Best Chrome Extensions ListBest Chrome Extensions List

Google Chrome में कई तरह के एक्सटेंशन आते है जिनको आप अपने क्रोम ब्राउज़र में ऐड कर सकते है गूगल क्रोम स्टोर और क्रोम एक्सटेंशन के बारे में कम ही लोग जानते हैं। दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बताएँगे कि यह क्रोम एक्सटेंशन क्या है और कैसे क्रोम पर इन्हें ऐड किया जाता है

Chrome Extensions Kya Hai

क्रोम एक्सटेंशन वेब तकनीकों (जैसे HTML, CSS और JavaScript) बनाया गया स्माल सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम हैं जो की क्रोम ब्राउज़र में ऐड करके उसके फंक्शन और फीचर को extened करता है बढ़ता है । उपयोगकर्ताओं को Chrome ब्राउज़िंग अनुभव को और बढ़िया और आसान बनाने के लिए किया जाता है ।

Chrome एक्सटेंशन के द्वारा आप अपनी वेबसाइट का ईमेल अकाउंट मैनेजमेंट, SEO, वेब डेवेलोप्मेन्ट, ईमेल इनबॉक्स को मैनेज, एडल्ट कंटेंट वेबसाइटों को फिल्टर करना, क्रोम एक्सटेंशन का उपयोग करके आप बहुत सारे वर्क आसानी से कर सकते है इस कारन से क्रोम एक्सटेंशन बहुत उपयोगी और पॉपुलर है ।

क्रोम एक्सटेंशन को कैसे इनस्टॉल करे | How to install chrome extension in hindi

क्रोम एक्सटेंशन को क्रोम ब्राउज़र में ऐड करना काफी आसान हैं इनको आप सिर्फ एक सिंगल क्लिक के द्वारा इनस्टॉल कर सकते है ज्यादातर क्रोम एक्सटेंशन Free होते हैं। आप कभी भी क्रोम के Settings में जा कर किसी भी एक्सटेंशन को Deactivate या Delete कर सकते हैं।

एक्सटेंशन लगाने के लिए सबसे पहले आप को गूगल स्टोर पर जाना होगा और Google Chrome स्टोर में सभी एक्सटेंशन की लिस्ट होती होती है जो गूगल क्रोम पर रजिस्टर है । गूगल क्रोम स्टोर खुलने पर आपके स्क्रीन पर बायीं तरफ लिखे Extension शब्द पर क्लिक करिये। Extension store ओपन होने पर आप बहुत सारे एक्सटेंशन देख सकते हैं और सर्च बॉक्स में जो एक्सटेंशन चाहिए उसे सर्च कर सकते हैं।

अपने पसंद का एक्सटेंशन मिलने पर Add बटन क्लिक करने से वह आपके Browser पर save हो जायेगा। सेव होने के बाद एक्सटेंशन का शॉर्टकट आपके ब्राउज़र के Address Bar के बाएं तरफ एक छोटे से icon के रूप में दिखाई देने लगेगा। जब भी आप कोई वेबसाइट ओपन करते है तो आपको किसी एक्सटेंशन की जरूरत पड़े, आप बस उसके आइकॉन पर क्लिक करें वो Active हो जायेगा।

Best Productivity Chrome Extension In Hindi –

1. Whatfont Chrome Extension

दोस्तों अगर आप वेब डेवलपर या वेब डिज़ाइनर है तो आपको अपने वेब डेवेलोप वर्क में अलग अलग तरह के फॉण्ट का उपयोग करना पड़ता है। अगर आप किसी वेबसाइट का ऑनलाइन फॉण्ट को देखकर जानना चाहते हैं कि वह कौन सा font है ? तो इस chrome extension पर क्लिक करके उस वेबपेज के शब्दों पर cursor ले जाइये। Font का नाम, साइज़, टाइप आदि सभी जानकारी आपको पता चल जाएगी। इस एक्सटेंशन से आप आसानी से किसी भी फॉण्ट का नाम पता कर सकते है ।

2. ColorZilla Chrome Extension

ColorZilla Chrome Extension की मदद से आप को किसी वेबसाइट में उपयोग में आये colorकी पूरी जानकारी मिल जायेगी । यह Chrome Extension आपको किसी भी color का html code पता करने में मदद करता है। अगर आपको web development या coding करते है तो आपको पता होगा जानते होंगे की हर color का एक html code होता है।

जैसे कि Black Color को हम #000000 और Gray Color को #808080 से दर्शाते हैं। अगर आपको किसी साइट का कलर पसन्द आ जाता है और आप वैसा ही Color अपनी साइट पर उपयोग करना चाहते है तो आप इस Extension की मदद से उस color का html code पता कर सकते है और अपनी वेबसाइट के कलर भी बदल सकते है।

ColorZilla Extension bloggers के अलावा web developers और graphic designers के लिए बहुत उपयोगी है। इसके साथ आपको एक Advanced Color Picker और Gradient Generator फीचर मिलता है.

ColorZilla एक पूरी तरह से फ्री Google Chrome Extension है।

2. Grammerly Chrome Extension

यह chrome extension एक्टिवेट होने के बाद जब भी आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई कंटेंट इंग्लिश में लिखेंगे या कमेंट आदि कुछ भी लिखेंगे तो Grammarly आपके spelling और grammar की गलतियों को चेक करके ठीक कर देगा। साथ ही यह आपको सलाह भी देता है कि किस वाक्य में कौन सा शब्द ज्यादा उचित होगा।

3. Adblock Plus

अगर आप ऑनलाइन सर्फिंग करते और कई सारी वेबसाइट ब्लॉग को एक के बाद एक देखते है और वेबसाइट ओपन होने पर तरह तरह के ढेर सारे ads आते है और आप इसको रोकना चाहते है तो यह एक्सटेंशन आपके लिए ही है । इसकी सहायता से आप Facebook, YouTube जैसी वेबसाइट पर भी दिखने वाले ads को ब्लॉक कर सकते है और ये दोबारा नहीं दिखेंगे । इन ads के ना खुलने की वजह से वेब साइट को जल्दी load होगी । इस से आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस बढ़ती है और आप नेट और क्लीन वेबसाइट मिलती है।

4. Awesome ChatGPT Screenshot & Screen Recorder

इस क्रोम एक्सटेंशन को एक्टिवेट करने के बाद आप Screen shot लेने की सुविधा प्रदान करता है इससे आप वेबपेज के किसी भी हिस्से या full screen का स्क्रीन शॉट या सिलेक्टेड स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं । इस क्रोम एक्सटेंशन के 30 लाख से भी ज्यादा लोग इस एक्सटेंशन का उपयोग करते है । चाहे तो उस फोटो पर कुछ लिख सकते हैं, फालतू सूचनाओं को (blur) धुंधला कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर share भी कर सकते हैं।

5. Dark Reader Chrome Extension

आप इस Chrome extention को install करके एक्टिवेट करते हैं तो आप किसी भी वेबसाइट को Night Mode/Dark theme में बदल सकते हैं । इससे आप brightness, contrast, sepia filter, dark mode, font settings और ignore-list को अपने हिसाब से customise कर सकते हैं ।
जैसा की आप जानते है कि Dark theme आपकी आंखों के लिए अच्छा होता है और यह blue light filtering में सहायक होता है । Dark theme देखने में अच्छा होता है बल्कि आपकी आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है ।

6. Avatar Maker Chrome Extension

आज के समय में इंटरनेट पर image से ज्यादा avatars का उपयोग होने लगा है । ऐसे में आप भी अपने social media profiles, Gmail इत्यादि के लिए इस Chrome extension की मदद से Avatar बना सकते हैं । इसकी मदद से Anime Avatar बनाना आसान भी है और मुफ्त भी । जैसा की स्क्रीनशॉट में दर्शाया गया है वैसा Avatar बना सकते हैं ।

Avatar maker एक एडवांस और फीचर रिच क्रोम एक्सटेंशन है । अगर आप इंटरनेट पर मौजूद अन्य Avatar maker को देखें तो उनमें बढ़िया customisation option नहीं है और न ही अच्छे templates । परंतु यह extension आपको सारी customisations एक साथ एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है ।

7. Hover Zoom+ Chrome Extension

कई वेबसाइट ऐसी होती है जिनके फॉण्ट छोटे होते है या आप सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट जैसे Tumblr, Pinterest या अन्य वेबसाइट पर सर्फिंग करते समय आपने देखा होगा कि कई फ़ोटोज़ छोटे या Thumbnail साइज़ में होती हैं। जिन्हें देखने के लिए अलग window में खोल कर देखना पड़ता है। इस एक्सटेंशन को activate करने के बाद जिस भी image पर पर माउस ले जायेंगे, वह आपको enlarge होकर अपने फुल साइज़ में दिखेगा।

8. UV Weather Chrome Extension


दोस्तों अगर आप अपने शहर का मौसम का हाल जानना चाहते हो तो बहुत ही आसान है । बस आपको UV Weather एक्सटेंशन इनस्टॉल करन पड़ेगा और इसमें में अपना पिनकोड डालिए, निकटतम weather station सेलेक्ट करिए । यह आपको स्क्रीन के कोने में realtime weather लोकल टेम्प्रेचर बताता रहेगा। इसके आइकॉन पर क्लिक करने से आप Daily and hourly forecasts आदि details भी देख सकते हैं।

9. Video Downloader Professional Chrome Extension

किसी भी वेबसाईट के विडिओ डाउनलोड करने के लिए Video Downloader Professional chrome extension काम आता है। यह एक बहुत ही पॉपुलर क्रोम एक्सटेंशन है इस्सके 40 लाख से ज्यादा यूजर इसका उपयोग कर रहे है है । बस एक बटन पर क्लिक करके आप वह video download कर सकते हैं। यह क्रोम एक्सटेंशन YouTube को छोड़ कर सारे वीडियो डाउनलोड सिंगल क्लिक में डाउनलोड कर लेता है ।

10. IRCTC Tatkal Autofill

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हमारा अचानक कही जाने का प्लान बन जाता है और हम रेलवे की स्लीपर टिकट Confirm नहीं मिलती तब हमारे पास एक ही option दिखाई देता है की Tatkal Ticket निकाली जाये। तत्काल टिकट मिलना भी बहुत मुश्किल होता है क्योकि तत्काल की सीट सिर्फ 100-150 होती और तत्काल टिकट चाहने वाले वाले हज़ारो। इसलिए सबको तत्काल टिकट नहीं मिल पाती। बहुत बार होता की जब तक हम Detail भरते है तब तक सारी टिकट बुक हो जाती।

इसलिए यह Chrome Extension आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा क्योकि की यह आपकी टिकट चंद सेकड़ो में बुक कर देगा बस आपको सिर्फ payment करनी होगी बाकि का काम यह एक्सटेंशन करेगा।

इस एक्सटेंशन को आप इनस्टॉल करके बुकमार्क बार पर बटन लगाकर Autofill Reservation फॉर्म भरकर IRCTC तत्काल टिकट बहुत तेजी से बुक कर सकते हैं।

11. Hola VPN Chrome Extension

HolaVPN एक बहुत ही पॉपुलर Free VPN Proxy service है जिसकी मदद से आप Blocked वेबसाइट को भी ओपन कर सकते है जोकि आपके कॉलेज, ऑफिस के सर्वर या आपके देश में Blocked हो आदि।

दोस्तों आशा करता हूँ की ये सभी क्रोम एक्सटेंशन आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ने में काम में आएंगे और इन क्रोम एक्सटेंशन की लिस्ट को आप पसंद करेंगे और आज ही अपने क्रोम ब्राउज़र में इनस्टॉल करके इनका उपयोग करे और अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाये । इस पोस्ट को अपने मित्र, को व्हाट्सप्प शेयर जरूर करें ज्ञान को शेयर करना ही ज्ञान को बढ़ाना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *