Mobile App Hide Kaise KareMobile App Hide Kaise Kare

Mobile Phone App Hide Kaise Kare 2024

आजकल सभी के पास मोबाइल है सभी लोग कोई न कोई काम जैसे :- Mobile रिचार्ज, शॉपिंग, पेमेंट्स App के द्वारा पैसों का लेन-देन आदि। सभी कामो के लिए हम अपने मोबाइल पेमेंट Apps को डाउनलोड करते हैं और सुरक्षा के लिए उनमें App Lock या पासवर्ड लगा देते हैं। लेकिन पासवर्ड पता चलने से इन एप्लिकेशन को कोई भी Unlock कर सकता हैं। और पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है ।

अगर आप मोबाइल में WhatsApp, Facebook, Instagram पर किसी से चैटिंग करते हैं। तो आप भी अपने पर्सनल मैसेज को दूसरे लोगों या दोस्तों से छिपाकर रखना है । यदि आप अपने फ़ोन पर Pubg, Free Fire आदि Game खेलते हैं। तो आपके दोस्त या भाई या आप के फैमिली मेमबर आपके स्मार्टफोन से इन App को Uninstall ना कर दें। ऐसे में प्राइवेसी या सिक्योरिटी कारणों से आप App को Hide करना चाहते हैं।

तो मोबाइल में ऐप्प को छिपाने के 2 तरीके हैं जो निम्न प्रकार है –

1. बिना किसी ऐप्प के App Hide कैसे करे?
2. App को Hide करने वाला ऐप्प के द्वारा?

आजकल लगभग सभी ब्रांड के Android फ़ोन में App को Hide करने वाला फीचर मिलता हैं। जिसमें आप कुछ सेटिंग्स पर क्लिक करके मोबाइल में किसी भी App को हाईड कर सकते हैं। और जब जरूरत हो तो इन ऐप को Unhide करके उपयोग भी कर सकते हैं। मोबाइल की ऐप्प हाईड सेटिंग्स से App को छुपाने के बहुत से फायदे हैं। जैसे:-

आपको किसी थर्ड पार्टी App Hide Karne Wala App Download करने की आवश्यकता नही पड़ती हैं।

आप उन Hidden किए गए Apps में App Lock भी लगा सकते हैं। जिससे आपके द्वारा Hide किया गया App ज्यादा सिक्योर हो जाएगा।

दोस्तों इन्ही फायदों को देखते हुए किसी ऐप्प के विभिन्न ब्रांड के Android Phone में App को Hide कैसे करें और साथ ही Hide किए गए App को Unhide करने का तरीका आगे लेख में स्टेप बाय स्टेप बताया हैं।

Samsung मोबाइल में ऐप हाईड कैसे करे –


सैमसंग फोन में ऐप को हाइड करना बहुत ही आसान है। अपने सैमसंग फोन को चालू करे और उसमे एप मेनू को ओपन करें। सैमसंग मेनू आपको ओपन करने के लिए स्क्रीन के नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें। जब आप ऐसा करते है तो ऐप ड्रावर (इसमें सारे ऐप दिखाई देते है ) खुल जायेगा।

इसके बाद ऊपर दाएं कोने में three dots पर क्लिक करें और फिर सेटिंग पर क्लिक करें।

यहां आपको सभी ऐप दिखाई देंगे आप जिन ऐप को छुपाना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें और इसके बाद Done पर क्लिक करें। अब सिलेक्टेड ऐप हाइड हो जायेंगे।

Redmi मोबाइल में ऐप हाईड कैसे करे –

आप अगर Redmi के स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। तो इस Mobile में आप आसानी से ऐप्प को हाइड कर सकते हैं। इसके लिए आगे के स्टेप्स फॉलो करें।

सबसे पहले फ़ोन को चालु करे और फोन में Settings ऐप्प ओपन करें।

अब ऊपर सर्च बॉक्स पर क्लिक करके Hidden apps सर्च करें।

इसके बाद सर्च रिजल्ट में Hidden apps पर क्लिक करें।

अब जिस भी ऐप्प को Hide करना चाहते हैं। उसके सामने बटन को Enable करें।

बस अब आपके Mi Phone में ऐप्प हाईड हो जाएगा। जिसे आप वापस देखने या चलाने के लिए मोबाइल के Home Screen पर Zoom in करें। जिससे वह सभी छिपे हुए ऐप्प दिखाई देंगे। जिसे आप चला सकते हैं। अगर आप इन Apps को Unhide करना चाहे, तो ऊपर के स्टेप 4 में छिपे हुए ऐप्प के सामने बटन पर क्लिक करके Disable कर दें।

Best App Ko Hide Karne Wala App – ऐप हाइड करने वाले टॉप ऐप की लिस्ट –

दोस्तों गूगल प्ले स्टोर में एक से बढ़कर एक बढ़िया ऐप हाईड करने वाले ऐप है। यहां सबसे हमने सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाले ऐप छुपाने वाला ऐप चयन किया है चलिए तो उनके बारे में जानते है जो की निम्न प्रकार के है – 

App Hider – एक बहुत ही पॉपुलर ऐप छुपाने वाला ऐप है जो आपको फोन के किसी भी ऐप को छुपाने में हेल्प करता हैं। साथ ही इसकी मदद से आप फोटो और वीडियो छुपा सकते है।

Notepad Vault – यह ऐप भी आपके फोन के किसी भी ऐप को छुपाता है। इसके अलावा इस ऐप का उपयोग करके आप इमेज भी हाईड कर सकते है।

Hide App – यह आपके फोन मेनू में कैलकुलेटर आइकॉन की तरह दिखाई देता है जिस से की कोई अनजान व्यक्ति समझ ही नहीं सकता की इससे आपने अपने ऐप हाईड किये है। लेकिन यह केवल ये केवल उन्ही फ़ोन में इनस्टॉल हो सकता है जोकि Rooted हो।

Calculator Hide App – आपके फोन के किसी भी ऐप को छुपाता है। इसको इनस्टॉल करना और कॉन्फ़िगर करना बहुत ही आसान है। इस ऐप के द्वारा आप अपने फोटो और वीडियो भी छुपा सकते है।

Calculator Lock App Hide – इस ऐप का उपयोग करके आप अपने Android Phone App hide मोबाइल फ़ोन के ऐप को छुपा सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप का उपयोग करके आप अपना फोटो वीडियो भी छुपा सकते हैं।

App Hider – यह आपके फोन में कैलकुलेटर ऐप जैसा दिखाई देता है। यह भी एक बहुत अच्छा ऐप छुपाने का ऐप है।

दोस्तों अगर मोबाइल फ़ोन में ऐप हाईड कैसे करे (Mobile phone me App hide Kaise kare )ये जानकारी बढ़िया और उपयोगी लगी हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

इन मोबाइल ऐप के बारे भी जाने –

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *