Whois Domain ToolWhois Domain Tool

क्या आप जानते है Whois क्या है? Whois टूल का उपयोग कैसे करते है ? डोमेन रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी जानकारी कैसे मिलती है ? किसी डोमेन के ओनर की डिटेल कैसे पता चलेगी ? डोमेन कब रजिस्टर्ड हुआ था ? अगर आप को सभी जानकारी चाहिए तो Whois इनफार्मेशन के लिए पूरा आर्टिकल को अंत तक पढ़े। WHOIS एक ऐसा टूल है जिसमें Domain name owners, डोमेन रजिस्ट्रेशन डेट की संपूर्ण जानकारी मिलती है।

जब भी कोई व्यक्ति कंपनी या सरकारी संस्था Domain name registration करता है। तो उनकी पर्सनल डिटेल भरी जाती है। वोही Personal Information Whois के अनुसार उन्हें इसके मालिक के रूप में पहचानता है। इस बारे पूरा विस्तार से आगे हम देखेंगे कि WHOIS क्या है, WHOIS का उपयोग कैसे किया जाता है और WHOIS से किस तरह की जानकारी मिलती है?

WHOIS रिकॉर्ड क्या है?


जब भी हम कोई डोमेन रजिस्टर करते है तो उसमे जो डोमेन को रजिस्टर कर रहा है उसकी पर्सनल इनफार्मेशन प्रदान करना अनिवार्य है जैसे इसमें रजिस्ट्रार का नाम, बनाई गई तिथि, अंतिम तिथि और डोमेन नाम की समाप्ति तिथि शामिल है। name server भी सूचीबद्ध हैं। जिसमे तीन संपर्क शामिल हैं – रजिस्ट्रेंट, व्यवस्थापक, और तकनीकी संपर्क। पंजीकरण के दौरान प्रदान की गई इस जानकारी में एक नाम, संगठन (यदि लागू हो), पता, फोन नंबर और email address शामिल है। इन्ही जानकारी को Whois रिकॉर्ड कहा जाता है।

Whois क्या है ? What Is Whois

Whois (Who Is) एक प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग एक ऑनलाइन टूल के जैसा होता है। जिससे हम डोमेन नाम के ओनर और डोमेन वेलिडिटी के बारे चेक कर सकते है।

Whois Tools से हम Following Information Domain के बारे में पता लगा सकते है

1. Domain किसके नाम पर है or Domain का owner कौन है ?
2. Domain की validity क्या है ?
3. Domain कब register हुआ था?
4. Domain owner का contact information भी पता कर सकते है ।
5. Domain किस सर्वर Server पर होस्ट है ।
6. Domain Ka Name Server क्या है ।
7. Domain Ip Address क्या है ।

ये सभी इन्फर्मेशन WHOIS डेटबेस के द्वारा पता चलती है।

WHOIS डेटाबेस क्या है?

डोमेन की फुल इन्फर्मेशन Registrars or Registries managed करता है ऐसे डेटबेस को WHOISडेटबेस कहते है । Registrars and Registries domain information public को प्रोवाइड करते है। WHOIS एक ऐसा टूल है जो domain name and IP address के बारे में information share शेयर करता है ।

WHOIS डोमेन टूल का उपयोग कैसे करते है – WHOIS Domain Tools Ka Use Kaise Karte Hai ?

Step 1. अपने Browser में WHOIS website Open करे http://whois.domaintools.com/

Step 2. Screen पर Whois Lookup text के नीचे एक सर्च बॉक्स है । Search Box में आपको जिस डोमेन का डिटेल्स चाहिए उस Domain Name और Ip Address को टाइप करे

Step 3. Domin name type करने के बाद Search Button पर क्लिक करे ।

Step 5. अब एक नई पेज ओपन होगा जिसमे आपको डोमेन की full Information Show होगी ।

Whois टूल क्या क्या इनफार्मेशन प्रदान करता है – Whois & Quick Stats

First number पर domain owner का ईमेल एड्रेस होता है ।

Then Registrant Org then Registrar then Registrar Status

Dates tab में domain name ka registar date and validity information Show होती है ।

Nameserver होता है जिसमे Name Server की Information दी होती है ।

इसके बाद IP Address, IP location, Website title, Server type, response code, SEO score का डिटेल्स भी देख सकते है ।

Note :- Whois Tools से Domain Owner and Validity के बारे में इनफार्मेशन तभी देख सकते है। जब डोमेन ओनर ने प्राइवेसी प्रोटेक्शन फीचर ऑन नहीं किया है।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *