SnapTube एक वीडियो Downloading App है। इस ऐप के द्वारा आप यूट्यूब Facebook Videos, Twitter, Instagram Videos, Dailymotion आदि वीडियोस होस्टिंग वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की यह ख़ास बात है की आप वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी डाउनलोड कर सकते है। यह सभी सोशल मीडिया पर मौजूद Popular और वायरल Video को आप इसमें देख सकते है कर सकता है।

SnapTube ऐप फ्री ऐप है और फ्री में बहुत बढ़िया बढ़िया Features प्रदान करता हैं। यह App सिर्फ YouTube ही नहीं बल्कि सभी Video Hosted Platforms को Support करता हैं। SnapTube App की मदद से आप Facebook, Instagram, WhatsApp, YouTube तथा अन्य Platform का उपयोग भी आसानी से कर सकते है ।

SnapTube App के द्वारा से आप YouTube Videos के अलग अलग Formats जैसे: MP4 Video Format, Mp3 Audio Format आदि में वीडियो तथा ऑडियो Download करने की सुविधा प्रदान करता है ।

Snap टूयूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करे ?

  • आप SnapTube की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.snaptubeapp.com/ पर जाए और इसको डाउनलोड कर इनस्टॉल करे |
  • अब आपको इस App को इंस्टाल करना है।
  • जब आप App को इंस्टाल करेंगे तो Notification Bar में एक Notification दिखाई देगा।
  • अब Setting पर क्लिक करके Security में जाए।
  • और इस ऐप को इनस्टॉल करने से पहले Unknown Sources को On करे।
  • अब आप SnapTube App Install कर सकते है।

SnapTube Kaise का उपयोग कैसे करे

SnapTube को उपयोग करने और उपयोग करने के लिए Phone को Root करने की जरूरत नहीं है। हालांकि आपको फोन की Security Setting में जाकर Third Party Source से ऐप Installation को Enable करना होगा। स्नैपट्यूब एक सुरक्षित हैं ऐप है आप इसका उपयोग कर सकते है ।

आपने स्नैपट्यूब ऐप डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लिया है तो अब ये ऐप उपयोग करने के लिए तैयार है । SnapTube App को Open करने पर आपको बहुत सारे Options देखने को मिल जाएंगे।

Open App : आपके द्वारा इनस्टॉल Snap App को ओपन करे।
Select Categories :इस ऐप को जैसे ही आप ओपन करोगे तो आपको सोशल साइट की Categories दिखाई देगी जिसमे अलग अलग वेबसाइट लिस्टेड की गयी है ।
Tap On More : इस बटन पर क्लिक करने पर आपको 23 से ज्यादा वीडियो और ऑडियो Categories दिखेगी।
Popular : इसमें पॉपुलर वीडियो लिस्ट भी दी गयी है जिसमे वायरल और Popular Video की लिस्ट से Popular Video को Direct डाउनलोड कर सकते है।
YouTube : यहाँ से आप YouTube Video डाउनलोड कर सकते है।
Search Video : Search Bar में आप किसी Keyword को Search करके वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

स्नैपट्यूब ऐप क्यों इनस्टॉल करे ?

  • स्नैपट्यूब ऐप एक फ्री ऐप है में कोई Hidden Terms of Condition नहीं है ।
  • ये पूरी तरह सिक्योर ऐप है
  • वीडियो को आप MP3 Music में डाउनलोड कर सकते है।
  • App में आप Unlimited Videos और Music Online देख सकते है।
  • इसमें स्नैपट्यूब डाउनलोडर सुविध दी गयी है जिससे वीडियो डाउनलोड करने के बाद आप बाद में भी ऑफलाइन भी देख सकते हैं।
  • इसकी डाउनलोडिंग की स्पीड काफी तेज है।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *