Bank Balance Check Karne Wala App – जैसे जैसे लोग एंड्राइड या स्मार्ट फोन का ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग कर रहे है लोगो के ऑनलाइन मनी ट्रांसक्शन भी बढ़ गए है। ऑनलाइन मनी ट्रांसक्शन बढ़ने से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप की डिमॅंड भी बढ़ गयी है। ज़्यादा से ज़्यादा यूज़र बैंक बैलेंस चेक करने वाले ऐप को मोबाइल में इनस्टॉल करके अपना ख़ाता मैनेज करना चाहते है । क्योकि मोबाइल से अकाउंट मैनेज करना ज़्यादा आसान होता है।

इन ऐप का उपयोग करके लोग मोबाइल ऐप के द्वारा बैंक से पैसे भेजना, online recharge, Online shopping , DTH Bill Payment, Gas Booking, Ticket booking, Online flight book, movie ticket booking ect कर रहे है । बैंक से बैंक में पेमेंट ट्रांसफर करना भी आसान हो गया है ।

इन ऐप का उपयोग करके आप डिजिटल पेमेंट कर सकते है। आप एक दिन में कितने भी डिजिटल पेमेंट कर सकते है। इन ऐप का उपयोग करके आप Instantlyओर मिंटो में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको बैंक भी जाना नही पड़ेगा और आपके टाइम की भी बचत होगी।

दोस्तो आज हम बेस्ट बैलेंस चेक करने वाले ऐप की डीटेल्स लेके आए है इन ऐप का उपयोग करके आप मिंटो में अपना अकाउंट मैनेज कर सकते है।

बैंक अकाउंट को ऐप्स के द्वारा अकाउंट मैनेज करने के लिए निम्न डिटेल्स की जरूरत होगी – Apps Ke Dwara Account Manage Karne Ke Liye Aapko Nimna Details Ki Jaroorat Hogi-

  1. Smartphone
  2. Bank Dwara Register Mobile Number
  3. ATM( Debit/Creditcard)
  4. Internet

बैंक बैलेंस चेक करने वाले ऐप – Bank Balance Check Karne Wala Apps Download Kare

यदि आप भी अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर करना चाहते है तो बेस्ट बैंक बैलेंस चेक और अकाउंट मैनेज करने वाले ऐप की लिस्ट दी गयी है।

आप अपने रिजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर ऐप पर लॉगिन करे फिर बैंक सेलेक्ट करके वेरिफाइ करना है इसके बाद आप बैंक से पैसे भेज पाएंगे और अपना अकाउंट मैनेज कर पाएँगे।

1. Google Pay (Tez)

Google Pay गूगल की यह ऐप डिजिटल ट्रांसक्शन और बैंक बैलेंस चेक ओर मैनेज करने वाली सबसे बढ़िया ऐप है। इस ऐप में आप ना केवल बैंक बैलेंस चेक कर सकते है और अपने अकाउंट मैनेज कर सकते है। आप अपने अकाउंट से लोगो को डिजिटल पेमेंट भी कर सकते है।

2. PhonePe

यह UPI पर बेस्ड ऐप है जो आपको बैंक बैलेंस चेक करने से लेकर मोबाइल रिचार्ज करने तक की सभी सुविधा प्रोवाइड करता है।

Bank Balance Check चेक करने वाली एक बढ़िया ऐप है इस ऐप में आप YES Bank, SBI Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, Canera Bank, और 140 से अधिक बैंक के एकाउंट्स को लिंक कर सकते है ।

3. BHIM – MAKING INDIA CASHLESS

BHIM App भीम एक इंडियन ऐप है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग मिली है इससे पता लगता है ये बहुत ही बढ़िया ऐप है।

इस ऐप में आप अपना बैंकअकाउंट और मोबाइल नंबर लिंक करके प्रति दिन 40,000 तक अपने दोस्तो को भेज सकते है। यह ऐप 20 इंडियन लॅंग्वेज में अवेलबल है। सेक्यूरिटी के लिए इस ऐप में आपको Bin Setup करने की सुविधा प्रदान करता है।

4. Paytm

Paytm App ऐप भारत का सबसे पॉपुलर Wallet और UPI ऐप है. Paytmअप ऐप के द्वारा आप बॅंक बॅलेन्स चेक कर सकते है. इसके लिए आपको अपने बॅंक अकाउंट से मोबाइल नंबर add करना होगा । इसके बाद आप डिजिटल पेमेंट ट्रान्स्फर कर सकते है।

Paytm app ऐप के द्वारा आप मोबाइल रीचार्ज, मनी ट्रान्स्फर, ऑनलाइन ट्रान्स्फर, ऑनलाइन शॉपिंग etc. कर सकते है ।

इन मोबाइल ऐप के बारे भी जाने –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *