Whtsapp तो आजकल सभी चलते ही हैं और अपने इमोशन जैसे ख़ुशी, गम या किसी को जनम दिन या किसी त्यौहार पर शुभकामनाएं देने के लिए हम लोग अब तक इमोजी का उपयोग करते आये है यह तो आम बात है हर कोई कर लेता है । Whatsapp ने चैटिंग को और ज्यादा intersting और अच्छे से इमोशन व्यक्त करने के लिए इमोजी के साथ अब Stickers भी सेंड कर सकते है ।

आपको भी आपके दोस्तों ने अलग अलग भेजे होंगे स्टिकर्स तो आपने देखे ही होंगे । लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की ये स्टीकर कहा से मिलेंगे और कैसे बनेंगे। तो दोस्तों हम आज आके लिए लेकर आये है फोटो से व्हाट्सप्प स्टीकर बनाने वाले ऐप्स की जानकारी तो अंत तक बने रहे और जाने व्हाट्सप्प से कैसे स्टीकर बना सकते है।

WhatsApp Sticker क्या है?

स्टीकर एक इमेज है जिसका कोई बैकग्राउंड नहीं होता है अर्थात किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को हटा दे एक स्टीकर बन जाता है। इस तरह से स्टीकर एक ग्रापिक आर्ट है जो किसी इमेज को मॉडिफीय करके बनाया जाता है।

WhatsApp में स्टीकर का उपयोग क्यों करते हैं?


हिंदी में एक कहावत है न इमेज स्पीक्स थाउजेंड वर्ड्स image speaks a thousand words. WhatsApp में किसी को स्टीकर भेजने का कारन यह होता है की कम से कम शब्दों में अपने इमोशन या बात दूसरे व्यक्ति तक पहुंचना जिससे हमारा काफी समय बचता है। जैसे की आप किसी से बात कर रहे और उसने कुछ ऐसा बात बोल दिया आप काफी खुश है या अच्छा लगा है तो आप Happy वाला स्टीकर भेजेंगे तो वो इंसान समझ जायेगा की आपको आप को बहुत अच्छा लगा है आप खुश है ।

स्वयं का custom WhatsApp Sticker कैसे बनाये?

अपने फोटो या किसी भी फोटो को को स्टीकर में बदल सकते हो। इसके लिए आप कोई भी फोटो एडिटिंग Apps से अपने फोटो को स्टीकर बना सकते हो जैसे Stickerly, Picsart , Snapssed , Autodesk हो गया और भी है। दोस्तों हम या फोटो से व्हाट्सएप स्टीकर बनाने वाले ऐप्स की लिस्ट दे रहे है जिनका उपयोग करके आप अपना स्टीकर बना सकते हो।

PicsArt

PicsArt एक विडिओ और फोटो एडिटिंग ऐप है जिसके द्वारा आप वत्स ऐप स्टीकर बना है । Pics Art में एडिटिंग करने के लिए आपको कई सारे फीचर्स और फिल्टर्स दिए गए है जिनका उपयोग करके आप अच्छी फोटो एडिटिंग कर सकते है। यह एप्लिकेशन आपको पेड और फ्री में मिलत है। पेड वर्जन में आपको फ्री वर्जन की तुलना में बहुत ज्यादा फीचर्स मिलते है इस यह एप्लिकेशन बहुत ही पॉप्लर है और आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते है।

Sticker.ly-Sticker Maker


whatsapp sticker बनाने वाले ऐप whatsapp sticker kaise bnaye के लिए Sticker.ly App सबसे बढ़िया Android Apps है इसकी google play स्टोर पर ranking भी बढ़िया है है अभी तक इसके कुल डाउनलोड इस app की मदद से आप अपनी फोटो से whatsapp sticker के बनाने के साथ साथ whatsapp के status के लिए video भी बना सकते है इसमें पहले से प्रे मेड बहुत सारे sticker pack भी आपको मिल जायंगे।

Sticker Maker App By Viko & Co.


Sticker Maker App By Viko & Co द्वारा डेवेलोप किया गया है। इसका GUIगई बहुत ही बढ़िया है जिससे use करना बहुत आसान है। इस app का use करके आप meme और फोटोज से stickers बना सकते है। आप इस app के द्वारा मिंटो में फोटो को किसी भी स्टीकर का design बना सकते हैं।

Wemoji-Whatsapp Sticker Maker


Wemoji-Whatsapp Sticker Maker यह आपके इमोशन को बढ़िया से पिक्चर का रूप दे सकते है। इस ऐप की खास बात ये है की इसको लोगो की भावनाओ और mood के अनुसार sticker को डिजाईन करने के लिए बनाया गया है । इसके फीचर्स आपके मूड को ध्यान में रखकर बनाये गये है। आप photo को किसी भी आकर में कट और पास्ट करके अपने पसंदीदा इमोजीस, शब्द और अन्य किसी भी फोटो को अपने स्टीकर में जोड़ सेक्टर हैं। इसमें आप font और उसके style को अपनी मर्जी से बना सकते है।

Sticker Maker App By Stickify


यदि आप proffesional और designer स्टीकर बनाना चाहते हैं तो stickify द्वारा निर्मित ये app आपके लिए बनी है। इसमें स्टीकर बनाने की कोई लिमिट नहीं है आप अनलिमिटेड स्टीकर बना सकते है । अपने स्टीकर को अनोखा और प्रोफेशनल बनाने के लिए आप अपने स्टिकर्स में बहुत सारे फीचर्स और मजेदार चीजों जैसे की चश्मा,दाढ़ी, टोपी, गुबारे, ठग स्टाइल और घटना के आधार पर दिए गए बहुत से ऑप्शन add कर सकते हैं। अपनी िमागिज़ेशन को उसे करे और नए नए स्टीकर बनाये।

Sticker Studio App


whatsapp sticker bnayeयह भी एक personal sticker बनाने वाली app है जो आपकी फोटो को किसी भी हिस्से में काटने और इसे स्टीकर का रूप दे सकते है । यह ऐप फ्री में केवल 30 sticker बनाने की अनुमति देता है । इस app में आप फ़िल्टर लगा सकते है उन पर कुछ लिख सकते हैं उसका साइज भी एडजस्ट कर सकते है और डिज़ाइन भी कर सकते है। इसमें भी आप अपनी फोटो के जितने हिस्से को स्टीकर बनाना चाहते हैं उसे select करके काट कर आकार दे सकते हैं और स्टीकर बना सकते हैं।

Personal Sticker For Whatsapp


photo se whatsapp sticker यदि आप whatsapp के लिए इंस्टेंट और premade स्टीकर चाहते है तो आपको इस ऐप का उपयोग करना चाहिए। अगर आप कुछ नए और अच्छे designer ऐप बनाना चाहते है तो उनके लिए यह app बहुत उपयोगी है। इस app में भी आप अपनी फोटो को स्टीकर का रूप दे सकते हैं। इस app में आपको पहले से ही uploaded stickers के पैक मिल जायेंगे जिन्हें आप download करके अपने whatsapp में add कर सकते है | अगर आप खुद के द्वारा किसी फोटो से कस्टम स्टीकर बनाना चाहते है तो बनाने है तो भी इस app के जरिये आप कस्टम स्टीकर बना सकते हैं।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *