वाइरस क्या है – वाइरस एक तरह का हार्मफुल प्रोग्राम होता है जो हमारे Data को हार्म करने नुकसान पहुचने ओर हैक करने के लिए बनाया गया है। हमारे मोबाइल फोन में बहुत सारा डाटा होता है जैसे – फोटोस, पीडीऍफ़ फाइल्स , क्रॅक्ड वर्शनऐप, इंटरनेट कुकीस, फाइल्स, फोल्डर, कॅश फाइल्स इन फाइल्स में कभी भी वाइरस लग सकता है। कभी कभी मोबाइल का एनरोइड क्रैक हो जाता है जिसको अपडेट करना काफ़ी मुस्किल हो जाता है।

ऐसे में वाइरस Virus In Hindi हटाने वाले ऐप की ज़रूरत होती है जो मोबाइल फोन के वायरस को स्कैन करता है। फिर उन वाइरस को अपने मोबाइल से क्लीन देता है। आप डॉक्युमेंट फाइल्स ओर फोल्डर को भी सेक्यूर रखता है। जब भी हम अपनी Pendrive से data का ट्रान्स्फर एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर करते है तो भी वायरस आ जाता है।

दोस्तों हम जिस मोबाइल को डेली उपयोग में लेते है जैसे मोबाइल, लॅपटॉप, कंप्यूटर, ब्राउज़र भी वाइरस से इन्फेक्टेड हो सकते है। अगर हम ध्यान नही देते है और असावधानी पूर्वक इनका उपयोग करते रहते है तो वाइरस लगने की संभावना बढ़ जाती है। आगे जाकर आपका डाटा भी करप्ट हो सकता है।

वाइरस काई प्रकार के होते है जैसे Rensomware virus,  Elk Cloner, Mydoom, Stuxnet इन सब वाइरस से अपनी डिवाइस को सेक्यूर रखना ज़रूरी है नही तो आपको काफ़ी बड़ी कीमत चुकानी पढ़ सकती है।

इन सब वाइरस से बचने के लिए आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते है जो हमेशा आपके कंप्यूटर को स्कैन करते है आपके मोबाइल और कंप्यूटर को वाइरस से बचाते है। आपको भी अपने मोबाइल और कंप्यूटर डिवाइस को सस्पीशियस डिवाइस से कनेक्ट करने से बचना चाहिए।

Virus Hatane Wale Apps List

1.Avast Mobile Security

Avast मोबाइल सेक्यूरिटी ऐप वाइरस को हटाने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोन को वाइरस इन्फेक्टेड होने से बचा सकते है। यह एक एंटीवायरस अप्लिकेशन है। इस एंटीवायरस में बहुत सारे फीचर दिए हुए है जिनसे आपके स्मर्टफ़ोने की सेक्यूरिटी होती है और हार्मफुल वायरस से बचाव होता है।

Avast Mobile Security feaure list

  • Virus Cleaner
  • RAM Boast
  • App lock
  • Anti-theft
  • VPN (Virtual Private Network )
  • WiFi Security

2.AVG Antivirus

AVG एंटीवायरस अप्लिकेशन भी वाइरस हटाने वाला ऐप है इस ऐप को उपयोग करके आप अपने स्मार्ट फोन को अलग अलग प्रकार के ख़तरनाक मैलवेयर वाइरस से बचा सकते है यह एक पेड एंटीवायरस है।

AVG antivirus app special feature

  • App lock
  • WIFI Security
  • Power Save
  • WIFI Protection

3.McAfee

ये मोबाइल ऐप बहुत ही रिलाइयबल और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऐप है। McAfee काफ़ी पॉपुलर ऐप है जो आपके स्मर्टफ़ोने को वाइरस से बचाती है।

McAfee मोबाइल ऐप में आपको VPN ( वर्चुयल प्राइवेट नेटवर्क ) का फीचर मिलता है ये ऐप आपके स्मार्ट फोन को हर प्रकार के मालवेयर और वाइरस से बचाता है।

ये एक Paid ऐप है अगर आप इसका Premium Version उपयोग करना चाहते है तो इसको खरीदना पड़ेगा अगर आप इसको फ्री मे उसे करना चहीते है तो आपको इसका Trial Version ही मिलेगा।

McAfee Mobile App Features

  • Camera Trap
  • Remote Wipe
  • Device Lock
  • Battery consume

4.Kaspersky Antivirus

Kaspersky Antivirus कास्पेर्स्की एक ऐंटीवायरस मोबाइल ऐप को आप अपने स्मार्ट फोन और टेबलेट दोनो में उपयोग कर सकते है।

इस ऐप के कारण आपके मोबाइल में आने वाले वाइरस और मालवारे को ब्लॉक कर देता है। इस ऐप को उपयोग करने से आपका फोन और भी सेक्यूर हो जाता है।

Kaspersky antivirus app features

  • App lock
  • Anti-Theft
  • Web Filter
  • Background check

5.NORTON Mobile Security App

नॉर्टन ऐप एंटीवायरस के रूप में काम करता है। ये अप्लिकेशन आपके फोन को हार्मफुल वाइरस मालवारे थ्रेट्स से सेक्यूर करता है। नोर्टन ऐप आपके पर्सनल डाटा डॉक्युमेंट और फोटोस को सेफ रखता है। नॉर्टन अंटवीरस ऐप बहुत सारे फीचर्स के साथ आता है। जैसे App lock, Photo Valt, Wi-fi security scan.

Norton Antivirus mobile app features

  • Automatic Scanner
  • Virus Cleaner
  • Surveillance App Protection
  • Web Protection
  • Safe Search
  • Call Blocking

दोस्तो हम आशा करते है की वाइरस हटाने वाले ऐप्स की लिस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। ये सभी एंटी वायरस ऐप काफ़ी उपयोगी है और कारगर ऐप है। और ऊपर बताये गए सभी ऐप को हम ने अपने मोबाइल में उसे करके देखा है तब जाकर उनको अपनी लिस्ट में जगह दी है। बहुत सारे लोग इन ऐप का उपयोग करते है आप भी इन ऐप को गूगले प्लायस्टोरे से डाउनलोड कर के उसे कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *