ऐप एक रीचार्ज एप्लीकेशन है इसमे आप अपने और अपने दोस्तो या किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल पर रीचार्ज करते है तो आपको पेर रीचार्ज 4% तक का कमिशन या कॅश बैक मिलता है।

दोस्तो इस समय देश में लॉक डाउन चल रहा है लोगो को घर से बाहर निकालने में प्रॉब्लम हो रही है। ऐसे मोके पर रिलाइयन्स जिओ का ये नया ऐप जिओ कस्टमर को अन्या किसी भी मोबाइल के प्रे पेड रीचार्ज करते समय कॅश बैक अर्न करनी की सुविधा प्रदान करता है। JIO POS Lite ऐप के द्वारा यूज़र को जिओ कस्टमर रीचार्ज करने के लिए जिओ पार्टर्नर बानने की अनुमति देता है। जिओ पॉस लाइट ऐप का उद्देश्य घर से बाहर निकले बिना ऑनलाइन अपने और अपने दोस्तो और फॅमिली के मोबाइल को रीचार्ज करने को प्रोत्साहित करना है।

JioPOS Lite से पैसे कैसे कमाए –

  • सबसे पहले Google Play Store में जाकर JioPOS Lite App को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करे or Install karne ke liye JIO Post Lite Click Here
  • JIO POS Lite App download और install करने के बाद आपको उसमे रजिस्ट्रेशन करके अपना एकाउंट्स बनाना होगा ।इसके लिए आपको Email id और Mobile Number Enter करना होगा ।
  • अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा OTP Enter करके अपना account verify करे
  • अब आपसे कुछ और डीटेल्स पूछी जाएँगी सभी माँगी गयी जानकारी भरदे और continueबटन पर क्लिक करे ।
  • जब आपके मोबाइल में Confirmation Email आएगा तब आपका अकाउंट JIO POS Lite में आपका अकाउंट बन जायेगा ।

अब आप किसी के भी जिओ नंबर को रीचार्ज कर सकते है और पैसे कमा सकते है। दूसरे के मोबाइल रीचार्ज करने से पहले आपको कुछ पैसे वॉलेट में ऐड करने होंगे इससके बाद आप कोई भी रीचार्ज कर सकते है।

JioPOS Lite में आपको कितना कैश बैक मिलेगा

JIO POS Lite ज़ीओ पॉस लाइट में रेजिस्ट्रेशन करने और अकाउंट बनाने के बाद ऐप आपको वलेट में पैसे ऐड करने के लिए कहेगा। जिसमे आप 500 रुपीज़, 1000रुपीज़ और 2000 रुपेस्स आड कर सकते है। इस ऐप के द्वारा 100 रुपीज़ का रीचार्ज करने पर आपको 4 रुपीज़ कॅश बॅक मिलेंग। इस ऐप पर जिओ के सभी पॉपुलर प्लान अवेलेबल है जिसकी मदद से आप अन्य लोगो के भी रीचार्ज करके आसानी से पैसे कमा सकते है।

तो दोस्तो JioPos Lite से आसानी से पैसे कमा सकते है आज ही JioPos Lite ऐप इनस्टॉल करे और ऑनलाइन पैसा कमान शुरू करे।

इन्हे भी देखे –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *