Mobile Phone IMEI VerifcationMobile Phone IMEI Verifcation

आजकल सबसे ज्यादा कोई डिवाइस खरीदी और बेचीं जा रही है वो है मोबाइल फ़ोन ५-६ महीने के बाद ही अपना मोबाइल फ़ोन पुराना लगने लगता है। कई लोग जल्दी जल्दी फ़ोन बदलते है और कई लोगो को सस्ता मोबाइल फ़ोन मिलता है तो ले लेते है पर ऐसे फ़ोन लेते समय हमेशा सावधान रहना चाहिए और आपको यह जांचना चाहिए कि कहीं यह Phone चोरी का तो नहीं है।

CEIR Mobile IMEI Verifcation कैसे करे- Mobile Phone IMEI Verifcation In Hindi

सबसे पहले Central Equipment Identity Register (CEIR) वेबसाइट पर जाए।

Application Menu >> IMEI Verification पर क्लिक करे

इसके बाद C-DOT CEIR IMEI Verification Page ओपन होगा

इसके बाद आप अपना मोबाइल Enterकरें और फिर जो OTP प्राप्त होगा उसको भी एंटर करे । इसके बाद उस फोन का IMEI दर्ज करें जिसे आप चेक करना चाहते है फोन चोरी का है या नहीं।

बिना वैध IMEI नंबर या ब्लॉक किए गए IMEI नंबर का कोई भी फोन न खरीदें। ऐसे ज्यादा तर फोन ज्यादातर चोरी के होते हैं। या चोरी किये हुए फ़ोन पर कोई नया फर्जी IMEI नंबर डाला रहता है।

अगर आपके चेक करने पर यदि स्टेटस ब्लैक लिस्टेड, डुप्लीकेट या पहले से उपयोग में दिखाई दे रही है, तो CEIR वेबसाइट के अनुसार, मोबाइल न खरीदे। लेकिन अगर आपको IMEI is valid दिखाई दे रहा है, तो आप उस फोन को खरीद सकते है।

SMS द्वारा कैसे पता करें मोबाइल चोरी का है या नहीं

आप जिस फ़ोन को आप खरीदना चाहते हैं उसका IMEI नंबर लिखकर मैसेज भेजना है, बस किसी भी मोबाइल से KYM <15 अंक IMEI नंबर> टाइप करें और 14422 पर SMS भेजें। आपको तुरंत फ़ोन का स्टेटस के बारे एक मेसेज प्राप्त होगा, जिससे आप पता लगा सकते है फ़ोन चोरी का है या नहीं।

ऐप का उपयोग करके कैसे पता करें फ़ोन चोरी का है या नहीं
KYM – Know Your Mobile एक official ऐप है जिसका उपयोग करके आप पता कर सकते है कि फोन चोरी का है या नहीं। ऐप फोन की स्टेटस (Invalid/ Black Listed), Manufacturer, ब्रांड नाम और मॉडल नाम जैसे डिटेल्स दिखाता है। KYM- Know Your Mobile App से भी आप आसानी से जांच सकते है की फ़ोन चोरी का है या नहीं।

imeipro.info का उपयोग करके मोबाइल चोरी का है या नहीं कैसे पता करें

इसके लिए एक और वेबसाइट है  imeipro.info जिसका उपयोग करके मोबाइल चोरी का है या नहीं कैसे पता करें । इस वेबसाइट पर जाने के बाद अपना IMEI नंबर enter करें। यह आपको फोन का स्टेटस दिखायेगा जो आपको पता लगाने में मदद करेगा कि फोन चोरी का है या नहीं।

इस आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल फ़ोन चोरी का है या नहीं उसके बार में संपूर्ण जानकारी दे है अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों से शेयर करे।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *