अगर आप अपनी वेबसाइट ओर ब्लॉग स्टार्ट करने जा रहे है तो आपको डोमेन नाम और होस्टिंग के बारे में जानकारी होनी चाहिए की डोमेन नाम क्या है और उसको कैसे रिजिस्टर करे दोस्तो यहा हम इसकी पूरी जानकारी दे रहे है इस लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

डोमेन नाम क्या है – Domain Name Kya Hai –

डोमेन नाम एक वेब एड्रेस होता है जिसके द्वारा किसी वेबसाइट तक पहुचा जा सकता है जैसे की Hindituts.com और Hostgator.com डोमेन नाम एक IPaddress अड्रेस को पॉइंट करता है (बेसिकली इंटरनेट पेर फिज़िकल अड्रेस होता है)

Domain name ka ek example hai hindituts.com aur domaine ke saath
complete url kuchh iss tarah likha jayega

Url = https://www.hindituts.com

डोमेन नाम के प्रकार – Type Of Domain Name

डोमेन नाम को दो पार्ट्स में बांट सकते है टॉप लेवल डोमेन नाम (Top Level Domain name) और सेकंड लेवल डोमेन नाम (Second Level Domain Name)

  • टॉप लेवल डोमेन नाम (Top Level Domain name)
  • सेकंड लेवल डोमेन नाम (Second Level Domain Name)

Top Level Domain Name (TLD)

डोमेन नाम के साथ जो एक्सटेंशन दिया जाता है .com, .org etc usse
Top Level Domain Name (TLD) कहते है

Domain Name डोमेन नाम में जो नाम होता है without extension उसको Second
level Domain name डोमेन नाम कहते है

टॉप लेवल डोमेन नाम जब इंटरनेट नया नया स्टार्ट हुआ था उस समय दिया जाता था इनकी संख्या काम थी किन्तु जैसे जैसे इंटरनेट की पॉपुलैरिटी और उपयोग बढे तो अलग अलग टाइप के नए नए Top Level Domain Name को लाया गया है।

.com For Commercial उपयोग के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है


.net for netwwork उपयोग के लिए
.org For organization उपयोग के लिए like ngo etc
.edu for education website उपयोग के लिए
.gov for sarkari website उपयोग के लिए
.int for international organizations उपयोग के लिए
.mil for militry उपयोग के लिए

.co.in and .in for india

Aur Adhik Jankari Ke Liye Top Level Domain list Visit Kare

CcTLD (Country Code Top Level Domains) –

अगर आप पर्टिकुलर किसी कंट्री को फोकस करना चाहते है और किसी कंट्री बेस्ड डोमेन नाम आपके लिए बेस्ट होगा। इसमें आपको हर कंट्री के लिए अलग अलग डोमेन नाम मिलते है कुछ इम्पोर्टेन्ट कंट्री बेस्ड डोमेन नाम एक्सटेंशन दिए है।

.In(India)
.Ru(Russia)
.Gb(Great Britain)
.Au(Australia)
.De(Germany)
.Eu(European Union)
.Uk(United Kingdom)
.Us(United State America) Etc.

ICANN ( Internet Corporation for Assigned Names and Numbers )

ICANN (Internet Corporation for Assigned Names and Numbers ) एक गैर लाभकारी संगठन है जो कि दुनिया के सभी डोमेन नाम के रजिस्ट्रेशन का प्रबंधन करती है। ये ही डोमेन नाम के लिए मुख्या रजिस्ट्रार सेकंड लेवल के डोमेन नाम ICANN के साथ पंजीकृत होने चाहिए

Note :- Minimum 1 year and maximum 10 year के लिए डोमेन नाम का रजिस्ट्रेशन कर सकते है

Sub Domain Name क्या है –

Sub Domain आपके मुख्या डोमेन नाम का ही एक पार्ट होता है। आप कोई भी टॉप लेवल डोमेन नाम Top Level Domain name रजिस्टर कर सकते है। उस मुख्या डोमेन नाम में Subडोमेन नाम बना सकते है।

Hindituts.com में मेरा TLD Domain Name है और इसमें

hindi.hindituts.com or
english.hindituts.com

script.hindituts.com

ऊपर बताये गए सब डोमेन नाम बना सकते है। यह फ्री होता है और गूगल इसको एक अलग नया डोमेन नाम मानता है।

Domain name कैसे चुनें ?

दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट बनाने जा रहे है तो आपके मन में यहां प्रश्न आ रहा होगा कि डोमेन नेम कैसे चुने ? दोस्तों Domain name चुनना बहुत आसान है। कोई ज्यादा मुश्किल नहीं है। बस आपको ध्यान पूर्वक एवं अपनी Unique सोच के साथ मिलकर Domain name निर्धारित करना है। डोमेन नेम चुनना आपकी वेबसाइट के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।

नीचे बताये गए कुछ टिप्स का उपयोग करके आप बढ़िया डोमेन नाम रजिस्टर कर सकते है –

  • डोमेन नाम सरल और स्पष्ट होना चाहिए। जिससे लोगों को वेबसाइट के विषय और सेवाओं का सरलता से पता चल सके।
  • डोमेन नाम याद करने के योग्य होना चाहिए। अक्सर लोग इंटरनेट पर डोमेन नाम के द्वारा आपकी वेबसाइट तक पहुंचते हैं।
  • डोमेन नाम को चुनते वक्त एक विशेष बात पर ध्यान देना चाहिए कि वह पहले से ही किसी और के द्वारा पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
  • डोमेन नाम छोटा और सरल होना चाहिए।
  • आपको एक टॉप लेवल वाला डोमेन buy करना चाहिए।

डोमेन नाम कैसे रजिस्टर करे – Domain name kaise Register kare –

अपनी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए डोमेन नाम रिजिस्टर करने के लिए आपको डोमेन नाम प्रवाइडर की वेबसाइट पर जाना होगा वाहा से आप डोमेन नामे खरीद सकते है यहा हम पॉपुलर डोमेन नामे प्रवाइडर की लिस्ट दे रहे है

Top Domain Name Provider List :-

इंटरनेट पेर डोमेन नाम प्रवाइडर बड़ी संख्या में अवेलबल है इसलिए आपको Domain name प्रवाइडर ऐसा चुनना चाहिए जो अच्छा कस्टमर सपोर्ट प्रवाइड करता हो रीज़नबल Rate पेर डोमेन नाम आंड होस्टिंग प्रवाइड करता हो और टाइम टाइम पर अच्छे कस्टमर डिसकाउंट ऑफर प्रवाइड करता हो ।

दोस्तो अगर आप अपनी ब्लॉग ओर वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप Follwoing डोमेन नाम प्रवाइडर company से डोमेन नाम रिजिस्टर करके खरीद सकते है –

Bigrock
HostGator.In
GoDaddy
Namecheap

Hostmonter
1and1
Bluehost
Domain.Com
znetlive.com
Name.Com
IPage
EWeb Guru

इन्हे भी पढ़े –


उपर दिए गये लिस्ट में से किसी भी Top Level Domain Provider टॉप लेवेल डोमेन प्रवाइडर की वेबसाइट पेर जाकर आप रिजिस्टर होकर डोमेन नाम खरीद सकते है।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *