Internet Speed Check – दोस्तो जब भी हम इंटरनेट का उपयोग करते है तो हम ये जानना चाहते है की हमारे मोबाइल फोन के इंटरनेट की करेंट स्पीड कितनी है।

हमारे फोन की इंटरनेट स्पीड हमारे सेल्युलर नेटवर्क और फोन दोनो पे डिपेंड करती है जैसे की हम 2जी, 3जी, 4जी, Wifi क्या उपयोग कर रहे है. इन सब की स्पीड अलग अलग आती है वैसे तो इनसभी की मिनिमम और अधिकतम स्टॅंडर्ड स्पीड डिफाइन की गयी है

2जी बेस्ड मोबाइल नेटवर्क की एवरेज स्पीड 20kbps तक होती है.

3G की स्पीड 3.6Mbps होती है अगर आप फर्मवेयर अपग्रेड करे तो आप स्पीड आप 7.2Mbps (HSDPA) और 1.9Mbps(HSUPA) प्राप्त कर सकते है.

3G Ki speed 3.6Mbps होती है लेकिन अगर आप firmware upgrade करे तो आपको speed upto 7.2Mbps (HSDPA) and 1.9Mbps(HSUPA) तक प्राप्त हो सकती है।

4G LTE (or long-term evolution) wireless broadband 10 times faster hosta Hai 3G—इसकी डाउनलोड स्पीड between 5 and 12 Mbps (Megabits per second) और upload speeds 2 and 5 Mbps के बीच होती है ।

5G 200times faster Hota Hai 4G LTE (or long-term evolution) aur iski Avg speed 1 Gbps (Gigabit per second) hoti hai.

हम में से बहुत से लोगो को ये पता नही होता है की उनकी उनके इंटरनेट की एक्चुअल स्पीड कितनी है और करेंट में उनकी स्पीड एक्चुअल स्पीड से कितनी कम मिल रही है।

ऐसे में हम सभी के लिए ज़रूरी हो जाता है की हम अपने नेटवर्क की इंटरनेट स्पीड चेक करे जिससे हम अपने इंटरनेट की एक्चुअल स्पीड पता चल जाती है ।

Google Play Store में वैसे तो ढेर सारी मोबाइल अप्लीकेशन अवेलबल है इंटरनेट स्पीड को टेस्ट करने के लिए जैसे स्पीडटेस्ट लेकिन हम सबसे पॉपुलर अप्लिकेशन का उसे करेंगे जिसका नामे है Speedtest

How to Check Internet Speed in Mobile Phone:

1) Aapko Google Play Store Jana Padega Vaha Se aapko apne smartphone mein speedtest application install karna hoga. Yeh android iphone aur windows phone teeno platforms pe ke liye available hai

2) Speedtest Apps करने के बाद इसको ओपन करे

3) अब आपको एक ऑप्शन शो होगा Begin Test जिसपे आपको click करना है

4) Speed testing start ho jayegi jisme at least 30 seconds lagega Aur Ye Apke Internet ki current speed bata deta hai

5) Testing khatam ho jaane ke baad Aap Apne Internet Ki Current download aur upload speed aap dekh paoge

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *