TikTok Kya Hai – टिकटॉक एक शॉर्ट वीडियो प्लॅटफॉर्म है। Tiktok पर लोग शॉर्ट वीडियो 15-16 सेकेंड का वीडियो बनाकर शेयर करते है । आप यहा पर दूसरे यूज़र द्वारा बनाई गयी शॉर्ट वीडियो को देख सकते है । टिकटॉक ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने मोबाइल फोन पर इनस्टॉल कर उपयोग करना स्टार्ट कर सकते है।

इंडिया में वैसे तो काई सारे शार्ट वीडियो प्लॅटफॉर्म अवेलबल है जैसे Likee, Vigo Video, 4Fun and Bigo लेकिन सबसे ज़्यादा पॉपुलर टिकटॉक ही है। इंडिया में टिकटॉक का यूजर बेस बहुत ही ज़्यादा है। Tiktok इस समय का सबसे ज़्यादा पॉपुलर शार्ट वीडियो प्लॅटफॉर्म है।

Tiktok टिकटॉक एक यूजर फ्रेंडली ऐप है इसमें शार्ट वीडियो काई सारे फिल्टर और साउंड और सॉंग के साथ शेयर की जा सकती है । ये आपकी क्रियेटिविटी पर निर्भर करता है की आप कैसे उसे करते है। अगर आपकी कोई वीडियो टिकटॉक पर Viral हो जाती है तो आप रातो रात स्तर बन सकते है।

Tiktok से पैसे कैसे कमाएHow to Make Money With TikTok in Hindi ?

दोस्त अगर आप टिकटॉक पर वीडियो बनाते और Share करते है। अगर आपकी कोई वीडियो Viral हुए है तो आपका Userbaseभी काफ़ी बढ़ जाएगा और आपके फॉलोवर भी बढ़ेंगे। अगर आपके बहुत सारे फॉलोवर है तो आप टिकटॉक से अच्छा पैसे कमा सकते है।

Go Live On Tiktok and Earn – जैसा की आप जानते है जब भी कोई Youtuber Youtbe पर लिव स्ट्रीमिंग करता है ओर Youtube पर Liveआता है तो सबस्क्राइबर उस यूटूबेर को पैसे डोनेट कर सकते है। जब भी हम यूटूबेर को पैसे डोनेट करते है डोनेशन से मिलने वाला कुछ अमाउंट को यूट्यूब अपने पास रखता है और बाकी Youtuberको दे देता है जिससे वो पैसे अर्न करता है।

ऐसा ही टिकटोक में भी ऐसा ही होता है अगर आप टिक टोक में Live जाते है तो आपके फॉलोवर आपको पैसे डोनेट करते है। जिसका कुछ हिस्सा टिकटॉक रखलेता है और बाकी का Amount आपके अकाउंट में भेज देता है. जिसे आप अपने Bank अकाउंट में transfer कर सकते है और यहा से आप इनकम जेनरेट कर सकते है। जब आप टिक टोक में लिव होंगे तो आप जितना कॉमेडी, डॅन्स और जोक व्यूवर को दिखाएँगे उतना ज़्यादा अर्न कर सकते है।

Sponsored Videos Promotion – दोस्तो इसको Paid Promotion भी कहते है। अगर आपके टिक टोक में काई सारे फॉलोवर है तो बड़ी बड़ी कंपनी आपको कंपनी के प्रॉडक्ट प्रोमोस्टीओं के लिए कॉंटॅक्ट करती है। क्यो की हर कंपनी अपने प्रॉडक्ट को पॉपुलर करना चाहती है। जिससे उनके प्रॉडक्ट की ज़्यादा से ज़्यादा सेल्स हो। आपको उनके Product Promote प्रमोट करने के लिए अच्छा ख़ासा अमाउंट भी पे करती है।

इसमे बस आपके वीडियो में उनके प्रॉडक्ट को प्रमोट करना होगा उसके बारे में तारीफ करनी होगी और उसको आप उस प्रोडक्ट का उपयोग करते है ये बताना होगा ।

आप अलग अलग कंपनी की sponsership भी ले सकते हो और उन कंपनी को प्रमोट कर सकते हो तो भी वो आपको अच्छा अमाउंट पे करेंगी ।

Sell Your Own Products – अगर आपके अच्छे नंबर में फॉलोवर है तो आप भी अपना प्रॉडक्ट बना कर लॉंच कर सकते है। अगर आपके प्रॉडक्ट को कुछ फॉलोवर ने खरीदा तो भी आप इनकम जेनरेट कर सकते है। टिक टोक में काई सारे टिकटोकेर अपने प्रॉडक्ट बनाकर प्रमोट कर रहे है।

Connect Your YouTube Channel to TikTok – दोस्तो अगर आप टिकटॉक में काफ़ी पॉपुलर है और आपकी काफ़ी सारी वीडियो Viral हुए है तो आप अपनी वीडियो का Youtube पर जाकर Youtube channel भी बना सकते है। और टिकटॉक पर बनाई गयी सारी वीडियो को Youtubeपर भी डाल सकते है और वाहा adsएनेबल करके उससे भी पैसे कमा सकते है।

जो फॉलोवर आपके टिकटॉक पर वीडियो देखते है उनको वो Youtube पर भी देखेंगे और आपके चैनल पर जो ads आएँगे उससे भी आप अर्न कर सकते है।

Cross Promotion – आपस में दो टिकटोकेर मिल कर एक दूसेरे को प्रमोट करे तो दोनो का ही फायदा है। इससे आपके फॉलोवर बढ़ेंगे और आपके प्रमोशन में कोई खर्चा भी नही आएगा। इससे आपकी अर्निंग भी बढ़ेगी।

दोस्तो आशा करता हू की यहा पर मैने जो टिकटॉक से कमाई की विधिया बताई है वो आपको पसंद आई होंगी और आप इनका उपयोग करके ढेर सारे रुपये कमाओगे । तो दोस्तो देर किस बात की है टिकटॉक ऐप को डाउनलोड करे और अपना टिकटॉक वीडियो बना कर शेयर करे और ढेर सारी अर्निंग करे। आपकी इस बारे में क्या विचार है कॉमेंट करके बताए।

इन्हे भी देखे –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *