Google Play Store

Play Store Google की cloud Based एक Service है जहाँ पर आपको बहुत सारे Apps मिल जायेंगे जिन्हें आप अपने Android Phone में Play Store से Search करके Download और Install कर सकते है ।

गूगल प्ले स्टोर क्या हैं? (What is Google Play Store)

Google Play Store एक मोबाइल ऐप स्टोर है जहा से आप सभी प्रकार के एंड्राइड ऐप को एक्सेस कर है। एंड्राइड मोबाइल यूजर के बीच में बहुत पॉपुलर है क्यों की ये एंड्राइड यूजर को गूगल प्लेस्टोरे में उपलब्ध हजारो ऐप्स और गेम्स को अपलोड और डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है इन ऐप को आप अपने एंड्रॉइड मोबाइल पर पर डाउनलोड कर सकते हैं।

Play Store का उपयोग करने के लिए, आपके पास जीमेल में ईमेल अकाउंट होना चाहिए – यदि आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो आप गूगल प्लेस्टोरे को एक्सेस नहीं कर सकते। अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो आप कुछ सेकंड में उसमे अकाउंट बना ढकते है।

जब आप Android मोबाइल फ़ोन पर अपने Google account लॉगिन इन हो जाते हैं, तो आप Play Store पर उपलब्ध सारे एंड्रॉइड ऐप, गेम और विभिन्न प्रकार के ऐप को एक्सेस करके आप उसको अपने एंड्राइड फ़ोन पर इनस्टॉल करके उनको उपयोग कर सकते है।

Google Play, जिसे पहले एंड्रॉइड मार्केट के रूप में जाना जाता था, यह एंड्राइड मोबाइल डिवाइस और टैबलेट्स पर उपलब्ध है जो एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम, सपोर्टेड क्रोम ओएस डिवाइस और वेब पर चलते हैं। उपयोगकर्ता Google Play और थर्ड पार्टी डेवलपर्स से सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन ब्राउज़ करने, खरीदने और डाउनलोड करने के लिए Google Play पर पहुंच सकते हैं।

Google Play Store, Google Mobile सर्विस को चलाने वाले Android डिवाइस पर प्रीइंस्टॉल्ड आता है और इसे Chrome book, Chromeboxes और Chrombases जैसे संगत Chrome OS डिवाइस पर इनस्टॉल किया जा सकता है। यदि कोई एप्लिकेशन वेब के माध्यम से खरीदा जाता है, तो एक उपयोगकर्ता अपनी पसंद के एप्लिकेशन को किन डिवाइस को इनस्टॉल किया जाना चाहिए। इसमें वेयर ओएस स्मार्टवॉच और एंड्रॉइड टीवी सेट जैसे डिवाइस शामिल हैं।

गूगल प्लेस्टोरे एक क्लाउड बेस्ड सर्विस है, सभी वेब और मोबाइल खाते सिंक रहें और सभी डिवाइस पर सामग्री उपलब्ध हो सके। मैलवेयर सुरक्षा Google Play Protect के माध्यम से प्रदान की जाती है, जो एक खतरे का पता लगाने वाली सेवा है जो प्रत्येक दिन 50 बिलियन से अधिक ऐप्स को स्कैन और सत्यापित करती है। गूगल प्लेस्टोरे पर ऐप स्टोर करने के लिए गूगल प्लेस्टोरे के नियम और पालिसी का पालन करना पड़ेगा। अगर ऐप Google Play स्टोर नीतियों का उल्लंघन करते है तो ऐसी एप्लीकेशन को भी निलंबित कर सकती है और उन्हें अपने गूगल प्ले स्टोर से हटा भी सकती है ।

गूगल प्लेस्टोरे Google Play Store को 6 मार्च 2012 को लॉन्च किया गया था, जिसका मुख्या उद्देश्य Android Market और अन्य डिजिटल सेवाओं जैसे Google Music और Google eBookstore की सुविधा प्रदान करता है है। वर्तमान में, गूगल प्ले स्टोर 190 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध है।

Google Play के ऐप सेक्शन में 1 मिलियन से अधिक ऐप हैं, गूगल प्ले स्टोर में किसी भी ऐप को ढूढ़ना बिलकुल आसान है कुछ ही सेकड़ में आप ऐप सर्च कर सकते है अगर आपको उसका नाम पता है । आज हम आपको बताएँगे की आप कैसे Google play store पर ऐप सर्च कर सकते हैं और उन्हें डाउनलोड कर इनस्टॉल भी कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store ऐप खोलें।
  • या आप ऑफिसियल वेबसाइट आप play.google.com पर जाए हैं।
  • इसके बाद आप कंटेंट सर्च करने के लिए सर्च बार पर टैप करे या आप categories ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है जहाँ आपको कई केटेगरी दिखाई देंगी जैसे – Song, Music, Games, Books, Video, Apps आदि।
  • आप जो भी ऐप इनस्टॉल करना चाहते है ऐप को चुनिए और इंस्टॉल पर क्लिक करें।
  • कुछ समय बाद आपके मोबाइल में वह ऐप इनस्टॉल हो जायेंगा।
  • अब आप इसे Open करके इसका प्रयोग कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए इन्हे भी पढ़े –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *