आज कल एंड्राइड फ़ोन हमारी जरूरत बन चूका है। डेली जो भी हम मोबाइल में वर्क करते है जैसे फोटो खींचते है या कुछ मैसेज एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन पर भेजते है। कभी कभी हमे अपने फ़ोन से फाइल्स इमेजस अपने कंप्यूटर और लॅपटॉप में ट्रान्स्फर करना पड़ता है।

इसके लिए नॉर्मली हम USB ड्राइव का उपयोग करते है लेकिंग कभी कभी USBड्राइव ठीक से काम नही करता है तो आप कैसे फाइल अपने एंड्राइड फ़ोन से कंप्यूटर में डाटा ट्रान्स्फर कैसे करेंग।

एंड्राइड फोन से कंप्यूटर में फाइल ट्रान्स्फर करने के लिए आप एंड्राइड ऐप का उपयोग कर सकते है। बेस्ट फाइल ट्रान्स्फर ऐप का उपयोग करके आप एंड्राइड फोन से कंप्यूटर में फाइल ट्रान्स्फर कर सकते है फाइल ट्रांसफर ऐप कंप्यूटर और एंड्राइड फोन के बीच wireless फाइल शेरिंग को Allow करते है इसमें आपके कंप्यूटर और एंड्राइड फ़ोन को Wifi or Bluetooth के द्वारा कनेक्ट करना होगा ।

एंड्राइड फोन से कंप्यूटर मे फाइल ट्रान्स्फर के लिए बेस्ट फाइल ट्रान्स्फर ऐप की लिस्ट

एंड्राइड फोन से कंप्यूटर के बीच फाइल शेयरिंग करनेवाली Best File Sharing App की लिस्ट

Feem v4

Feem V4 एक बेस्ट फाइल ट्रांफेर ऐप है जो एंड्राइड फोन से पीसी में डाटा ट्रान्स्फर करने के काम आता है। Feem V4 ऐप mobile phone, tablet, compter, laptop etc एक ही WIFI नेटवर्क से जुड़े devie के बीच फाइल ट्रांसफर करने के काम आता है ।

इसका उपयोग करने के लिए आपको अपने एंड्राइड फोन में Feem V4 ऐप डाउनलोड करना होगा और इनस्टॉल करना होगा। अब आप फाइल ट्रांसफर करने के लिए तैयार है फ़ीम ऐप ओपन करे शेयर करने के लिए फाइल चुने और अपलोड पर क्लिक करे आपकी फाइल ट्रांसफर होना चालू हो जायगी।

Send Anywhere (File Transfer)

Send Anywhere app एक ईज़ी फास्ट और बेस्ट फाइल शेरिंग ऐप है यह आपकी फाइल्स को एंड्राइड फोन से कंप्यूटर में orignalसाइज़ में transfer करता है ।

इस ऐप से आप किसी भी टाइप की फाइल को ट्रांसफर कर सकते है। आपको डाटा और इंटरनेट की ज़रूरत भी नही पड़ेगा।

आप अपने पीसी से फोटो, वीडियो, म्यूज़िक, सॉंग्स फाइल को आसानी से transfer कर सकते है। इसके लिए ये QR Code or special code provide करता है।


SuperBeam | WiFi Direct Share

Super Beem App Wifi Direct Share का उपयोग करके एंड्राइड फोन से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर करता है। Super Beam App द्वारा किसी भी डिवाइस को QR Codes, NFC or sharing Key द्वारा कनेक्ट कर सकते है। यह ऐप आपको यूयेसेस डिवाइस पर फाइल सेंड करने देता है जिनमे ये ऐप इनस्टॉल नही है। बिना ऐप इनस्टॉल करे फाइल सेंड करने के लिए आपको अप्लिकेशन साइट पर जाना होगा।

AirDroid: Remote access & File

Android Phone से पीसी में फाइल ट्रांफर करने के लिए एक सबसे पॉपुलर ऐप है। यह आपको एंड्राइड फोन से कंप्यूटर में wirelessके द्वारा फाइल accessऔर tranferकरने देता है। आप अपने पीसी से SMS/MMS भेज सकते है और रिसीव कर सकते है अपने फोन की नोटिफिकेशन्स देख सकते है।

AirDroid App आपका फोन अगर कही गुम जाए तो उसको ट्रैक करने में भी हेल्प करता है ।

Zapya – File Transfer, Share Apps & Music Playlist

एंड्राइड फोन से दूसरे एंड्राइड फोन में डाटा ट्रांसफर करने के लिए Zapya Best File Transfer App बेस्ट फाइल ट्रान्स्फर ऐप है। इसको आप एंड्राइड फोन से कंप्यूटर में भी फाइल ट्रान्स्फर करने के लिए भी उपयोग कर सकते है।

Zapya App ऐप आपके मोबाइल फोन का डाटा उपयोग किए बिना ही एंड्राइड फोन और पीसी में फाइल ट्रांसफर कर देता है।

Zapya App ज़पया से Data ट्रांसफर करना बहुत है आसान है यह ऐप Shareitऔर Xender जैसा ही Easy To Use है ।

Portal – WiFi File Transfers

Portal Wifi App एंड्राइड फोन से कंप्यूटर में इमेज, वीडियो और Other फाइल सेंड करने के लिए एक फास्ट और ईज़ी तरीका है। इसके लिए आप बस Portal Wifi App पोर्टल विफी ऐप को इनस्टॉल करे । अपने कंप्यूटर और लॅपटॉप में portal.pushbullet.com site open करे। अब आप फोन से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर करने के लिए रेडी है।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *