दोस्तों आजकल हर किसी के फ़ोन में ऐसे ऐप्स और डाटा होता है जिन्हें वे किसी और बताना नहीं चाहते है हैं तो उसको हाईड करना अच्छा ऑप्शन है

दोस्तों अगर आप कोई ऐसा app hide करना चाहते है, आप इसे manually Disable करके भी हाईड कर सकते है।

इसके लिए मोबाइल फ़ोन की setting>apps में जाए और उस app को सेलेक्ट कीजिये।

जिसे हाईड करना चाहते है। फिर उसे Disable कर दें। अब वो ऐप आपके होमस्क्रीन से चला गया है ।


अगर आप बिना डिसेबल किये Apps छुपाना चाहते है। अर्थात उस apps को केवल आप ही देख पाए कोई और नहीं तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये इस तरह के ऐप्स को App Hider कहते है मैं आपको app hide karne wale app list वाले ऐप or app hider की लिस्ट बताऊंगा, इसका उपयोग करके आप अपने ऐप को हाईड कर सकते है ।

बेस्ट एप्स छुपाने वाला ऐप– Best Android Phone App Hider List

प्ले स्टोर पर लाखों ऐप हाइड एप्लिकेशन हैं जिनका उपयोग करके आप अपने ऐप को छिपा सकते हैं। लेकिन सबसे अच्छा ऐप खोजने में आपको बहुत समय लग सकता है।

Apex Launcher

Apex Launcher एंड्राइड के लिए एक बहुत ही अच्छा और पोपुलर लॉन्चर ऐप है। गूगल प्लेस्टोरे में इसके १० मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है । यह ऐप यूजर्स को ऐप्स छिपाने के साथ साथ बहुत ही Customization सेटिंग देता है।

App Hide Kaise Kare ?

  • सबसे पहले आपको Apex Launcher डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कीजिये।
  • कुछ बेसिक स्टेप के बाद ये आपके फ़ोन में Apply हो जायेगा।
  • अब Apex Settings में जाए उसके बाद Drawer Settings में जाना है।
  • और फिर Hidden Apps के ऑप्शन पर Tap कीजिये।
  • यहाँ आपके फ़ोन में installed सभी apps की लिस्ट मिलेगा।
  • आप जिस भी एप्लीकेशन को hide करना चाहते है, उसके आगे check मार्क लगा दें।
  • उसके बाद ऊपर Save पर Tap कर दें अब आप होम स्क्रीन पर देखेंगे तो जो ऐप आपने हाईड किया है वो गायब हो गया है इस तरह से आपके ऐप को अपैक्स लांचर ने हाईड कर दिया है

Dialer Lock-AppHider


डायलर लॉक भी एक बहुत अच्छा ऐप hider है जो किसी भी ऐप को छिपा सकता है और ऐप्स को छिपाकर आपकी गोपनीयता बनाए रखता है। इस app कि मदद से अगर आप किसी भी app को hide करते है तो आपको कुछ नंबर डालने पड़ते जिसे हम Dialer lock है। उसके बाद ही आप इस app का इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसीलिए इस app को best hidder app माना जाता है क्योंकि जब आप नंबर डालेंगे तब ही आप उस app को use कर पाएंगे। दूसरा कोई भी अगर उस app का use करना चाहते हैं तो उसको भी वही नंबर डालना होगा। अगर आप उस वह नंबर बताएंगे तब ही वह आपके द्वारा किया गया app use कर पाएगा। । साथ ही, यह आपकी इमेज भी हाईड करने का फंक्शन भी प्रदान करता है।

App Hider- Hide Apps Hide Photos Multiple Accounts

App Hider ऐप्स छिपाने के लिए सबसे अच्छा ऐप है। यह ऐप को क्लोन भी करता है जिससे आप एक ही फ़ोन से एक से अधिक अकाउंट चला सकते है। इसके अलावा, App Hider आपकी फोटो और वीडियो को भी छिपा सकता है और खुद की आइकॉन को को कैलकुलेटर में बदल सकता है।

Calculator Lock – Video Lock & Photo Vault – HideX

यह app एक best app hider app है। इस app कि मदद से आप अपने किसी भी Apps को आसानी से छुपा सकते है। इस app कि एक विशेषता यह भी है की यह है कि आप इस app कि help से अपने स्मार्ट फोन के होम स्क्रीन और अपने app को lock भी कर सकते है। 

आप इस app कि मदद से जिस app को hide किए है उस app को unhide भी कर सकते है। आप इस app कि मदद से अपने हिसाब से किसी भी तरह का लिक लगा सकते है। जैसे pattern lock, pin lock, आप जिस तरह का lock लगाना चाहते है। उस तरह जा lock लगा सकते हैं। 

Hide Photos, Video and App Lock – Hide it Pro


इस ऐप के द्वारा आप सीक्रेट पिन का उपयोग करके अपने फ़ोटो, वीडियो, ऐप्स, मेसेज, कॉल छुपा सकते हैं। जिस ऐप को आप हाईड करते है वो ऐप ड्रॉअर में यह ऐप ऑडियो मैनेजर के रूप में दिखाई देता है। लेकिन जब आप ऑडियो मैनेजर टाइटल पर लॉन्ग प्रेस करते हैं तो वास्तविक Hide It Pro ऐप लॉन्च हो जाएगा।

दोस्तों आशा करता हूँ की इस आर्टिकल के द्वारा आपने अपने एंड्राइड फ़ोन के लिए बेस्ट ऐप हाइड्रर Best app hider ढूढ़ लिया होगा और अपने मन चाहे ऐप को हाईड कर दिया होगा। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर करे।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *