Ram Kya HaiRam Kya Hai

दोस्तों क्या आप जानते है RAM or Rom क्या है? और ये कितने प्रकार की है ? और इसका उपयोग क्या है? (What is RAM in Hindi)? RAM or Rom में क्या अंतर होता है ? Ram or Rom हमारे कंप्यूटर के लिए जरूरी क्यों है ? अगर आप इन सबके बारे में सपूर्ण जानकारी आज के आर्टिकल में देने जा रहे है।

RAM कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है, कम्प्यूटर जब बूट होता है तो सारा ऑपरेटिंग सिस्टम सेकेंडरी मेमोरी हार्डडिस्क से मुख्या मेमोरी RAM में लोड होता है। यह कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है, कम्प्यूटर जब बूट होता है तो सारा ऑपरेटिंग सिस्टम सेकेंडरी मेमोरी हार्डडिस्क से मुख्या मेमोरी में लोड होता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सभी एप्लीकेशन मुख्या मेमोरी में आने के बाद ही रन होते है।

Computer में Memory मुख्यरूप से 3 तरह के होते है, इन सबकी की लग अलग काम और विशेषताएं है

  1. Primary Memory- RAM, ROM
  2. Secondary Memory- हार्ड डिस्क, CD, DVD, PenDrive
  3. Cache Memory – SRAM

प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory)


RAM कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है, कम्प्यूटर जब बूट होता है तो सारा ऑपरेटिंग सिस्टम सेकेंडरी मेमोरी हार्डडिस्क से मुख्या मेमोरी में लोड होता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सभी एप्लीकेशन मुख्या मेमोरी में आने के बाद ही रन होते है। कंप्यूटर ऑफ होने के बाद यह मेमोरी डिलीट हो जाती है, यह दो प्रकार की होती है। तथा यह एक अस्थाई मेमोरी होती है इसके दो भाग हैं-

  1. RAM (Random Access Memory)
  2. ROM (Read-only memory)

सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory)


यह मेमोरी एक स्थायी मेमोरी होती है, क्योंकि पावर ऑफ होने के बाद भी इसमें मेमोरी सेव रहती है,यह एक स्थाई मेमोरी होती है। इस प्रकार की मेमोरी में हार्डडिस्क DVD, CD, Pendrive इत्यादि आते है

कैश मेमोरी – Cache Memory – SRAM

SRAM का फुल फॉर्म Static Random Access Memory होता हैं। इसको ही cache मेमोरी कहते है । इस रैम में डाटा और निर्देश हमेशा स्थिर होते है। इस कारण इसे बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यक्ता नहीं होती। DRAM मेमोरी को बार – बार रिफ्रेश करने की आवश्यक्ता होती है। इसे पावर सप्लाई मिलती रहने पर यह कंप्यूटर डाटा को बिट में स्टोर करता है और Return कर देता है। इसी कारण इस रैम की स्पीड DRAM की स्पीड से अधिक होती है। क्योंकि इसे Refresh करने में इलेक्ट्रॉनिक पावर सप्लाई की आवश्यक्ता नहीं पड़ती।


यह एक cache मेमोरी होती है क्योंकि इसमें सारी cache मेमोरी स्टोर होती है। यह एक अस्थिर मेमोरी होती है जिसके कारण इसमें डाटा तभी तक स्टोर रहता है जब तक पावर ऑन रहता है पावर ऑफ होते ही इसका सारा डाटा डिलीट हो जाता है। इसमें किसी भी प्रकार का कैपेस्टर नहीं होता है तथा 6 ट्रांरजिस्टर के चिप होते है। यह एक तरह का सेमीकंडक्टर होता है, जो डाटा को स्टोर करने के लिए Bistable Latch Circuit or Flip Flop जिसको फ्लिप फ्लॉप भी कहते है का उपयोग करता है साथ ही यह हाई कैपेसिटी पर कार्य करता है।

इसका उपयोग कंप्यूटर में CPU की फ़ाइल, एक्सटर्नल Cache, CPU Cache, हार्डडिस्क को बफर करने इत्यादी में होता है। साथ ही यह एलईडी और प्रिंटर को डिस्प्ले करने में मदद करता है यह डाटा को स्टोर करने में फ्लॉप प्रकिया का प्रयोग करता है। यह CPU Cache लिए उपयोग होती है। जबकी DRAM Computer की Main मेमोरी के लिए प्रयोग में लायी जाती है।

इसका प्राइस DRAM की तुलना में अधिक होता है और साथ ही डाटा को स्टोर रखने के लिए इसे DRAM की तुलना में 4 गुना जगह की जरूरत होती है। इसका उपयोग Level– 1, Level – 2 के cache के लिए किया जाता है।

RAM क्या है? (What is RAM in Hindi)

RAM का फुल फॉर्म नाम रैंडम एक्सेस मेमोरी Random Access Memory होता हैं। यह एक वोलेटीले मेमोरी होती है इसे Main Memory और प्राथमिक मेमोरी भी कहते हैं। जब भी कंप्यूटर स्टार्ट होता है Computer से Data सबसे पहले RAM में ही Load होता है। उसके बाद आप उस Data को देख सकते हैं। अर्थात Computer में सारे कार्य RAM में Load होने के बाद ही सम्पन्न होता है। इसी प्रकार Computer के सारे कार्य में RAM में ही होता है। कंप्यूटर में CPU डायरेक्ट डाटा रैम से लेता है और RAM में CPU द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यों का डाटा और निर्देश स्टोर रहते हैं। यह मेमोरी CPU का भाग होती हैं। इसलिए इसका डाटा Direct Access किया जा सकता है। फिजिकली RAM Computer के Motherboard पर एक रैम के दो स्लॉट दिया रहता है जिस पर आप रैम को लगा सकते है । रैम लगाने से पहले आपको देखना पड़ता है की DRAM है या SDRAM है ।

RAM के मुख्या कार्य (मैं Functions of RAM in Hindi) –

  • Computer में RAM का कार्य MAIN Memory के रुप में होता है।
  • RAM का कार्य CPU को Data और Instructions देना होता है।
  • RAM में ही कंप्यूटर के हार्ड डिस्क से कंप्यूटर के OS Operating System RAM में ही लोड होते है
  • RAM का कार्य Computer में हो रहे वर्तमान कार्य का Data, Program, Instructions या Command Load करना होता है।

SRAM क्या है?


SRAM का पूरा नाम Static RAM या Static Random Access Memory होता है। यह भी एक तरह का Volatile Memory अर्थात अस्थायी मेमोरी है। इसमें उपयोग में होने वाला डाटा कुछ समय के लिए रहता है जब तक कंप्यूटर चालू होता है जब कंप्यूटर बंद हो जाता है तो इसका डाटा इरेस हो जाता है इसलिए इसे वोलेटाइल मेमोरी कहते है। इसका प्रयोग Computer में Cache Memory के तौर पर किया जाता है। क्योंकि SRAM में Data स्थिर रहता है। जिसे Refresh करने की आवश्यकता नहीं होती है। यह DRAM की तुलना में तेज और महंगा भी होता है।

DRAM क्या है?

DRAM का पूरा नाम Dynamic RAM या Dynamic Random Access Memory होता है। यह भी Volatile Memory होती है अर्थात अस्थायी मेमोरी है। इसमें उपयोग में होने वाला डाटा कुछ समय के लिए रहता है जब तक कंप्यूटर चालू होता है जब कंप्यूटर बंद हो जाता है तो इसका डाटा इरेस हो जाता है इसलिए इसे वोलेटाइल मेमोरी कहते है। इसका प्रयोग Computer में Main Memory के तौर पर किया जाता है। क्योंकि DRAM की Data हमेशा परिवर्तित होते रहता है। इस कारण इसे Refresh करने की आवश्यकता होती है। यह SRAM की तुलना में सस्ता और इसकी Speed भी SRAM से कम होती है। इसे Computer में CPU के Main Memory के लिए इस्तेमाल होता है

ROM क्या है? (What is Rom in Hindi) –

रोम (ROM) मेमोरी का फुल फॉर्म Read Only Memory है, इस मेमोरी स्टोर डाटा को सिर्फ पढ़ सकते हैं यह देख सकते हैं एडिट और डिलीट नहीं कर सकते हैं। इस प्रकार की मेमोरी Non-Volatile मेमोरी होती है, और निर्माण के द्वारा रोम मेमोरी में प्रोग्राम स्थाई रूप से स्टोर किया जाता है।

रोम (ROM) मेमोरी में ऐसे प्रोग्राम को स्टोर किया जाता है जो कंप्यूटर को शुरू करने के लिए आवश्यक होते हैं, इस ऑपरेशन को बूटस्ट्रैप के रूप में जाना जाता है, इस मेमोरी से रीड कर कंप्यूटर को स्टार्ट किया जाता है उसको ही बूटस्ट्रैप प्रोसेस भी कहते है अर्थात ये कंप्यूटर को बूटस्ट्रैप करने में अत्यंत आवश्यक है । रोम (ROM) मेमोरी का उपयोग सिर्फ कंप्यूटर में ही नहीं बल्कि अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक मशीनों में भी किया जाता है. रोम (ROM) मेमोरी मुख्यतः PROM, EPROM और EEPROM तीन प्रकार की होती है।

रैम और रोम में अंतर – Defference Between RAM and Rom in Hindi

दोस्तों ऊपर बताई गयी Ram or Rom Details इनफार्मेशन से आप सब RAM और ROM के बारे में अच्छे से जान गए होंगे की यह क्या है और इसका क्या उपयोग है चलिए अब रैम और रोम में अंतर जानते हैं –

  1. RAM Volatile मेमोरी होती है और ROM Non-Volatile मेमोरी होती है.
  2. RAM का इस्तेमाल टेंपररी स्टोरेज के लिए होता है, तो वहीं ROM का इस्तेमाल परमानेंट स्टोरेज के लिए किया जाता है.
  3. RAM में बिना पावर के डाटा सेव नहीं रहता और ROM में बिना पावर के भी सेव रहता है।
  4. RAM मे स्थित डाटा को हम Edit, Delete कर सकते हैं परंतु ROM मे स्थित डाटा को हम Edit, Delete नहीं कर सकते हैं.
  5. RAM मेमोरी बहुत फास्ट होती है और ROM मेमोरी रैम के मुकाबले Slow होती है.
  6. RAM मेमोरी में डाटा स्टोर होने में समय नहीं लगता है और ROM मेमोरी में डाटा स्टोर होने में समय लगता है।
  7. RAM में स्थित डाटा को सीपीयू के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है और रोम मे स्थित डाटा को डायरेक्ट सीपीयू के द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता।
  8. ROM में स्थित डाटा को पहले रैम में लोड किया जाता है उसके बाद उस डाटा को सीपीयू एक्सेस कर पता है।
  9. RAM मेमोरी की कीमत अधिक होती है और ROM मेमोरी की कीमत रैम से कम होती है।

Conclusion


तो दोस्तों RAM एक ऐसी मेमोरी है जो जितनी ज्यादा होगई आपके कंप्यूटर और मोबाइल के लिए उतना ही अच्छा होगा कर सुकि स्पीड उतनी जयदा होगा । इसका डायरेक्ट इफ़ेक्ट आपके कंप्यूटर और मोबाइल की स्पीड से है। जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर और फ़ोन को आसानी से चला सकते है। इससे मुख्या रूप से डिवाइस हैंग होने जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। यदि आप कभी भी मोबाइल या कंप्यूटर लेने जाएँ को उसकी RAM एक बार जरूर देख लें और रैम ज्यादा से ज्यादा कैपेसिटी 8GB, 16GB वाली लेने की कोशिश करे।

ज्यादा जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *