प्रोसेसर क्या है ? – What Is Processor ?

किसी भी कंप्यूटर का सबसे मेन पार्ट Computer Processor होता है इसको कंप्यूटर का दिमाग भी कहते है कंप्यूटर अपने CPU द्वारा ही सभी प्रोसेसिंग टास्क कम्पलीट करता है प्रोसेसर basically एक Micro chip होती है इसलिए इसको माइक्रो प्रोसेसर भी कहते है जिसके बिना कंप्यूटर ,लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल का कोई भी इस्तेमाल नही है। आप जितने भी कंप्यूटिंग डिवाइस का इस्तेमाल करते है उन सभी में प्रोसेसर का यूज होता है। यह प्रोसेसर हार्डवेयर और साफ्टवेयर के बीच हो रहे गतिविधियो को कमांड के द्वारा समझता है, जिससे हमारे द्वारा दिए गए कमांड को कंप्यूटर संपादित करता है और हमें मनचाहा परिणाम मिलता है। दूसरे शब्दों में कहें तो प्रोसेसर कंप्यूटर या मोबाइल के सभी कंपोनेन्ट को नियंत्रित करता है, इनपुट से प्राप्त डाटा को प्रोसेस (execute) करता है तब जा के कोई भी रिजल्ट प्राप्त होता है।

फिजिकल रूप से प्रोसेसर देखने में चौकोर आकार के होते हैं जिनमें कई मेटैलिक, short और छोटे-छोटे Rounded connector नीचे की ओर निकले हुए होते हैं। इन कनेक्टर के द्वारा CPU को Motherboard में बने सॉकेट में कनेक्ट किया जाता है और मदर बोर्ड से सारे device कनेक्टेड होते है । जिसे CPUआसानी से कण्ट्रोल करता है और अपने सभी प्रोसेस्सिओंग टास्क करता है जब भी प्रोसेसर प्रोसेसिंग का काम करता है तो इसमें गर्मी भी पैदा होती है इसलिए इसके उपर एल्मुनिअम का हीट सिंक लगाया जाता है और इसके ऊपर छोटा सा फैन भी फिट किया जाता है। जिससे सी.पी.यू. को ठंडा रखा जा सके।

प्रोसेसर का क्या काम है?

Computer Processor का मेन तीन कार्य होता है यूजर द्वारा दिये गए निर्देश को लेना फिर Excecute करना इसके बाद वांछित परिणाम प्रदान करना तथा साथ ही सारे पार्ट को control व Manage करना है। यह एक सेकंड में Trillions of calculation को Process कर सकता है।

प्रोसेसर कैसे बनता है?

प्रोसेसर को बनाने के लिए एक छोटे से semiconductor में लाखो ट्रांजिस्टर और रजिस्टर को फिट किया जाता है इसमें कई प्रकार के और भी Unit जैसे ALU (Arithmetic logical Unit) Logical Unit, AND OR NOT Gates और CU (Control Unit) इत्यादि सभी को एक साथ ही लगाया जाता है जिसके बाद हमारा प्रोसेसर तैयार होता है।

प्रोसेसर को डेटा की प्रोसेसिंग के लिए जानकारी की आवश्यकता होती है और यह सभी जानकारी को प्रोसेसर मेमोरी जैसे RAM से प्राप्त करता है। मेमोरी से डाटा को प्राप्त करने की प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए हम कैश (Cache) मेमोरी का इस्तेमाल करते है। ये कैश मेमोरी प्रोसेसर के अंदर लगी होती है जीतनी ज्यादा कैश मेमोरी होगी उतनी अच्छी उसकी स्पीड होगी।

नवीनतम माइक्रोप्रोसेसर को Level 1 (L1) और L2कैश के रूप में जाना जाता है। माइक्रोप्रोसेसर कैश में आवश्यक जानकारी संग्रहीत रखता है। जिससे उसका प्रोसेसिंग काम स्पीड के साथ कर सके।

कंप्यूटर प्रोसेसर की स्पीड विभिन्न कॉम्पोनेन्ट पर आधारित हैं, जैसे कि Clock Speed, FSB, और L2 Cache.
प्रोसेसर की स्पीड को Gigahertz में मापते है। प्रोसेसर में जितना ज्यादा Gigahertz का प्रोसेसर होगा उसकी प्रोसेसिंग स्पीड उतनी ही तेज होगी।

क्लॉक स्पीड (Clock Speed) – प्रोसेसर की गति विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि Bandwidth और Clock Speed इत्यादि। क्लॉक स्पीड उस गति को व्यक्त करता है जिस पर माइक्रोप्रोसेसर एक निर्देश को संभालता है। माइक्रोप्रोसेसर की Clock Speed 66 MHZ से 3.8 GHZ तक रहती है।

FSB (Front Side Bus) – FSB सिस्टम मेमोरी में सीपीयू की गति को दर्शाता है यह उस गति को मापता है जिस पर CPU, RAM के साथ communicate करता है। FSB की गति 66 से 1333 MHz तक होती है।

L2 कैश (L2 Cache) – अधिकांश प्रोसेसर के पास Level 2 कैश मेमोरी होती है ये Level 1 कैश की तरह की काम करती है 256 KB से 8 MB तक इसकी storage करने की क्षमता होती है।

प्रोसेसर कोर क्या है? (What is Core in Processor in Hindi)

मुख्यतः कोर (Core) सीपीयू की मूल गणना इकाई है, Intel प्रोसेसर्स हाइपरथ्रेडिंग (Hyper Threading) Technology को सपोर्ट करता है । Hyper Treading Technology को इंटेल द्वारा विकसित किया गया है Intel प्रोसेसर्स हाइपरथ्रेडिंग का उपयोग करते है । हाइपरथ्रेडिंग तकनीक द्वारा एक प्रोसेसर दो लॉजिकल विभिन्न प्रोसेसर के रूप में कार्य करता है। उदाहरण के लिए, आप Excel एप्लिकेशन में कैलकुलेशन के साथ एक ही समय में एंटिवायरस द्वारा सिस्टम स्कैन भी कर सकते है।

Hyper threading or Thread क्या होता है

Basically Thread का काम Instruction को Ram से Core तक ले जाना और Execute होने के बाद वापस Ram में पहुंचाना होता है।
Hyper threading/Thread Intel की एक Technology है जो कि Intel द्वारा 2002 में लाया गया था। इसका यूज सबसे पहले Pentium-4 processor में किया गया था जिसे Pentium-4 (Hyper Threading) के नाम से लांच किया गया। Hyper threading और Thread दोनों एक ही है कुछ इसे लोग Thread कहते है तो कुछ लोग Hyper threading कहते है ।

कैसे पता करें कि Processor में कितने Core व कितने Thread है?

दोस्तोंआपको अपना Task Manager Open करना होगा इसके लिए आपको Ctrl+Alt+Delबटन प्रेस करना होगा। आपको Task Manager का Option दिखेगा उसमें आपको Performance वाले पर क्लीक करना है वहां पर आपको दाहिने साइड नीचे शो होगा कि कितना Physical Core है और कितना Logical (Thread)। पहले के सभी Processor Single Core और Single Thread के साथ आया करते थे। और उस समय के Processor आज के Processor के जैसे Multi core और Multi Thread और Fully Optimized नहीं हुआ करते थे।

प्रोसेसर कितने प्रकार के होते हैं?

मार्केट में कई प्रकार के प्रोसेसर उपलब्ध है प्रोसेसर के अंदर आने वाले कोर के हिसाब से प्रोसेस सिंगल कोर, ड्यूल कोर, क्वैड कोर Multiकोर हो सकते है प्रोसेसर के स्टार्टिंग टाइम में प्रोसेसर में Single Core होता है यानी की इसमें एक ही CPU होता है यह प्रोसेसर के स्टार्टिंग में आते थे जिनमे सिंगल कोर होता था। इसमें परफॉर्मेंस स्पीड कम होती है यह बहुत सिम्पल कार्य के लिए होता है और Dual Core में दो CPU लगे होते हैं जिससे की स्पीड डबल हो जाती है लेकिन इसमें हैवी टास्क नही किया जा सकता है इसी प्रकार Octa Core में 4 CPU लगे होते हैं यह मल्टीटास्किंग को करने के लिए यूज होता है। अतः जितना ज्यादा कोर होगा उतनी ही ज्यादा अच्छी Performance देखने को मिलेगी।

Single Core Processor – जिसमे केवल एक ही कोर हो
Dual Core Processor – जिसमे केवल दो कोर हो
Quad Core Processor – जिसमे 4 कोर दिए गए हो
Hexa Core Processor – जिसमे 6 कोर दिए गए हो
Octa Core Processor – जिसमे 8 कोर दिए गए हो
Deca Core Processor – जिसमे 10 कोर दिए गए हो

AMD processor

यह प्रोसेसर काफी सस्ते होते हैं, इंटेल प्रोसेसर के मुकाबले। अगर हम AMD का प्रोसेसर लैपटॉप में करतें हैं तो ये बैटरी पावर बहुत ही ज्यादा कंज्यूम करते हैं जिससे बैटरी जल्दी डैमेज हो जाती है। इसके साथ ही इसकी speed भी बहुत ही कम होती हैं जिससे ये हीटिंग ज्यादा पैदा करते हैं। AMD प्रोसेसर की कुछ पॉपुलर और लेटेस्ट सीरीज है AMD Athlon 64 Matisse Ryzen 3000 series Vermeer Ryzen 5000 series

प्रोसेसर बनाने वाली कम्पनिया कौन सी है?

वैसे तो कई कम्पनियाँ Processor का निर्माण करती हैं जिनमें से प्रमुख नीचे हैं

Intel
AMD
Samsung
IBM
Qualcomm

जिस प्रोसेसर में जितना ज्यादा कोर और जितने ज्यादा थ्रेड और कैश मेमोरी जितनी ज्यादा होती है वो उतना ही बढ़िया होता है लेटेस्ट जनरेशन का Processor उतना ही अच्छा प्रोसेसर होता है।

ज्यादा जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *