दोस्तों क्या आपने अपने मोबाइल फ़ोन से कोई बढ़िया सा वीडियो बनाया है इंस्टाग्राम रील के लिए और अब आप इसको एडिट करना चाहते है और आप एंड्रॉयड फोन के लिए सबसे अच्छा video editor app ढूंढ रहे हैं तो आप इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे यह हमने आपके लिए Best Video Editing Apps की एक लिस्ट बनाई हैं जो कि प्ले स्टोर में मुफ्त हैं और बहुत पॉपुलर वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिनका उपयोग करना बहुत ही आसान है ।

Android फ़ोन के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप -Androide Phone Best Video Editing Apps List

KineMaster – Video Editor, Video Maker

KineMaster एंड्रॉइड के लिए Free और सबसे अच्छा video editing app जो आपके फोन, टैबलेट या क्रोमबुक पर बेहतरीन वीडियो बनाने में मदद करता है। यह बहुत ही पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप है। हरकोई यूटूबेर इसी ऐप का उपयोग करके वीडियो एडिट करता है। KineMaster उपयोग में आसान है और पावरफुल वीडियो एडिटर टूल के साथ आता है। Kinemaster आपको multiple layers features मिलते है जैसे video, image, text, effect, stickers, overlays etc. Kinemaster आप royalty free music, overlays, stickers, video effect download कर सकते है। किनेमास्टर में आप साथ की साथ video Preview देख सकते है। Brightness और saturation को controls का सकते है। कई सारे audio filter लगा सकते है और voice change भी कर सकते है। Blur, mosaic और अन्य कई तरह के effects कर सकते है। इसमे आपको बहुत सारे animation style मिलते है। Video की speed अपने अनुसार fast और slow कर सकते है। इसमे आपको Transition effect जैसे 3D Transitions, wipes, fades और कई तरह के effect मिलते है। इसमे आप video editing के साथ voice record भी कर सकते है। इसके अलावा, आप KineMaster Premium के साथ और भी अधिक professional tool presets अनलॉक कर सकते हैं और वॉटरमार्क और विज्ञापन हटा सकते हैं।

PowerDirector – Video Editor App, Best Video Maker

PowerDirector Android के लिए Best Video Editor ऐप है जो प्रोफेशनल की तरह high-quality videos बनाता है। यह app भी play store में काफी popular है जिसके download 10 millions है । यह powerful editing tools (monthly updates के साथ) और एक सिंपल इंटरफ़ेस प्रदान करता है जिससे इसको उपयोग में लाना आसान है । आप cinematic style movies, अपने रोमांचक वीडियो या , यादगार क्षणों को शेयर करने के लिए क्लिप बना सकते हैं। PowerDirector आपके लिए एकदम सही मोबाइल एडिटिंग ऐप है।

FilmoraGo – Free Video Editor

FilmoraGo एक एंड्रॉइड वीडियो एडिटर ऐप है, जो बहुत सारे फीचर जैसे trimming, cutting, adding themes, music अदि प्रदान करता है। आप Instagram के लिए 1: 1, YouTube के लिए 16:9 वीडियो बना सकते हैं, विडियो रिवर्स, slow motion और transitions add कर सकते है।

Film Maker Pro – Free Movie Maker & Video Editor

Film Maker प्रोफेशनल और नए दोनों के लिए एक free video editor और movie video maker app है। यह ऐप बहुत ही उपयोगी video editing features प्रदान करता है जो अन्य टॉप video editor app प्रदान करते है।

Quik – Free Video Editor for photos, clips, music

वीडियो एडिटिंग के लिए Quik भी बहुत अच्छा ऐप है। बस अपनी पसंदीदा तस्वीरें और वीडियो क्लिप चुनें फिर Quik को अपना जादू चलाने दें। सेकंड में, यह शानदार moments को ढूंढता है और सुंदर transitions और effects जोड़ता है, और music beat को सिंक करता है।

VideoShow Video Editor, Video Maker, Photo Editor

VideoShow Android के लिए एक और best video editor app है, जो excellent video editing features प्रदान करता है। इसकी मदद से आप आसानी से meme, videos or slide shows बना सकते है। यह video editing features जैसे कि cut video, trim video, crop video, merge video, edit video आदि प्रदान करता है।

VivaVideo – Video Editor & Video Maker

VivaVideo एक फ्री वीडियो एडिटर ऐप है। यह video editing features प्रदान करता है: cut video, trim video, crop video, merge video, edit video with music, add stickers to video, add text to video और बहुत कुछ।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *