है? क्या भविष्य में AI Technology हमारे लिए खतरा बन सकती है? आइए, विस्तार से जानते हैं।

AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है

AI का फुल फॉर्म Artificial intelligenceआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अर्थात ये एक “कृत्रिम बुद्धिमत्ता” है,
किसी मशीन में इंटेलिजेंस यानी सोचने समझने और कार्य करने की शक्ति की को विकसित करना है ।

Artificial intelligence (AI) एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग करके जो ऐसी मशीन को विकसित कर सकते है जो इंसान की तरह सोच सके और कार्य कर सके । जब हम किसी कंप्यूटर को AI टेक्नोलॉजी का उपयोग करके इस तरह तैयार करते हैं जो मनुष्य के दिमाग की तरह कार्य कर सके तो उसे Artificial intelligence (AI) कहते हैं ।

यानी जब हम किसी मशीन को AI टेक्नोलॉजी से इनेबल्ड कर देते है और AI सॉफ्टवेयर इन्सटाल्ड करते हैं कि वह एक मनुष्य की तरह काम कर सके तो उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) कहा जाता है।

Artificial intelligence एक कंप्यूटरी दिमाग है जो मनुष्य की तरह सोच सकता है और खुद से सीख सकता है साथ ही यह अपने आप को अपग्रेड कर सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इंसानों ने बनाया है लेकिन यह काफी पावरफुल मशीन होती है इसके पास कई सारे मनुष्यो का कलेक्टिव इंटेलिजेंस होता है और यह मनुष्य के दिमाग के मुकाबले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कई गुना ज्यादा तेजी से निर्णय ले सकता है और एरर फ्री वर्क कर सकता है ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को AI भी कहा जाता है। दुनिया में सबसे पहले 1955 में John McCarthy ने AI का निर्माण किया था इसलिए John McCarthy को Father of AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रकार (Types of Artificial Intelligence) –

जिस तरह से सभी टेक्नोलॉजी और प्रोग्राम के उनके उपयोग के अनुसार प्रकार होते है, उसी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के भी कई प्रकार है। लेकिन हम AI को मुख्यतः चार प्रमुख भागो में बाट सकते है है, जो की इस प्रकार है –

  • पूर्णत: प्रतिक्रियात्मक (Purely Reactive)
  • सीमित स्मृति (Limited Memory)
  • मस्तिष्क सिद्धांत (Brain Theory)
  • आत्म-जागरूक (Self-Aware)

1.पूर्णत: प्रतिक्रियात्मक (Purely Reactive)

यह प्रोग्राम सबसे पुराना और स्टार्टिंग का AI प्रोग्राम में से एक है। यह सिमित क्षमता का होता है इस प्रकार के AI प्रोग्राम से बनाई गयी मशीनों में Memory-Based Functionality नहीं होता है, इसका अर्थ है, की यह मशीनें वर्तमान में कर रहे कार्यों को अपने पहले के अनुभवों का इस्तेमाल नहीं करती है, यानी की यह मशीनें सीखने में सक्षम नहीं है।  

इसमें एक्शन के जवाब में रिएक्शन होता है जैसे Deep blue Chess प्रोग्राम ने 1990 के दशक में शतरंज के बहुत बड़े खिलाड़ी को हरा दिया था ।

2.सीमित स्मृति (Limited Memory)

यह अपने पुराने अनुभवों को याद रख सकती है जिसका इस्तेमाल आने वाले समय में कर सकती है । Limited Memory के अंतर्गत ऐसी AI मशीनें आती है, जो Reactive Program के साथ साथ स्वयं निर्णय लेने में और सीखने में भी सक्षम होती है। जैसे की Deep Learning का उपयोग करके बड़ी मात्रा में प्रक्षिशण डाटा को एकतत्रित करके उसके द्वारा सीखती है, जिसके उपयोग से वह भविष्य में होने वाली समस्याओं को हल करने और मॉडल बनाने में सक्षम होती है। उदहारण के लिए : किसी भी रुट में ट्रैफिक का पता करना है

3.मस्तिष्क सिद्धांत (Brain Theory)

इसका इस तरह से प्रयोग किया जाता है जिस तरह मनुष्य सोच-समझ सके, कुछ हद तक इसमें सफलता मिली है लेकिन अभी कोई ऐसी मशीन नहीं बनी जो मानव के दिमाग को पूरी तरह कॉपी कर सके।

4.आत्म-जागरूक (Self-Aware)

Self-Aware आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेवलपमेंट का अंतिम चरण है। इसमें ऐसी मशीन होती है जो इंसानों की तरह सोच समझ सके साथ ही मानव के इमोशन को महसूस कर सके जैसे: सुख-दुख आदि यानी इसके द्वारा दूसरे के दिमाग की स्थिति का पता लग सकता है।

जिसकी वर्तमान समय में सिर्फ कल्पना की जा सकती है। जिस तरह से इंसान सामने वाले व्यक्ति की भावनाओ को समझता है, ठीक उसी तरह से इन मशीनों को बह इसी तरह से बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ये ही सबसे खतरनाक स्टेज है इस तरह की मशीन से मनुष्यो को खतरा हो सकता है ।

Artificial Intelligence की विशेषताएं

Rule-based AI
ये AI नियम-आधारित व्यवस्था होती है । यह (Rule Based System) के आधार पर काम करता है जो हम इसे सिखाते हैं। ये सिस्टम कुछ खास नियमों को फॉलो करता है । इसका उपयोग किसी ख़ास क्षेत्र के लिए किया जाता है ।

Machine Learning (ML)
ये AI program को सिखाता है कि कैसे निर्णय लेना है । यह निर्णय डाटा पर बेस्ड होते है और ये बताता है की कैसे डेटा के साथ कौनसा निर्णय लेना है । मशीन लर्निंग में, कंप्यूटर प्रोग्राम को डेटा दिया जाता है जिसे अपने आप से सीखना होता है। मशीन लर्निंग का प्रयोग काफी जगहों पर किया जाता है जैसे कि सर्च इंजन, इमेज रिकग्निशन,फोटोग्राफी, वौइस्, स्पीच रिकग्निशन, और कस्टमर सर्विस में।

Deep Learning
जैसा की नाम से ही स्पस्ट है गहन अध्यन डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग का एक एडवांस लेवल है। ये AI प्रोग्राम को सिखाता है कि कैसे एक कॉन्सेप्ट्स के स्टेप्स का निर्माण करें, जिससे मशीन लर्निंग से भी बेहतर परिणाम मिले। इसके लिए, डीप न्यूरल नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी वजह से, डीप लर्निंग का प्रयोग इमेज रिकग्निशन, स्पीच रिकग्निशन, और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग में किया जाता है।

Natural Language Processing (NLP)
NLP का उपयोग मशीनों को मानव भाषा समझने और उसपर काम करने की शक्ति प्रदान करना है। इसके लिए, मशीन को व्याकरण, शब्दार्थ, और व्यावहारिकता की समझ होनी चाहिए। आज कल जितने भी चैट बोत टूल आये है जैसे Chatgpt4, Bard सभी इसी कांसेप्ट पर बेस्ड है । NLP का प्रयोग चैटबॉट्स, ग्राहक सेवा, और भाषा अनुवाद में किया जाता है।

Computer Vision

कंप्यूटर विजन का यूज मशीन को विजुअल डेटा जैसे इमेज और वीडियो का विश्लेषण करने के लिए किया जाता है । इसमें, मशीनों को इमेज और वीडियो को विश्लेषण करना सिखाता है और उसके बाद उससे अंतिम Conclusion निकला जाता है। कंप्यूटर विजन का प्रयोग वाहन आइडेंटिफिकेशन, छवि पहचान, और वीडियो निगरानी में किया जाता है।

Artificial Intelligence के उदाहरण

आज कल AI (Artificial Intelligence Examples) का उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा है इसके आपको अनगिनत एक्साम्प्ले मिल जाएंगे लेकिन हम सिर्फ कुछ पॉपुलर और प्रसिद्द आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उदहारण के बारे में आपको बताएँगे । ताकि आपकों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अच्छी तरह से समझ सके और इनका उपयोग कहा कहा हो सकता है जान सके इनका उपयोग आप भी अपने दैनिक जीवन में कर रहे होंगे । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को Machine Learning के रूप में भी जाना जाता है। आज के दौर में Machine Learning की वजह से एक क्रांति आई हुई है। आइये जानते है, AI के कुछ पॉपुलर प्रसिद्धि उदहारण के बारे में –

Nest

Artificial Intelligence के क्षेत्र में सबसे प्रसिद्ध स्टार्टअप Nest रहा है जो गूगल द्वारा खरीद लिया गया है। स्मार्ट होम एप्लायंस की AI based टेक्नोलॉजी है Nest आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा आपके दिनचर्या और व्यवहार का अध्ययन करके आपके घर की ऊर्जा को बचाता है। इसमें इतनी इंटेलिजेंस जोड़ी जा चुकी है कि यह सिर्फ एक हफ्ते में ही आपके लिए उपयोगी तापमान का पता कर लेती है। इतना ही नहीं, यदि आपके घर में कोई नहीं है तो यह खुद ब खुद बंद भी हो जाती है।

ChatGPT

यह ओपनएआई (Open AI) द्वारा निर्मित एक कृतिम चैटबोट है जो आदमी की तरह ही आपसे बात कर सकता है | इसको कुछ कमांड जिन्हे AI Promptकहा जाता है देना पडता है आज के युग में चैटजीपीटी सर्वाधिक लोकप्रिय में से एक चैटबोट है, इसको भविष्य के लिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को काफी पावरफुल टेक्नोलॉजी के रूप में देखा जा रहा है जो की मनुष्यो पर भी राज कर सकती है |

BARD AI

यह भी ChatGPT की तरह एक चैटबोट है, जोकि सर्च कंपनी गूगल द्वारा निर्मित किया गया है | यह चैटबोट OpenAI द्वारा ChatGPT से प्रतिस्पर्धा करने के लिए बनाया गया है | जल्दी ही आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के द्वारा बहुत सारी ऐसी जॉब जिनमे कोई क्रिएटिविटी और कलात्मकता नहीं है एक तरह से कहे ये एक तरह का रेपेटाटीवे वर्क है के जॉब AI द्वारा ले ली जायेगी |

Amazon Alexa

Artificial Intelligence का बहुत ही शानदार उदहारण Amazon Alexa भी है। Amazon Alexa एक तरह का वॉइस असिस्टेंट है, जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन और अमेज़न के कुछ अन्य प्रोडक्ट के लिए भी किया जाता है। आप अमेज़न अलेक्सा की सहायता से कुछ सवाल पूछ सकते है। वह आपकों उसका जबाब कुछ ही क्षण में सर्च करके देता है। इसके अलावा आप अलेक्सा के साथ बात भी कर सकते है। आपके लिए सांग प्ले कर सकते है | आज की साड़ी न्यूज़ बता सकता है |अलेक्सा का इस्तेमाल घर के स्मार्ट-होम गैजेट्स को कण्ट्रोल करने के लिए भी किया जाता है।

सीरी Siri

उन लोगो के लिए एक आम बात है, जो Apple के उत्पादों का उपयोग करते है। कारण सीरी Apple कम्पनी द्वारा बनाया गया एक Assistant है। यह भी अमेज़न अलेक्सा की तर्ज पर ही कार्य करता है। आप Siri की सहायता से इंटरनेट द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी को खोज सकते है। आप Siri की मदद लेकर किसी भी नंबर पर Call कर सकते है, और भी बहुत से कार्य आप अपने Virtual Assistant, Siri की मदद से कर सकते है।

Tesla Autopilot Car

Tesla दुनिया की एक बहुत बड़ी जानी मानी टेक्नोलॉजी कम्पनी है, जो की स्मार्टफोन, स्पेस,ऑटोमोबाइल और अन्य कई क्षेत्रो में अपना बढ़िया काम कर रही है। टेस्ला ने Artificial Intelligence की सहायता से Tesla Autopilot Car बनाने का फैसला किया है। यह कार AI का एक बेहतरीन उदहारण है।

Google Map

Google मैप को तो हम सभी जानते है , यदि हमें कही भी जाना होता है, और हमें उस जगह के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है। तो ऐसे में हम रास्ता जानने के लिए Google Map का इस्तेमाल करते है। गूगल ने अपने इस प्रोडक्ट में AI का सबसे अच्छा उपयोग किया है। गूगल मेप रास्ता और ट्रैफिक के बारे में बताने के लिए Deep Machine Learning डीप मशीन लर्निंग का उपयोग किया गया है। जिसमें गूगल मैप सभी पुराने डाटा, पुराने ट्रैफिक पैटर्न, आस पास का स्थानीय और सरकारी डाटा आदि सभी को मिलकर हमें रियल टाइम जानकारी प्रदान करता है।

Google Lens

Google Lens गूगल का ही एक और प्रोडक्ट है, जो पूरी तरह से AI Based है। गूगल लेंस किसी भी unkwon product और इमेज के बारे में जानकारी प्रदान करता है। गूगल लेंस की सहायता से सबसे तेज और आसान तरीके से सटीक जानकारी को खोजा जा सकता है। यदि आपकों किसी भी इमेज के जरिए किसी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए, तो आप अपने फ़ोन में गूगल लेंस को खोलकर उसे स्कैन कर सकते है, गूगल लेंस इमेज को पढ़कर उससे जुड़ी सभी जानकारियां आपकों सटीक उपलब्ध करवा देता है। जैसे की कोई इंसान किसी भी चीज को पढ़कर उसके बारे में बताता है, ठीक उसी तरह से गूगल लेंस भी कार्य करता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मूवीज AI Based Movies –

अगर आप AI टेक्नोलॉजी को और अच्छे से समझना चाहते है तो आप इनसे से जुड़ी फिल्में इन फिल्मों को देख कर आप AI के वर्तमान और भविष्य । और Artificial intelligence क्या होता है इसका उपयोग कैसे और किन क्षेत्रो में किया जा सकता है जान सकते है।

  • The Matrix
  • Starwar
  • StarTrek
  • Terminator
  • Robocop 
  • Robot.
  • Oblivion.
  • I Robot.
  • Avengers Age of Ultron.
  • Robot 2.0
  • Automata.
  • Super Intelligence etc.

Applications of Artificial Intelligence in Hindi – आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग


AI का प्रयोग हर क्षेत्र में किया जाने लगा है प्रमुख क्षेत्रो के की डिटेल्स जो कि नीचे दिए गए हैं –

1. Coding and Programming – प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में इसका उपयोग काफी किया जा रहा है जैसे Chatgpt4, github co-poilet इसके ट्रेंडिंग एक्साम्प्ले हैआप बस एक AI Prompt लिखिए आपको ये पूरा प्रोग्राम लिख कर दे देता है किसी भी तरह का प्रोग्राम को ये कुछ सेकंड में लिख देता है और ये आपको प्रोग्राम ही लिख कर नहीं दे सकता है उसको वो टेस्ट भी कर सकता है इस तरह ये किसी भी यूजर जिसको प्रोग्रामिंग नहीं आती है उसको प्रोग्रामर बना सकता है ।

2. Banking (बैंक)
बैंकिंग में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कस्टमर के account की जानकारी देने और उनके transaction की जानकारी देने के लिए किया जाता है। इसके लिए इसमें chatbots का प्रयोग किया जाता है।

3. Data security
किसी भी व्यक्ति और कंपनी के लिए उसका data बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसलिए इसको secure सुरक्षित रखना भी जरूरी होता है ताकि hacker से डेटा को बचाया जा सके। आजकल बड़ी कंपनी में Data को secure रखने के लिए AI का इस्तेमाल किया जाता है।

4. E-commerce

Ecommerce के क्षेत्र में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल e-commerce यानि online shopping के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल AMAZON कंपनी करती है। जिससे कस्टमर को product का साइज, color और brand पता चलता है। इसकी मदद से apps और website में chatbot का निर्माण किया जाता है।AI-Based Chatbot सीधे कस्टमर से बात कर सकता है और हमें किसी मनुष्य की आवश्यकता नही पड़ती।

5. Education (शिक्षा)

Education में AI तकनीक का इस्तेमाल शिक्षा के क्षेत्र में भी किया जाता है । इसका उपयोग करके आप हाई क्वालिटी एजुकेशन मटेरियल बना कर स्टूडेंट को उच्च क्वालिटी की शिक्षा दे सकते है। इसका उपयोग करके टीचर आसानी से किसी भी बच्चे को कंप्यूटर में animation और graphics दिखाकर पढ़ा सकते हैं। AI तकनीक productivity और digital education को बढ़ावा देता है। जिसके मकसद शिक्षा को और आसान बनाना है।

6. Human Resources मानवीय संसाधन
इस का इस्तेमाल human resources को कम करने के लिए भी किया जाता है। इस से ह्यूमन की प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है। ताकि प्रोडक्ट का production ज्यादा मात्रा में किया जा सके। क्योकि आदमी लगातार बिना थके 24 घंटे किसी काम को नहीं कर सकता। लेकिन AI के enabled device या machine 24 घंटे काम करने की क्षमता रखती है।

7. Medical (स्वास्थ्य)
इस का उपयोग स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी किया जाता है। AI devices का इस्तेमाल आज के समय में छोटे बड़े hospital में किया जाता है। अब आपको Xray, MICR, इतियादी का उपयोग नहीं करना पड़ेगा । इसका उपयोग करके मरीज की बीमारी का पता लगाया जाता है और बीमारी को ठीक किया जाता है।

8. Agriculture (कृषि)
इसका प्रयोग खेत में फसलों और मिट्टी की quality को check करने के लिए किया जाता है। AI तकनीक की मदद से soil की टेस्टिंग की जा रही है और उनकी कमियों को पहचाना जा सकता है। और उस मिट्टी में सुधार किया जा सकता है। ताकि अच्छी फसल तैयार की जा सके।

9. Marketing (मार्केटिंग) –
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग marketing करने के लिए भी किया जाता है। क्योकि AI की मदद से data को analyze किया जा सकता है। जिसके कारण कंपनी को यह पता चल जाता है की किस समय कोनसे product की demand बढ़ने या घटने वाली है।

10. Space
इसकी मदद से अंतरिक्ष की जटिल से जटिल कांसेप्ट Issue को आसानी से solve किया जा सकता है। इसके द्वारा अंतरिक्ष पर नज़र भी रख सकते है । इसकी सहायता से अंतरिक्ष यान को भी भेज सकते है । इसकी सहायता से हम यह जान सकते है कि अंतरिक्ष कैसे काम करता है और इसकी उत्पत्ति कैसे हुई है।

11. Gaming (खेल)
Gaming में AI का इस्तेमाल आजकल बहुत बढ़ गया है। इसका उपयोग करके नए नए गेम्स बनाये जा सकते है जैसे कि Chess और puzzle के game में इसका इस्तेमाल किया जाता है। चूंकि AI के पास सोचने की क्षमता होती है इसलिए इसका इस्तेमाल दिमाग वाले खेलों में किया जाता है।

12. Entertainment (मनोरंजन)
मनोरंजन के क्षेत्र में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाता है। VFX इत्यादि स्पेशल इफ़ेक्ट को लगाने और उपयोग करने में किया जा सकता है | इससे कई तरह की इमेजेज और एनीमेशन बनाये जा सकते है। NETFLIX और AMAZON Prime में इसका इस्तेमाल किया जाता है। जिससे हमें सिर्फ वो ही प्रोग्राम दिखते है जिन्हें हम देखना पसंद करते हैं

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फायदे और नुकसान –

किसी भी अन्य Technology की तरह, AI के भी अपने फायदे और नुकसान हैं। यहां कुछ कुछ लाभ हानि का विवरण दिया गया है –

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फायदे

  • ये बहुत तेज़ है और एक्यूरेट है
  • यह एक एक्यूरेट सिस्टम है और मानव होने वाले एरर को लगभग ज़ीरो करता है
  • यह प्रोडक्टीवीय को बढ़ता है क्योकि ये 24×7 काम कर सकता है
  • यह एक मशीन है , इसलिए यह रिपीट किये जाने वाले कार्यों को आसानी से संभाल लेता है
  • ये नयी नौकरी भी जेनेरेट करेगा क्यों की इसके ऊपर काम करने वालो की ज्यादा से ज्यादा जरूरत होगी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के नुकसान

  • इसे लागू करना काफी महंगा है
  • यह मानव रचनात्मकता की नकल नहीं कर सकता
  • यह निश्चित रूप से कुछ नौकरियों की जगह ले लेगा, जिससे बेरोजगारी बढ़ेगी
  • लोग इस पर अत्यधिक निर्भर हो सकते हैं

क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) Technology हमारे लिए खतरा है –

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) आने के बाद इसका एक पावरफुल और काफी उसेफुल रूप उभर कर सामने आया है इसलिए ये बात चर्चा का विषय बन गया है कि क्या एआई आपकी नौकरी खतरे में डाल सकता है ।

यह सवाल उठना भी सामान्य बात है क्योंकि कई कम्पनियां AI based chatbox चैटबॉक्स में उतर आयी हैं। जो एक जिन्न की तरह से आपके लिए काम करता है बस आपको एक कमांड or AI Prompt देना होता है और ये पूरा का पूरा प्रोग्राम लिख देता है । और ये एक आम आदमी से कई गुना तेज़ी से और एरर फ्री वर्क करता है। जो की कई सारे आदमियों का काम खुद ही कर लेता है । जिस तरह से तकनीक जितनी तेजी के साथ बढ़ रही है इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।

ख़ास कर कंप्यूटर प्रोग्रामर और वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में इसका बहुतायत में उपयोग हो रहा है इस से इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगो की नौकरी पर एक बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है ।

कम्प्यूटर साइंटिस्ट डॉ जेफ्री हिंटन जिनको एआई का जनक माना जाता है इन्होंने कहा है कि एआई मानव के लिये बहुत बढ़ा खतरा है। हिंटन डीप लार्निंग को लेकर रिचर्स की थी इसी रिसर्च के द्वारा Chatgpt एआई जैसे सिस्टम का जन्म हुआ। हिंटन ने कहा है कि उन्हें अफसोस है कि वे इस रिसर्च से जुड़े थे, क्योंकि एआई तकनीक की वजह से इंटरनेट पर गलत खबरों, अफवाहों की भरमार हो चुकी है। एलन मस्क से लेकर सुन्दर पिचाई तक इसको लेकर अनदेशा जता चुके हैं। कई एक्पर्टस मान रहे है कि यह आने वाले समय में आदमी के दिमाग को भी पीछे छोड़ देगा।

Conclusion

आज के ट्रेंड्स को देखते हुए AI एक्सपर्ट का मानना है कि भविष्य में हर काम AI करने में सक्षम होगा । इसका मुख्या उपयोग आदमी की प्रोडक्टिविटी और accuracy को बढ़ने में किया जाएगा । तो दोस्तो आशा करता हूँ , यह आर्टिकल Artificial Intelligence (AI) क्या है? (What is Artificial Intelligence in Hindi) समझने में आपकी मदद की होगी अगर ये पोस्ट आपको पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ इसको शेयर करे ।

इन्हे भी देखे –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *