दोस्तों अगर आप इंग्लिश सीख रहे है तो ऐप को इंग्लिश से हिंदी अर्थ या ट्रांसलेट करने के लिए इंग्लिश डिक्शनरी की जरूरत पड़ेगी । आप अपने एंड्राइड फ़ोन में इंग्लिश तो हिंदी डिक्शनरी ऐप्प इनस्टॉल कर के आसानी से इंग्लिश टू हिंदी अर्थ जान सकते है।

बेस्ट इंग्लिश टू हिंदी डिक्शनरी ऐप्प एंड्राइड फ़ोन यूजर के लिए – Best English to Hindi Dictionary App for Android Phone User

U-Dictionary

U-dictionary

यू-डिक्शनरी एक बहुत ही पॉपुलर मोबाइल ऐप है। यू-डिक्शनरी बेस्ट इंग्लिस टू हिंदी डिक्शनरी ऐप्प है यह आप की इंग्लिश वोकैबुलरी इम्प्रूव करने मैं हेल्प करता है और साथ ही आप की इंग्लिश लर्निंग को भी इम्प्रूव करता है।

आप इसमे दिए गए मैजिक ट्रांसलेशन बॉल से आप ट्रांसलेट कर सकते है इसके साथ ही ये इंग्लिश टेक्स्ट और ग्रामर की मिस्टेक चेक करता है और उसको सुधरता है।

English Hindi Dictionary

English Hindi Dictionary

ये मोबाइल ऐप इंग्लिश टू हिंदी और साथ ही हिंदी तो इंग्लिश डिस्क्शनरी ऐप है इस ऐप का ट्रांसलेशन ऑफलाइन भी अच्छे से काम करता है। ये एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है जो किसी वर्ड का मीनिंग ढूढने के साथ वर्ड का डेफिनेशन भी बताता है।

इस ऐप से आप किसी भी इंग्लिश वर्ड का मीनिंग डेफिनाशन सीनोंमिस और अंतोनिम्स. इस डिक्शनरी में हर वर्ड का उपयोग सीखने के लिए एक सेंटेंस भी दिया है। जिससे आपको इंग्लिश वर्ड का उपयोग आसानी से जान पाए और आप उसे कन्वर्सेशन में उसे कर पाए।

इस ऐप में आप किसी भी हिंदी इंग्लिश वर्ड का प्रोनन्सिएशन सुन सकते है। यह ऐप डेली टिप्स डेली वर्ड्स मीनिंग और वर्ड्स ऑफ़ थे डे प्रोवाइड करता है जिससे यूजर की वोकैबुलरी इम्प्रूव होती है और आप रोज डेली एक नया वर्ड सीखते है।

English Hindi Dictionary

इंग्लिश हिंदी डिक्शनरी एक ऑफलाइन फ्री डिक्शनरी ऐप है। इस ऐप में आप इंग्लिश और हिंदी वर्ड सर्च कर सकते है। इस ऐप के द्वारा आप कोई भी इंग्लिश वर्ड डायरेक्टरी इंटरनेट ब्राउज़र से सर्च कर सकते है। अगर इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो ये ऐप ऑफलाइन वर्क करता है।

यह ऐप ऑटोसुगगेस्टिव वर्ड भी प्रोवाइड करता है आप इसमें दिए गए स्पीच तो टेक्स्ट फीचर का उसे कर सकते है । यह ऐप वर्ड मीनिंग के साथ डेफिनिशन सिनोन्यम भी एक्सप्लेन करता है । इस ऐप में वर्ड गेम भी दिया गया है जिसके द्वारा आप अपनी इंग्लिश वोकैबुलरी खेल खेल में इम्प्रूव कर सकते है।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *