Online Business Ideas In hindi – दोस्तो जैसे जैसे इंटरनेट का उपयोग डेली लाइफ में बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन बिज़नेस भी बदलते जा रहे है लोग नये नये आइडियास लेकर नये नये ऑनलाइन बिज़नेस चला रहे है। वर्क अट होमे का कल्चर बढ़ने से भी लोग अब ज़्यादा ऑनलाइन बिज़नेस में इंटेरेस्ट लेने लगे है।

ऑनलाइन बिज़नेस करने का सबसे बड़ा बेनिफिट ये है की इसमे इनवेस्टमेंट ओर मनी काफ़ी कम लगती है और आपको वर्ल्डवाइड का एक्षपोसेर मिल जाता है। यदि इनकम की बात करे तो ऑनलाइन बिज़नेस की इनकम अनलिमिटेड हो सकती है अगर आपका वर्क बहुत बढ़िया है। क्योकि ऑनलाइन बिज़नेस में वर्ल्ड वाइड एक्सपोज़र मिलता है।

अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करने का सोच रहे है तो आपको सबसे पहले ये डिसाइड करना है की आपको बिज़नेस करना है।

ये सबसे प्रमुख प्रश्न है जो आपको बिज़नेस शुरू करने से पहले अपने आप से पूछना चाहिए। काफ़ी सारे लोग शुरआत में ही बड़ी ग़लती करते है और ग़लत कदम उठा लेते है वो अच्छे से सोचते समझते नही ह। और उन्हें पता भी नहीं होता है क्या बिज़नेस करना है और क्यों करना है और कैसे करना है एक ऐसा बिज़्नेस शुरू कर लेते है जिससे उन्हे नुकसान उठना पड़ता है।

दोस्तो हम यहा पर आज टॉप 10 ऑनलाइन बिज़नेस आइडियास के बारे में बता रहे है जिनकी डिमांड आज भी है और फ्यूचर में भी रहेगी। आप अगर इन बिज़नेस आइडियास पर लगन और पैशन से काम करेंगे तो आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

10 Online Business Ideas 2020 in Hindi

1.Blogging –

ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट करने का सबसे बढ़िया आइडिया है ब्लॉग्गिंग क्योकि इसमे आपका ज़्यादा मनी इनवेस्ट नही होता है। और आपको जो वर्क करना है वो आप घर बैठे कर सकते है। इसमें आपको बस अपने विचार और नॉलेज वेबसाइट के माध्यम से शेयर करना है। ब्लॉग्गिंग को शुरू करने के लिए आपको डोमेन नाम और होस्टिंग ही लेनी होती है अगर आपके पास पैसे नही है तो आप फ्री वेब blogger.com और wordpress.com पर फ्री में ब्लॉग बना सकते है।

अपना ब्लॉग बनाकर आप को जो टॉपिक पसंद है उसपर अपनी जानकारी लोगो के साथ shareकर सकते है अगर लोगो को आपकी जानकारी पसंद आती है तो आप अच्छे पैसे बना सकते है। आप अगर अच्छे से नॉलेज शेयर करेंगे तो आप पैसे जरूर कमाएंगे।

काफ़ी सारे लोग आज इंडिया में ब्लॉग्गिंग से लखो रुपये कमा रहे है मैं आपको उदहारण के लिए बताना चाहूंगा जैसे हर्ष अग्रवाल , अमित अग्रवाल अपने ब्लॉग से लखो की इनकम कर रहे है।

आप अपना ब्लॉग बनाकर उसे प्रमोट करके Google adsense, affilate marketing or sponsored advertisement or product review से पैसे कमा सकते है ।

2.Youtube Channel –

ऑनलाइन बिज़नेस का दूसरा सबसे बढ़िया आइडिया है खुद का Youtube Channel शुरू करना। अगर आपके अंदर कोई टैलेंट है जैसे टीचिंग, सिंगिंग, डॅन्सिंग, कुकिंग, कॉमेडी, गेमिंग, स्पीकिंग ऑनलाइन टीचिंग और प्रॉडक्ट रिव्यू, मूवी रिव्यू,ऑनलाइन न्यूज़ आदि है तो आप अपना Youtube Channel बना कर वहां पर वीडियो अपलोड कर सकते हो।

जो भी यूट्यूब चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करते है और उससे एअर्निंग करते है उनको यूटूबेर Youtuber कहा जाता है । जैसे की यूटूबेर है गौरव चौधरी, भुवन बाम, अमित भड़ाना, carryminati, आप इनको तो जानते ही होंगे ये सब Youtube Channel से ही महीने के लाखोरुपये कमाते है।

Youtube पर भी आप google adsense, sponsored, affilate marketing के द्वारा लाखो रुपये कमा सकते है आजकल यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कमाने का चलन काफी बढ़ गया है जिसे देखो उससे वो यूट्यूब पर चैनल बनाकर एअर्निंग कर रहा है।

Youtube Channel स्टार्ट करने का बिज़नेस आइडिया आपके लिए बेस्ट है तो दोस्तों देर किस बात की है की भाई एक मोबाइल या कैमरा लेकर तैयार हो जाइये वीडियो शूट करके लिए और शुरू करिए अपना Youtube Channel और कामना स्टार्ट करिये।

3.Affilate Marketing –

Affilate Marketing भी बहुत बढ़िया आइडिया है ऑनलाइन बिज़नेस करने का अगर आप इससे सरल भाषा में ऐसे समझे की कई बड़ी कंपनी होती है जैसे अमज़ोने, फिलपकार्ट आदि अपने प्रॉडक्ट को सेल करने के लिए एक प्रोग्राम चलते है जिसे affilate programe कहते है ।

इस affilate programe को वो लोग ज्वाइन कर सकते है जिनके पास अपनी वेबसाइट ब्लॉग या यूट्यूब चैनल होता है। जहा से उनको प्रॉडक्ट के इमेज ओर बैनर कोड मिलता है जिसको अपनी वेबसाइट ब्लॉग पर लगाना होता है।

अब जो विज़िटर उनकी वेबसाइट पर आते है अगर उनमे से कोई प्रॉडक्ट पसंद आता है तो वो प्रॉडक्ट और बैनर इमेज पर क्लिक करके अमज़ोने फ्लिपकार्ट आदि किसी भी वेबसाइट पर जाकर प्रोडक्ट को पर्चेस कर लेते है तो जिसकी वेबसाइट से विज़िटर आए थे उसे कमिशन मिलता है ।

इस तरह के प्रोग्राम को ही affilate marketing program कहते है ।

4.E-commarce Website –

आप खुद की ही कोई ई -कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है और प्रॉडक्ट ऑनलाइन बेच सकते है ।

आप ये सोच रहे होंगे की प्रॉडक्ट कहा से आएँगे इसमे तो बहुत पैसे लगते है। ऐसा नही है जैसे अमज़ोने फिलपकार्ट आदि जितनी भी साइट्स है ये अपना खुद का प्रॉडक्ट सेल नही करती है अलग अलग Sallerके प्रॉडक्ट होते है ।

Amazon और flipkart तो बस एक प्लॅटफॉर्म है जिनके ज़रिए वो अपने कस्टमर तक पहुचते है. जब उनका प्रॉडक्ट बिकता है तो वो कुछ कमिशन इन साइट्स को देते है यही आप भी कर सकते हो आपको एक ecommerce website वेबसाइट बनाना है और उसको प्रमोट करना है।

5.Online Course –

आज कल लोग ऑनलाइन कोर्स काफ़ी पॉपुलर हो रहे है क्योकि इनकी फीस काफी काम होती है और आप इनको अपने टाइम के अनुसार कभी भी ज्वाइन कर सकते है । आगर आप किसी भी क्षेत्रा में अच्छी जानकारी रखते है जैसे – लॉ, फाइनान्स, वेबसाइट डेवेलपमेंट, मोबाइल अप डेवेलपमेंट आदि। काफ़ी सारे ऑनलाइन प्लॅटफॉर्म है जैसे Udemy, Unacademy जहा पर जाकर आप अपने कोर्स चला सकते है | इसमे भी काफ़ी अच्छी इनकम कर सकते है।

6.Digital Marketing Agency –

आज कल कोई भी बिज़नेस हो बिज़नेस ओनर अपने बिज़नेस का प्रमोशन ऑनलाइन तरीके से कर रहे है क्यो की उनके ज़्यादातर कस्टमर अब इंटरनेट ओर ऑनलाइन ज़्यादा रहते है। ऑनलाइन मार्केटिंग ज़्यादा सस्ती भी पड़ती है और इसकी रीच भी ज़्यादा है।

ऐसे में हर एक बिज़नेस ओनर की नज़र बढ़िया आर्गेनाइजेशन की तलाश में रहते है जो उनके बिज़नेस को ऑनलाइन प्रोमोट कर सके। अगर आप website development, seo, ppc, SMM इनकी अच्छी जानकारी है तो आप खुद की Digital Marketing Agency डिजिटल मार्केटिंग एजेन्सी बना सकते हो और प्रॉजेक्ट ले सकते हो।

7.Mobile Apps –

दोस्तों आज कल सभी के पास स्मार्ट फ़ोन एंड्राइड फ़ोन या IOS फ़ोन सभी के पास रहता है ।उसमे वो तरह तरह की ऐप जैसे music, song, gaming, movie, आदि का लोग खूब उपयोग कर रहे है । अगर आपका कोई एक ऐप पॉपुलर हो जाए तो आप लाखो के वारे न्यारे कर सकते हो।

अगर आपको ऐप डेवेलप करना आता है तो आप किसी भी टॉपिक के उपर बढ़िया ऐप डेवेलप सकते है फिर google adsense से aprove करके ads के ज़रिए पैसे कमा सकते है।

8.Freelancer Work –

आज कल के समय में काफ़ी सारे वो लोग जो अपना कुछ छोटा बिज़नेस करते है या मीडियम लेवेल का बुसिक्नेस्स करते है। वो अपना काम किसी एजेन्सी से करवाने के बजाए किसी इंडिविजुयल फ्रीलांसर से करवाना पसंद करते है। क्यो की वो इन्हे चीप पड़ता है। इसलिए मार्केट में फ्रीलॅन्स वर्क करने वालो की काफ़ी डिमांड है।

फ्रीलांसर वर्क जैसे कॉंटेंट राइटिंग, वेब डेवेलपमेंट, डाटा एंट्री , मोबाइल अप डेवेलोपेमेंट आदि

आप भी फ्रीलांसर प्रोजेक्ट के लिए fiver.com freelancer.com, upwork जैसी फ्रीलांसिंग साइट पर register करे प्रोजेक्ट के लिए बिडिंग कर सकते है और अच्छा प्रोजेक्ट प्राप्त करके अच्छी एअर्निंग कर सकते हो।

9.Online Saman Bechna

दोस्तों आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ गया है। आज कल हर कोई शॉपिंग के लिए शॉप पर जाना पसंद नहीं कटे है और लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा पसंद कर रहे है। क्योकि उसमे अट्रैक्टिव डिस्काउंट और वाइड रेंज ऑफ़ प्रोडक्ट प्रोवाइड किये जाते है। आप भी किसी भी प्रोडक्ट की शॉपिंग वेबसाइट बनाकर भी सामान सेल कर सकते हो।

10.Sell Your E-Book –

अगर आपको किसी फील्ड में आपको अच्छी जानकारी है और आप उसको दुसरो को समझाना जानते हो तो आप उसको लिख कर भी दुसरो को समझा सकते हो तो आप अपनी एक टुटोरिअल बुक और इ-बुक बनाकर सेल कर सकते हो फॉर एग्ज़ॅंपल- फाइनान्स, एजुकेशन, बिज़्नेस आदि तो आप अपना ई- बुक बनाकर अमज़ोने, फ्लिपकार्ट साइट पर बेच सकते हो। इससे भी आप पैसा कमा सकते हो।

दोस्तो इस आर्टिकल में हमने काफ़ी सारे ऑनलाइन बिज़नेस आइडियास की लिस्ट प्रवाइड की है आप अपनी पसद के कोई भी बिज़नेस आइडिया को चुन सकते है और अपना ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। लेकिंग एक बात ध्यान में रखिये जो भी बिज़नेस करे लगन मेहनत और जूनून के साथ करिये उसमे सफलता जरूर मिलेगी।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *