MotherBoard Kya Hai In Hindi: दोस्तों जैसे की नाम से ही प्रतीत होता है कंप्यूटर मदरबोर्ड का नाम आपने जरुर सुना होगा क्योकि यह कंप्यूटर का मुख्या पार्ट होता है इसको ही हम कम्प्यूटर का मुख्या सर्किट बोर्ड कहते है। इसके बिना हम कंप्यूटर के उपकरणों को कनेक्ट नहीं कर सकते हैं. मदरबोर्ड कंप्यूटर के सभी उपकरणों को आपस में जोड़े रखती है I

लेकिन आपको मदरबोर्ड के बारे में पूरी जानकारी नहीं है या फिर आप मदरबोर्ड के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है क्योकि इस लेख के माध्यम से हमने आपको Motherboard क्या है, मदरबोर्ड कितने प्रकार का होता है, मदरबोर्ड के विभिन्न भागों के नाम और मदरबोर्ड के कार्य के बारे में जानकारी दी है I

मदर बोर्ड का आविष्कार कब हुआ

LPX मदरबोर्ड फॉर्म फैक्टर को पश्चिमी डिजिटल द्वारा 1987 में विकसित किया गया था। इंटेल ने जुलाई 1995 में search मदरबोर्ड के लिए ATX विनिर्देश का पहला संस्करण जारी किया। इंटेल ने DEC और IBM के साथ संयुक्त प्रयास में मार्च 1997 में NLX फॉर्म फैक्टर विकसित किया।

मदरबोर्ड के पार्ट्स:-

प्रोसेसर सॉकेट
पॉवर कनेक्टर
मेमोरी स्लॉट
विडियो कार्ड स्लॉट
एक्सपेंशन स्लॉट
CMOS बैटरी
नार्थब्रिज और साउथब्रिज
ईथरनेट पोर्ट
कीबोर्ड पोर्ट
माउस पोर्ट

मदर बोर्ड बनाने वाली प्रमुख कंपनी के नाम :-

दोस्तों अगर आप कंप्यूटर अस्सेम्ब्ले करने के लिए मदर बोर्ड खरीदने जाएंगे तो आपको नीचे दी गई कंपनी के ही मदर बोर्ड मिलेंगे क्यों की यही मुख्या कंपनी है जो मदर बोर्ड बनाती है –

Intel
ASUS
Gigabyte
AMD
Acer
MSI
ABIT
AOpen
Biostar

मदर बोर्ड के प्रमुख कार्य – Functions of Motherboard in Hindi


जैसा की हमने देखा की Motherboard एक HUB का काम करता है और यह हमारे कंप्यूटर सिस्टम में विभिन्न प्रकार के कार्य करता है .

अपने सहायक devices को जोड़ने के लिए मदरबोर्ड में अलग अलग प्रकार के सॉकेट्स होते है , Motherboard का पहला फंक्शन यही है की वह devices को कनेक्ट करने के लिए जगह उपलब्ध करवाता है इसीलिए मदरबोर्ड को कंप्यूटर का बैकबोन भी कहा जाता है .
मदरबोर्ड के ऊपर लगा हुआ हर डिवाइस दूसरे डिवाइस से आपस में कम्युनिकेशन कर सकता है यह कार्य भी मदरबोर्ड करवाता है .
Motherboard से कनेक्टेड हर बाह्य उपकरणों और अंदर के devices को power supply और मैनेज करने का कार्य भी motherboard करता है .
प्रोसेसर जिसे कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है , प्रोसेसर को power supply और उसे कूलिंग फैन की मदत से ठंडा रखने का कार्य भी motherboard पर मैनेज किया जाता है .
कंप्यूटर सही से स्टार्ट होने के लिए सबसे जरुरी चीज होती है BIOS(Basic Input Output System) , BIOS सेटिंग्स को सुरक्षित रखना और उसे मैनेज करने का कार्य भी motherboard पर होता है .
external devices जैसे कीबोर्ड , माउस , USB कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए Motherboard पर External peripheral slots होते है यह सभी slots भी Motherboard उपलब्ध करवाता है और मैनेज भी करता है .
CPU , Graphics card ,Hard Disk , RAM जैसे कंप्यूटर के अलग अलग कम्पोनेंट्स को इनस्टॉल करने के लिए Motherboard स्लाट्स उपलब्ध करवाता है .

मदरबोर्ड के प्रमुख प्रकारTypes of Motherboard in Hindi

मदरबोर्ड के निम्नलिखित 5 प्रकार होते हैं:-

1:- Integrated Motherboard (इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड)
वह मदरबोर्ड जिसमें डिवाइसों को जोड़ने की सुविधा पहले से मौजूद होती है उसे इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड कहते हैं. इस मदरबोर्ड में हम किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते और इसे हम कंप्यूटर से बाहर नहीं निकाल सकते.

इस motherboard का इस्तेमाल डेस्कटॉप और लैपटॉप में किया जाता है.

2:- Non Integrated Motherboard (नॉन इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड)
वह मदरबोर्ड जिसमें डिवाइसों को जोड़ने की सुविधा पहले से मौजूद नहीं होती है उसे नॉन इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड कहते हैं. इस मदरबोर्ड में हम अपनी इच्छा के अनुसार बदलाव कर सकते हैं. इसे हम कंप्यूटर से बाहर आसानी से निकाल सकते है.

इस motherboard का इस्तेमाल पुराने डेस्कटॉप और सर्वर में किया जाता है.

3:- Desktop Motherboard (डेस्कटॉप मदरबोर्ड)
वह motherbaord जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से डेस्कटॉप कंप्यूटर में किया जाता है उसे डेस्कटॉप मदरबोर्ड कहते हैं.

4:- Laptop Motherboard (लैपटॉप मदरबोर्ड)
वह motherbaord जिसका इस्तेमाल लैपटॉप में किया जाता है उसे लैपटॉप मदरबोर्ड कहते हैं.

5:- Server Motherbaord (सर्वर मदरबोर्ड)
वह motherbaord जिसका इस्तेमाल वेब सर्वर में किया जाता है उसे सर्वर मदरबोर्ड कहते हैं.

मदरबोर्ड के भाग – Parts of Motherboard in Hindi – Motherboard Parts Name In Hindi


एक मदरबोर्ड विभिन्न प्रकार के पार्ट्स या भागों से मिलकर बना होता है उनके नाम और काम निम्नलिखित :-

1- Heat Sink (हीट सिंक)
Heat sink एक कूलिंग डिवाइस है जिसका काम सीपीयू के गर्म होने पर उसे ठंडा रखना है। यह तांबे या एलुमिनियम जैसे पदार्थ से बना होता है।

2- Parallel Port (पैरेलल पोर्ट)
पैरेलल पोर्ट एक ऐसा पोर्ट है जिसका इस्तेमाल प्रिंटर को कंप्यूटर के साथ जोड़ने के लिए किया जाता है। इसलिए इसे प्रिंटर पोर्ट भी कहते हैं. इस पोर्ट में 25 पिन होती हैं.

3:- Serial Port (सीरियल पोर्ट)
सीरियल पोर्ट का इस्तेमाल कीबोर्ड और माउस को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करने के लिए किया जाता है.

4– Back pane connector (बेक पेन कनेक्टर)
यह एक प्रकार का कनेक्टर है जो सीपीयू के पिछे लगा होता है। माउस, कीबोर्ड, मॉनिटर, तभी काम करेंगे जब ये डिवाइस बैक पेन कनेक्टर से जुड़े होंगे।

5- Northbridge (नार्थब्रिज)
Northbridge एक प्रकार का सर्किट है जो chipset के अंदर मौजूद होता है। इसका इस्तेमाल सीपीयू और मेमोरी के बीच कनेक्शन प्रदान करने के लिए किया जाता है।

6- Southbridge (साउथब्रिज)
Southbridge एक इंटीग्रेटेड सर्किट है इसे सिंगल यूनिट के नाम से भी जाना जाता है। यह सर्किट I/O कंट्रोलर, हार्ड ड्राइव कंट्रोलर और इंटीग्रेटेड हार्डवेयर के लिए महत्वपूर्ण है।

7- Jumper (जम्पर)
जम्पर मदरबोर्ड का एक महत्वपूर्ण भाग है जिसका इस्तेमाल विद्युत सर्किट को चालू और बंद करने के लिए किया जाता है। एक जम्पर धातु से बना होता है जो काफी छोटा होता है।

8- Integrated Circuit (इंटीग्रेटेड सर्किट)
यह मदरबोर्ड की एक छोटी चिप है जिसे माइक्रोचिप और बेयर चिप के नाम से भी जाना जाता है। यह चिप मदरबोर्ड में एम्पलीफायर या मेमोरी की तरह कार्य करती है।

9- PCI slot (पीसीआई स्लॉट)
इसका इस्तेमाल मॉडेम, साउंड कार्ड, वीडियो कार्ड और नेटवर्क हार्डवेयर कार्ड को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किया जाता है।

10- Memory Slot (मेमोरी स्लॉट)
मेमोरी स्लॉट का इस्तेमाल कंप्यूटर में RAM को डालने के लिए किया जाता है। ज्यादतर कंप्यूटर में दो से चार मेमोरी स्लॉट मौजूद होते है।

11- USB Header (यूएसबी हैडर)
इसका इस्तेमाल USB को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।

12– Power Connector (पॉवर कनेक्टर)
इस कनेक्टर का काम मदरबोर्ड को बिजली पहुँचाना होता है. इसमें 20 से 24 पिन होती है.

13:- CPU Socket (सीपीयू सॉकेट)
सीपीयू को मदरबोर्ड से जोड़ने के लिए CPU सॉकेट का इस्तेमाल किया जाता है.

14:- VGA Port (वीजीए पोर्ट)
VGA पोर्ट की मदद से मॉनिटर को कंप्यूटर से जोड़ा जाता है.

मदरबोर्ड फॉर्म फैक्टर के प्रकार – Types of Motherboard Form Factor in Hindi


आकार के आधार पर Motherboard Form Factor In Hindi के निम्नलिखित प्रकार होते है:-

1- AT मदरबोर्ड
AT मदरबोर्ड का पूरा नाम एडवांस्ड टेक्नोलॉजी मदरबोर्ड है इसे अगस्त 1984 में, IBM के द्वारा विकसित किया गया था।

AT Motherboard के लिए इसके लिए पावर सप्लाई भी अलग होती है, इस मदर बोर्ड की पावर सप्लाई अधिकतम 250 वाट का आउटपुट प्रदान करने में सक्षम है। मदरबोर्ड के लिए 20-पिन पावर कनेक्टर, प्रोसेसर के लिए 4-पिन पावर कनेक्टर

इस मदरबोर्ड का आकार काफी बड़ा होता है। इसलिए आजकल इनका इस्तेमाल नहीं किया जाता।

2- ATX मदरबोर्ड
ATX मदरबोर्ड का पूरा नाम एडवांस टेक्नोलॉजी एक्सटेंडेड मदरबोर्ड है इसे जुलाई 1995 में Intel के द्वारा विकसित किया गया था। इस मदरबोर्ड के विभिन्न वर्जन हैं जैसे:- 2.01 , 2.02 और 2.03.

ATX Motherboard के लिए पावर सप्लाई 1600 वाट तक की पावर सप्लाई प्रदान करने में सक्षम होती है | ATX मदरबोर्ड के लिए 20-पिन या 24-पिन मुख्य पावर कनेक्टर होता है। इसमें हार्ड डिस्क ड्राइव, ऑप्टिकल ड्राइव, सीपीयू फैन, ग्राफिक्स कार्ड इत्यादि जैसे बाह्य उपकरणों के लिए कई अन्य पावर कनेक्टर भी हैं।

ATX का आकार AT की तुलना में छोटा होता है.

3- BTX मदरबोर्ड
इसका पूरा नाम Balanced Technology Extended है. इसे 17 सितंबर 2003 को विकसित किया गया था। इसका इस्तेमाल मेमोरी स्लॉट और एक्सपेंशन स्लॉट के स्थानों को स्विच करने के लिए किया जाता है।

4– LPX मदरबोर्ड
इसका पूरा नाम Low-Profile EXtended motherboard है. इसे 1987 में वेस्टर्न डिजिटल के द्वारा विकसित किया गया था। LPX मदरबोर्ड का उपयोग 1990 के दशक में किया जाता था।

इसमें एक बड़ा स्लॉट होता है जो एक्सपेंशन कार्ड को स्थापित (establish) करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर पतले कम्प्यूटरो में किया जाता है।

5– MicroATX
यह एक छोटा मदरबोर्ड है जिसे ATX के आधार पर बनाया गया है। हालांकि ATX की तुलना में microATX का आकार काफी छोटा होता है। इसका आविष्कार 1997 में Intel के द्वारा किया गया था. इसमें ATX की सभी विशेषताएं शामिल होती है।

6– NLX मदरबोर्ड
NLX का पूरा नाम न्यू लो प्रोफाइल एक्सटेंडेड है जिसे 1990 के दशक के अंत में बनाया गया था। इस motherboard को सीपीयू से अलग किया जा सकता है।

मदरबोर्ड की कीमत
अगर आप कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं तो उसी में मदरबोर्ड लगा रहता है आपको इसे अलग से खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है. अकेला मदरबोर्ड किसी भी काम का नहीं होता है. मदरबोर्ड की Value उसमें लगे Component से होती है.

मदरबोर्ड की कीमत अलग- अलग कंपनी के हिसाब से अलग हो सकती है.

FAQ

मदरबोर्ड का प्रमुख काम क्या है ?

इसका प्रमुख काम कंप्यूटर के सभी पार्ट्स को जोड़ कर रखना है और बेस प्रदान करना है और सभी कंप्यूटर पार्ट्स को इलेक्ट्रिसिटी प्रदान करना ।

मदर बोर्ड का फुल फॉर्म क्या है ?
इसका कोई फुल फॉर्म नहीं होता है ।

क्या मदर बोर्ड कंप्यूटर की परफॉरमेंस बढ़ने में मदद करता है ?

हाँ

मदर बोर्ड का दूसरा नाम क्या है?

मदर बोर्ड का दूसरा नाम सिस्टम बोर्ड या मेंन बोर्ड है ।

मदर बोर्ड में प्रिंटेड लाइन्स को क्या कहते है और उनका काम क्या है ?

मदर बोर्ड में प्रिंटेड लाइन्स को बस कहते है उनका प्रमुख काम कंप्यूटर के डाटा सिंग्नल्स को एक पार्ट्स से दूसरे पार्ट्स तक पहुंचना होता है ।

Conclusion

इस पोस्ट में आपने जाना विस्तार पूर्वक Motherboard Kya Hai और Motherboards Parts Name In Hindi, Motherboar Parts List In hindi, Motherboard work in Hindi इसका क्या काम है? उम्मीद है, हमारे द्वारा दी गयी मदरबोर्ड की जानकारी से आपको इसे समझने में मदद मिली होगी. फिर भी अगर आपको इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया comment के माध्यम से हमें जरूर बताये. अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और फॅमिली मेंबर्स के साथ शेयर करे ! धन्यवाद्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *