आज की नयी नयी टेक्नोलॉजी और नए नए एंड्राइड ऐप ने हमारी लाइफ को बहुत ही आसान बना दिया है। आज हम इंटरनेट के द्वारा कुछ भी सिंगल क्लिक में पता कर सकते है। आप चलती ट्रेन की लाइव लोकेशन का भी पता लगा सकते है: ट्रेन कहां तक पहुंची है। अभी ट्रैन किस स्टेशन पर है ? ट्रैन के आनेवाले रुट में कौन कौन से स्टेशन पड़ेंगे ? ट्रैन को आने में कितना समय लगेगा ? ट्रैन किस प्लेटफार्म में आएगी ? Train Live Location जैसे सवालो का हल आज इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ की ट्रेन का लोकेशन कैसे पता करें तो दोस्तों आखिर तक इस आर्टिकल में बने रहे ।

इंटरनेट पर बहुत से ऐसी एप्लीकेशन और वेबसाइट है जिनके द्वारा आप किसी भी Train की Live Location पता कर सकते है कि ट्रेन कहां पहुंची है और किस स्टेशन पर है और कबतक आएगी। ट्रैन लेट है या समय पर आएगी है। हमने इनमे जो सबसे अच्छी एक्यूरेट और बेस्ट वेबसाइट और ऐप है उन्ही के इस्तेमाल से आपको ट्रेन का लाइव लोकेशन देखना सिखाएंगे। क्योंकि ये वेबसाइट जीपीएस प्रणाली पर काम करती है और यह बिल्कुल सही सही ट्रेन का लोकेशन दिखाती है।

Train की Live Location कैसे पता करे

किसी भी ट्रेन का लोकेशन पता करने के लिए उस ट्रेन का नंबर पता होना चाहिए है। यदि आपने रिजर्वेशन करवा रखा है तो आपके पास जो टिकट है उस पर आपकी ट्रैन का नाम और नंबर दोनों लिखा होता है। आपके e-टिकट भी है तो उसमे भी ट्रेन नंबर दिया रहता है।

अगर आप किसी मेहमान या अपने किसी रिलेटिव के लिए रेल की लोकेशन का पता करना चाह रहे है तो आप गूगल पर ट्रेन का नाम लिखकर ट्रेन नंबर पता कर सकते है। तो चलिए अब जान लेते है ट्रेन नंबर से ट्रेन का लाइव लोकेशन कैसे देखते है।

Where Is my train App या Website से Train की Live Location पता करे

Where Is my train ऐप का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से फ्री में Where Is my train App को डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा

Step 1 – Where Is my train App को डाउनलोड करके Open करे

Step 2 – सबसे पहले Choose your language आएगा आप सुविधानुसार भाषा को चुने और Submit पर क्लिक करे

Step 3 – Form Station में ट्रेन का स्टार्टिंग स्टेशन नाम भरे

Step 4 – To Station में उस स्टेशन का नाम भरे जहा ट्रेन जायेगी।

Step 5 – Find Trains बटन पर क्लिक करे

Rail की Live location और आने वाले स्टेशन के संपूर्ण जानकारी जैसे ट्रेन अभी कहा है कितनी देर रुकेगी और कितना टाइम लगेगा उसको आने में आदि की जानकारी देगी। इस ऐप के द्वारा आप PNR और ट्रेन में सीट avaibility की जानकारी भी देख सकते है भी चेक कर सकते है।

Railyatri App या Website से Train की Live Location पता करे

Railyayri ऐप का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको रेलयात्री ऐप को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा। रेलयात्री ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में App को डाउनलोड कर सकते है, या फिर आप ब्राउज़र में RailYatri.in वेबसाइट पर जाकर भी आप इसका उपयोग कर सकते है।

Step1 – सबसे पहले ब्राउजर में railyatri.in वेबसाइट को ओपन करे।


Step 2 – अब पेज स्क्रॉल करे और train status ऑप्शन पर क्लिक करे।


Step 3 – अब आप Train Name/Number के जगह ट्रेन का नाम या नंबर भरे।


Step 4 – फिर From City/ Station के जगह ट्रेन का स्टार्टिंग स्टेशन नाम भरे


Step 5 – इसके बाद To City/ Station के जगह उस स्टेशन का नाम भरे जहा तक ट्रेन जायेगी।


Step 6 – उसके बाद नीचे search पर क्लिक करे।

फिर यह ऐप आपको ट्रेन की Live location और आने वाले स्टेशन के संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा।

ixigo App से Rail का Live Status पता करे


Rail का live location पता करने के लिए ixigo बहुत ही अच्छा ऐप हैं। इसके सहायता से आप ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते है। इस ऐप का use करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा और अपने मोबाइल में इसे इनस्टॉल करना होगा।

Step 1 – ixigo App को डाउनलोड करके ओपन करे।

Step 2 – आप सुविधानुसार भाषा को चुने और CONTINUE पर क्लिक करे।

Step 3 – उसके बाद आप मोबाइल नंबर, Google अकाउंट या Facebook अकाउंट से भी लॉगिन करे।

Step 4 – लॉगिन हो जाने के बाद होम पेज पर Running status ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 5- अब आप from के जगह ट्रेन का स्टार्टिंग स्टेशन लिखे।

Step 5- फिर To के जगह स्टेशन नाम भरे जहा तक आप जाने वाले है।

Step 6- उसके बाद Train Number डालकर proceed पर क्लिक करे।

फिर यह ऐप आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन बता देगी।

दोस्तों आशा करता हूँ ट्रेन का लोकेशन कैसे पता करे इसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी हो गई होगी। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया होतो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।

By hindituts

नमस्कार, मैं हर्षवर्धन सिंह hindituts.com का Technical Author & Founder हूँ। मैं कंप्यूटर, मोबाइल, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में रूचि रखता हूँ साथ ही इससे सम्बंधित जो भी जानकारियां मेरे पास है वो मैं इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में आप सभी तक पहुँचा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग से मेरा ब्लॉग दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके अलावा आप सभी से निवेदन है की आगे भी आपलोग इसी तरह सहयोग बनाये रखें । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *