Top 10 Free Web Hosting for WordPress 2023 

दोस्तो वेबसाइट बनाने के लिए दो चीज़ो डोमेन नाम और वेबहोस्टिंग की ज़रूरत होती है इसमे ही वेब डेवेलपर का बहुत सारा पैसा खर्च होता है। जिससे कई लोग वेबसाइट नही बना पाते है। मैं यहा आप सबको ज़ीरो कॉस्ट में वॉर्डप्रेसस वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप फ्री वर्डप्रेस होस्टिंग सर्विस का उपयोग कर सकते हो। यहा हम वॉर्डप्रेस वेब साइट के लिए टॉप 10 वेब होस्टिंग प्रवाइडर के बारे मे डीटेल दे रहे है।  Top 10 Free Web Hosting for WordPress 2023

1. 000 Web Host

ये सबसे अच्छी फ्री वेब होस्टिंग प्रवाइडर है और ये वेबहोस्टिंग इंडस्ट्री मे 2007 से चल रही है और बहुत से ब्लॉगगेर फ्री होस्टिंग मे इसको Number1 पर सजेस्ट करते है।

  • Easy to use
  • One click WordPress Installation
  • Good Support
  • No ads
  • WordPress Optimized Speed.
  • Lacks Features
  • Slow Uptime

आप 00webshot का affilate प्रोग्राम भी चलती है जिसे Join करके आप अच्छे पैसे भी कमाने सकते हो।

2. Free Hosting – Host Without Cost

फ्री होस्टिंग के लिए ये भी एक बहुत अच्छा प्रोग्राम है। अगर आपको फ्री होस्टिंग चाहिए तो फ़्रीहोस्टिंग सबसे बेस्ट है। अगर आप चाहे तो आप इसके पेड प्लान्स को भी खरीद के अपग्रेड कर सकते हो।

  • 10 GM Disk Space.
  • Free account can handle 30,000 visitors/day.
  • Your blog will online 24 hours.
  • 100% free lifetime hosting.
  • Some limitation to free service.

ये आपको लाइफ्टाइम फ्री होस्टिंग ऑफर करता है ये इसकी सबसे बड़ी बात है इसमे आपको और भी प्रकार के होस्टिंग प्लान देखने को मिलेंगे फ्री और पैड। इस वेब होस्टिंग के प्लान आप उपयोग करके देख सकते है।

3. Free Hostia

इस सेगमेंट में Free Hostia भी एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आपको फ्री वर्डप्रेस होस्टिंग पर एक छोटा वर्डप्रेस ब्लॉग बिल्ड़ करना है तो क्युकी इसका डिस्क स्पेस 250MBहै जो की बहुत कम है।

  • Good Server Speed
  • Excellent Support
  • Bad Interface
  • Small 250MB

इसमें भी आपको सिंगल क्लिक इंस्टालेशन मिल जायेगा और इसका सर्वर बहुत ही फ़ास्ट रिस्पांस देता है। इस कंपनी का मैं सर्वर शिकागो USA में है और पुरे वर्ल्ड सीरीज कही से भी एक्सेस किया जा सकता है।

4. 5GB Free

Ye website aapko aapke e-commerce ya WordPress blog ke liye free me hosting deta hai par storage sirf 5 GB ki hi available hoti hai free plan me.

Aur jab aapka free hosting ka pura 5 GB khatm ho jayega to aapko iska paid plan purchase karna hoga jo hai $2.95/month se start hota hai.

  • Good Server Speed
  • Enough space
  • Enough bandwidth
  • Need to pay after 5 GB storage

Isme aap sabhi Web Application jaise WordPress, Drupal, Joomla, etc kayi saare cms ko 1-click se install kar sakte ho. Ye, Hosting bahut hi safe hosting service hai. Iski Service paid hosting jaise Hostgator or BlueHost ke jaisi hai.

5. Byet Host

Byet Host aapko free hosting aur paid hosting dono hi offer karta hai aur aaj is site or kareeb 1 Million website hosted hai. Isse aapko is site ki quality ka andaza lag hi gua hoga ki ye kitni reliable hai. Inka server bahut hi fast response deta hai aur aapko badhiya support bhi milta hai.

  • Good Support
  • Easy to use
  • Very limited server space

Badhiya support aur Fast response time ki wajah seeye hosting service bahut hi badhiya WordPress blog ko start karne ke liye. Ye bhi aapko unlimited ad-free, load balanced, free Web hosting, Vista Panel, PHP, My SQL, FTP, etc aapko isme San kuch mil jayega.

6. InfinityFree.net

Infinity Free bhi kafi badhiya Free hosting provider aur bahut hi accha user friendly bhi hai. Maine is khud bhi kaafi time tak use kiya hai aur ye mujhe khud bhi kaafi accha lga.

  • Easy to use
  • 99.9% uptime
  • Completely free
  • Bad Performance

Par isse last me rakhne ki wajah sirf itni hi Hai ki jaise hi aapke Website/Blog pr todha bhi traffic aana start ho jayega vaise ye aapke Blog/Website ki load time ko bahut badha deta hai.

7. x10Hosting.com

  • Complete Control
  • Website Builder
  • High Performance

Ye company free hosting business mein 10 se adhik saal se work kar rahi hai .  Unlimited baindavidth aur storage, php, mysql, cpanel access pradan kareg., aur 30 se adhik third party software provide kiye jayenge , jisamen free “Complete webhosting Suit” pradaan karane ka vaada kiya hai.

8. AwardSpace.com

AwardSpace भी फ्री होस्टिंग के लिए एक बहुत बढ़िया प्लान है। इसके प्लान इतने अच्छे है की फ्री वर्डप्रेस होस्टिंग में होस्ट करना होता है तो मैं सबसे पहले अवार्ड स्पेस के ही बारे में सोचता हूँ।

इसके फीचर मुझे बहुत ही अच्छे लगते है क्योकि ये बहुत ही उपयोगी है मैं आप लोगो को भी यही साइट रेकमेंड करूँगा फ्री होस्टिंग उसे करने के लिए।

  • 24X7 Decent support
  • 30 MB My SQL database
  • Free Website Builder
  • E-mail sending
  • WordPress and Joomla installer
  • Limited server space

और इस साइट का रिव्यु भी बहुत अच्छा है और आज की डेट में इसके 2.5+ Million से भी जयदा कस्टमर है। ये 100% ad free होस्टिंग है। ये mysql database भी प्रोवाइड करता है। फ्री यूजर के लिए केवल 1 GB of disk space और 5GB of बैंडविड्थ प्रोवाइड करता है। वन क्लिक CMS (WordPress/Joomla) इंस्टालेशन और 99% uptime गुरेन्टी है – ये भी बहुत बढ़िया फ्री होस्टिंग प्लान है।

9. European Free Hosting

ये एक यूरोपियन वेबसाइट है जो आपको फ्री वेब होस्टिंग प्रोवाइड करती है। और ये भी ट्रस्टेड वेबसाइट और किसी भी स्माल ब्लॉग और वेबसाइट के लिए जयदा उपयोगी है।

  • 30 GB Database storage
  • 4 GB Bandwidth
  • 200 MB Disk Space
  • Choice of domain names
  • Low disk space

इस वेबहोस्टिंग की ख़ास बात है की इसमें आपको कोई ऐड भी नहीं देखने को मिलेगा और एक FTPभी मिलेगा।

10. Hostinger.com –  ये बहुत ही फ़ास्ट और सिक्योर वेबहोस्टिंग है। इसके होस्टिंग प्लान लगभग फ्री के जैसे ही है अर्थात जयदा महंगे प्लान नहीं है। इसका शुरुआती प्लान ($0.80/month) से स्टार्ट होता है। होस्टिंगर Hostinger कंपनी इस बिज़नेस में पिछले १५ साल से है। इस होस्टिंग की सर्विसेज और सपोर्ट भी बहुत ही बढ़िया है। ये होस्टिंग कंपनी लगभग १८० देशो में फैली हुए है। दोस्तों इस होस्टिंग को आप बे झिझक ले सकते है।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *